न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी का क्या रोल है? आपके न्यूज़ पोर्टल में कंटेंट को ऑर्गनाइज़ करने के लिए कैटेगरी का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि न्यूज़ पोर्टल में कंटेंट विभिन्न प्रकार का होता है। ऐसे में अगर हर विषय की अलग कैटेगरी होगी तो आपके न्यूज़ पोर्टल के नेविगेशन सिस्टम और न्यूज़ पोर्टल के विजिटर्स के लिए कंटेंट को ढूंढ़ना आसान होगा। आप चाहें तो हर कैटेगरी के लिए सब – कैटेगरी भी बना सकते हैं। ये ना केवल कंटेंट ऑर्गनाइज़ करने में मदद करती है बल्कि आपके पोर्टल के कंटेंट को अलग अलग जगह पर डिस्प्ले करने में भी मदद करती है।
कैटेगरी क्या होती है? न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी का क्या रोल है?
कैटेगरी एक तरह से लेबल या विषय होता है जिसपर हम कंटेंट लिखते हैं जैसे कि राजनीती , खेल , बॉलीवुड इत्यादि।
न्यूज़ पोर्टल में कैटोगरी का महत्व:
- न्यूज़ पोर्टल के विजिटर्स को मेनू में किसी विषय के कंटेंट खोजने के लिए
- किसी भी विशेष पेज पर किसी एक कैटेगरी का कंटेंट दिखाने के लिए
- साइडबार में किसी विषय का कंटेंट दिखाने के लिए
न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी कैसे जोड़ें?
न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने न्यूज़ पोर्टल के डैशबोर्ड में जाएं।
अब बाईं और साइडबार में मौजूद पोस्ट पर क्लिक करें।
अब आपको कुछ इस तरह स्क्रीन दिखाई देगी।
अब जो भी कैटेगरी आप बनाना चाहें उसका नाम और डिस्क्रिप्शन लिखें।
अब सेव कैटेगरी पर क्लिक करें।
डिफ़ॉल्ट कैटेगरी क्या होती है
बता दें कि वर्डप्रेस में एक डिफ़ॉल्ट कैटेगरी होती है। आप चाहें तो इसका नाम बदल सकते हैं। डिफ़ॉल्ट कैटेगरी वो होती है जिसमें आपके सभी पोस्ट बाय डिफ़ॉल्ट सेव होते हैं। आप चाहें तो खुद भी किसी कैटेगरी को डिफ़ॉल्ट सेट कर सकते हैं।
डिफ़ॉल्ट कैटेगरी सेट करने के स्टेप्स:
न्यूज़ पोर्टल के डैशबोर्ड में सेटिंग पर क्लिक करें।
अब राइटिंग पर क्लिक करें।
अब आपको स्क्रीन पर डिफ़ॉल्ट पोस्ट कैटेगरी का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको एक कैटेगरी चुननी होगी जिसे आप अपने न्यूज़ पोर्टल के लिए डिफ़ॉल्ट चुनना चाहते हैं।
अब सेव चेंजेस पर क्लिक करें।
पैरेंट कैटेगरी क्या होती है?
किसी कैटेगरी को हम पैरेंट कैटेगरी तब कहेंगे जब हमने उसकी कोई सब कैटेगरी बना रखी होगी। अगर किसी कैटेगरी का कोई सब कैटेगरी मौजूद होता है तभी उसे पैरेंट का नाम दिया जाता है। ये तब इस्तेमाल होती है जब हमें किसी विषय को अलग अलग विभाजित करके उसपर कंटेंट लिखना होता है। न्यूज़ पोर्टल के मामले में अगर उदाहरण लें तो राज्य सबसे सटीक बैठता है। क्योंकि हर राज्य के बहुत से जिलें होते हैं जिनपर पत्रकार खबरें लिखते हैं। तो वे जिलेवार अपने न्यूज़ पोर्टल के कंटेंट को कैटेगोराइज्ड कर सकते हैं। ताकि न्यूज़ पोर्टल के विजिटर्स को उसके विषय का कंटेंट आसानी से मिल सके।
पैरेंट कैटेगरी कैसे चुनें:
उस पोस्ट के एडिट सेक्शन में जाएं जिसके लिए आप कोई पैरेंट कैटेगरी बनाना चाहते हैं।
अब साइडबार में मौजूद कैटेगरी पर क्लिक करें अब ऐड नई कैटेगरी पर क्लिक करें।
अब कैटेगरी का कोई नाम दें और उसके नीचे मौजूद ऑप्शन को बाय डिफ़ॉल्ट पैरेंट पर ही रहने दें और Ad New Category पर क्लिक कर दें।
सब-कैटेगरी कैसे क्रिएट करें?
सबसे पहले डैशबोर्ड के साइडबार में मौजूद पोस्ट पर क्लिक करें।
अब कैटेगरी पर क्लिक करें।
अब उस कैटेगरी के एडिट सेक्शन में जाएं जिसके लिए आप पैरेंट कैटेगरी क्रिएट करना चाहते हैं।
यहां पर आपको एक पैरेंट कैटेगोरी का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको मौजूदा कैटेगरी के लिए एक पैरेंट कैटेगरी चुननी है जिसके लिए आपको मौजूदा कैटेगरी के विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। आपको इन्हीं में से एक कैटेगरी को चुनना होगा।
अब अपडेट कैटेगरी पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपकी एक सब कैटेगरी क्रिएट हो जाएगी।
SEO की नजर से कैटेगरी का क्या महत्व है?
जब आप न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी का इस्तेमाल करते हैं तो उसका URL कुछ इस तरह से दिखाई देता है:
इस URL के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि ये क्या दर्शा रहा है। ये आपके पोस्ट या पेज का मतलब सर्च इंजन को समझाता है। इसकी मदद से आप अपने कीवर्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो गूगल रैंकिंग में आपकी बहुत मदद करता है। आप चाहें तो इसे कभी भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको डैशबोर्ड के साइडबार में मौजूद सेटिंग में जाना होगा जिसके बाद आपको पर्मालिंक पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको कैटेगरी बेस का विकल्प दिखाई देगा जहाँ आपको वो कीवर्ड डालना होगा जिसे आप प्रीफिक्स के रूप में हर URL में दिखाना चाहते हैं। अब बस सेव चेंजेज पर क्लिक करें।
आपको बता दें कि प्रीफिक्स आपकी SEO में कोई मदद नहीं करता है। ये मात्र नेविगेशन को आसान बनाता है।
Read Also: न्यूज़ पोर्टल में फीचर इमेज कैसे लगाएं?
साइडबार में कैटेगरी कैसे दिखाएं?
सबसे पहले आपको न्यूज़ पोर्टल के डैशबोर्ड में अपीयरन्स पर जाकर विजेट्स पर क्लिक करना होगा।
अब आपको "+" का विकल्प दिखाई देगा। प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके "कैटेगरी" सर्च करें और कैटेगरी लिस्ट आइकॉन को ड्रैग करके साइड बार के नीचे छोड़ दें।
अब अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद आप न्यूज़ पोर्टल के उस पेज पर विजिट करके आपके द्वारा किये गए बदलाव को देख सकते हैं। बता दें कि आप चाहें को कैटेगरी को ड्राप डाउन मेनू या एक हायरार्की के रूप में दिखा सकते हैं। ये पूर्ण रूप से आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि न्यूज़ पोर्टल में कैटेगरी का क्या रोल है? न्यूज़ पोर्टल से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ब्लॉग सेक्शन देख सकते हैं। और अगर आपके पास अभी तक न्यूज़ पोर्टल नहीं है तो 7k Network से आप News Portal development की सर्विस ले सकते हैं।