न्यूज़ पोर्टल(News Portal) कैसे बनाएं: आज का दौर एक स्वतंत्र पत्रकारिता (Independent Journalism) का दौर चल रहा है जिसमें अभिव्यक्ति की आज़ादी (Right to speak) जो हमारा संवैधानिक अधिकार (Constitutional Right) है, वह हमें एक पत्रकार(Journalist) के रूप में कार्य करने की सुरक्षा देता है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि (News Portal) न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाएं?
इसलिए डिजिटल मीडिया (Digital Media) के दौर में अगर आप एक न्यूज़ पोर्टल (News Portal) की शुरूआत करना चाहते हैं तो हम आपको क्रमशः बताएंगे और समझाएंगे कि –
- न्यूज़ पोर्टल होता क्या है?
- न्यूज़ पोर्टल को कैसे बनाएं?
- न्यूज़ पोर्टल कहाँ बनाएं ?
- न्यूज़ पोर्टल को बनाने का तरीका क्या है?
- एक न्यूज़ पोर्टल से कैसे आप पत्रकार (Journalist) बन सकते हैं ?
आपके मन की सारी शंकाओं का समाधान होगा। बस बने रहिए लगातार हमारे इंडियन मीडिया के 7k नेटवर्क की वेबसाइट (Website) पर।
न्यूज़ पोर्टल क्या होता है?
डिजिटल मीडिया के दौर में न्यूज़ पोर्टल हर पत्रकार की आज सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। आज आम जनमानस, खबरों को अखबारों में पढ़ने की जगह अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) या कंप्यूटर (Computer) या फिर लैपटॉप (Laptop) में, अपने काम के बीच मे रेस्ट लेते वक्त पढ़ना पसन्द कर रहे हैं।
“तेजी से भाग रही इस दुनिया में, आराम से चाय पीते हुए अखबार की खबरों को पढ़ने की फुर्सत किसी के भी पास नहीं है।”
इसलिए इन सभी जरूरतों को पूरा कर हमें ताजा खबरों से रूबरू करने का काम डिजिटल मीडिया का न्यूज़ पोर्टल करता है, जिसमे हमें हर उस ख़बर की जानकारी तुरन्त मिल जाती है जिसको अखबार में पढ़ने के लिए अगली सुबह का इंतजार करना पड़ता है।
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाएं?
अपना खुद का न्यूज़ पोर्टल बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक स्मार्टफोन (Smartphone) या कंप्यूटर अपने पास रखना होगा जिसमें न्यूज़ पोर्टल बनाने की शुरुआत करनी होगी। अपने न्यूज़ पोर्टल के लिए एक बढ़िया सा नाम आपको पहले से ही तय करना पड़ेगा जिस नाम पर आपके न्यूज़ कम्पनी का नाम तय होगा।
न्यूज़ पोर्टल बनाने का तरीका
आप यदि प्रोफेशनली (professionally) एक न्यूज़ पोर्टल को चलाना चाहते है तो अपने न्यूज़ पोर्टल का नाम तय करने के बाद आपको डोमेन नेम खरीदना होगा।
डोमेन नेम
डोमेन नेम पैसे से खरीद जाता है जो आपके न्यूज़ पोर्टल को सर्च इंजन (Search Engine) में रैंक करवाने के लिए मदद करता है।
डोमेन नेम को आप 400 से 1000 रुपये की लागत लगाकर खरीद सकते हैं जिसको हर वर्ष उतनी ही फीस के साथ रिन्युअल करवाना पड़ता है।
ब्लॉगर (Blogger) की अपेक्षा वर्डप्रेस (WordPress) पर काम करना बेहतर है?
ब्लॉगर पर न्यूज़ पोर्टल
न्यूज पोर्टल बनाने के लिए मोस्ट पॉपुलर कम्पनियों में से ब्लॉगर और वर्डप्रेस का नाम आता है।
अब इसके बाद आप चाहें तो ब्लॉगर पर अपना न्यूज़ पोर्टल बना लें या वर्डप्रेस पर, इसका चुनाव आपको ही करना है।
ब्लॉगर पर काम करने के फायदे
- ब्लॉगर पर काम करने से आपका बाकी खर्च बच जाता है।
- आप सिर्फ एक हजार मे न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हैं।
- यहां पर आपको फ्री में होस्टिंग मिलती है।
परन्तु ब्लॉगर में फ्री की वजह से कुछ लिमिटेशन भी होती है जिससे आपके न्यूज़ पोर्टल को डेवलप होने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्डप्रेस पर काम
अगर आप प्रोफेशनली तरीके से अपने न्यूज़ पोर्टल को चलाना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यही रहेगा कि आप एक अच्छी होस्टिंग खरीद लें और फिर वर्डप्रेस पर न्यूज़ पोर्टल बनाए। वर्डप्रेस में होस्टिंग की लागत 1500 से 3 हजार प्रति वर्ष तक होती है। इसे भी एक साल पूरा होने से एक या दो दिन पहले रिन्यूअल कराना होता है। जिसके लिए आपको रिन्यूअल चार्ज देना होगा।
वर्डप्रेस पर न्यूज़ पोर्टल बनाने के फायदे
वर्डप्रेस में न्यूज़ पोर्टल बनाने के फायदे यह है कि यहां कई SEO (सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन) के प्लगइन्स उपलब्ध हैं। जिसकी मदद से हम बहुत जल्द न्यूज़ अपने न्यूज़ पोर्टल को रैंक करा सकते हैं। जो ब्लॉगर में संभव नहीं है।
एक न्यूज़ पोर्टल से पत्रकार (Journalist) बनना
अगर आपके पास एक न्यूज़ पोर्टल है तो इसका मतलब यह है कि आपके पास अपनी अभियक्ति को बेबाकी से रखने के लिए एक मंच है, जो स्वतः ही आपको एक पत्रकार कहलाने का दर्जा प्रदान करती है बशर्ते एक पत्रकार कहलाने की जो मानक योग्यताएं है वह आपके पास होनी चाहिए।
Also: RNI Registration for Online News Portal in 2022
पत्रकार कहलाने की योग्यताएं
पत्रकारिता एक जिम्मेदारी का काम है जिसके लिए आधिकारिक रुप से आपके पास “मास एंड कम्युनिकेशन” की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए परन्तु यदि आप एक न्यूज़ पोर्टल के साथ पत्रकारिता करना चाह रहे है तो न्यूनतम योग्यता इतनी तो होनी ही चाहिए कि आपको जिम्मेदारी से खबर को लिखना व प्रकाशित करना आना चाहिए।
Read Full Details: Best News Portal Development Company in India
एक न्यूज़ पोर्टल को उचाईयों तक ले जाने के लिए आपको सिर्फ न्यूज़ पोर्टल ही नहीं सही ट्रेनिंग और सपोर्ट की भी जरूरत पड़ेगी। 7k नेटवर्क आपको उचित दाम में बेहतरीन पोर्टल और साल भर के सपोर्ट के साथ मुफ्त ट्रेनिंग की सुविधा भी देता है। हम न केवल आपको न्यूज़ पोर्टल ऑपरेट करना सिखाएंगे बल्कि उसका SEO , कैसे ट्रैफिक लेकर आना है इत्यादि जरूरी जानकारी भी देंगे। आप मुझे +91 82879 35889 पर कॉल या व्हाट्स ऐप करें और अपने लिए एक न्यूज़ पोर्टल आज ही बनवाएं। ध्यान रहे की पत्रकार बनने के लिए प्लेटफार्म यानि न्यूज़ पोर्टल का होना बेहद जरूरी है।