News Portal के लिए लोकल विज्ञापन कहाँ से प्राप्त करें? इस सवाल का जवाब जानेंगे हम अपने इस ब्लॉग में इसलिए अंत तक पढ़िए। सबसे मुख्य बात है कि एक News Portal के माध्यम से आप अपने आप को एक नए रोज़गार की तरफ अग्रसित कर सकतें है। न्यूज पोर्टल का संचालन करना पत्रकारिता(Journalism) के पेशे से सम्बंध रखता है।
चूंकि अगर आप पत्रकारिता में अपना नाम कमा लिए परन्तु News Portal आपका मोनेटाइजेशन(Monetization) में दिक्कत कर रहा है अथवा न्यूज पोर्टल मोनेटाइजेशन(News Portal Monetization) की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है तो आपको चिंतित होने की जरा भी आवश्यकता नहीं है।
- एक पत्रकार का नाम जुड़ना स्वयं मे एक बड़ी शख्सियत के रूप में आपको परिभाषित करता है।
- आप अपने आय के लिए लोकल स्तर पर ही ढेर सारे विज्ञापन प्राप्त कर सकते हैं।
- वह विज्ञापन 1000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकते हैं।
- उन विज्ञापनों को प्राप्त करने के लिए आपको अपने न्यूज़ पोर्टल में मोनेटाइजेशन की जरूरत नहीं है।
- एक सामान्य से पोस्टर डिजानर की मदद से आप उसके बनाए विज्ञापनों को अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित कर सकते हैं।
- वह लोकल विज्ञापन(Local Ads) आपके लिए अच्छी खासी सोर्स ऑफ इनकम(News Portal Earning) जनरेट कर सकते हैं।
इस लेख में आगे हम बात करने वाले हैं कि यह विज्ञापन असल मे प्राप्त कैसे होगा। कहाँ से होगा।आइए जानते हैं, बस अंत तक इस लेख में बने रहिए।
पंचायत कार्यालय
आप अपने आस पास के लोकल पंचायत स्तर पर शासकीय आने वाली योजनाओं का प्रकाशन अपने News Portal पर कर सकते है। शासकीय कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर अपना वजूद बता सकते हैं। प्रकाशन के काम को करने के बाद आप उस पंचायत कार्यालय में मौजूद सचिव एवं जनप्रतिनिधियों से जाकर विज्ञापन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापन प्राप्त करने की यह एक चलन में आने वाली प्रक्रिया है।
नगरीय निकाय कार्यालय
अपने क्षेत्र के नजदीकी नगरीय निकाय कार्यालयो में भी नगरीय निकाय सम्बंधित समस्त योजनाओं का प्रकाशन एवं कार्यक्रमो के आयोजन का प्रकाशन आप कर सकते हैं। आप प्रकाशन करने के उपरांत नगरीय निकाय कार्यालयो में मौजूद जनप्रतिनिधियों से विज्ञापन आसानी से प्राप्त करने के हकदार रहेंगे।
पुलिस चौकी/थाना
आप अपने लोकल स्तर पर मौजूद पुलिस चौकी अथवा पुलिस थाना में होने वाली कार्यवाहियों का प्रकाशन लगातार करते रहने से और अपनी लगातार सक्रियता दर्शाए रहने से पुलिस थाना से भी विज्ञापन प्राप्त कर सकते हैं।
अक्सर लोग थाने में जाने से घबराते है परन्तु यदि आप नियमो का अनुसरण करेंगे तो यह जान पाएंगे कि एक पत्रकार को हर शासकीय कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने का और जानकारी के प्रकाशन का अधिकार है। बस अपने पत्रकारिता धर्म का अनुसरण करते हुए आगे बढ़े।
शैक्षणिक संस्थानों से
- शैक्षणिक संस्थाने जैसे स्कूल, इंस्टिट्यूट, कोचिंग सेंटर और कॉलेज, आपके विज्ञापन पाने के लिए सबसे बड़ा स्त्रोत है।
- असल मे होता कुछ यूँ है कि अपने संस्थानों में एडमिशन के लिए संचालको को प्रचार प्रसार की भरपूर आवश्यकता होती है।
- प्रचार प्रसार के लिए एक पत्रकार की भरपूर आवश्यकता होती है। क्योंकि पत्रकार ही खबरें प्रकाशित करता है और जन जन तक पहुँचाता है।
प्रतिष्ठानों से
आपके लोकल क्षेत्र के प्रतिष्ठान जिन्हें ग्राहकों की आवश्यकता है वह आपके लिए विज्ञापन का प्रमुख स्रोत है। कपड़े की दुकान हो या हलवाई की दुकान, सभी प्रतिष्ठानों को अपने प्रचार प्रसार की जरूरत होती है जिसके लिए वह पत्रकारों को अच्छी खासी कीमतों के विज्ञापन देते रहते हैं। इसलिए लोकल स्तर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान पत्रकारों के लिए विज्ञापन का एक बहुत बड़ा स्रोत है।
ठेकेदारों से
क्षेत्रीय स्तर के ठेकेदार जो रेत गिट्टी में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे कर के निर्माण कार्यो से अपने पैसे की बचत करते हैं। उनके गुणवत्ताविहीन कार्यों को पर्दे के पीछे ही रखा जाए या प्रकाशन के कारण हुए किसी विवाद के कारण उनके लगाए हुए बिल न अटक जाए, इसलिए उन्हें पत्रकारों को मैनेज करना जरूरी होता है और उन्हें अपने कंस्ट्रक्शन कम्पनी का विज्ञापन मोटी कीमतों में अदा करने की मजबूरी बन जाती है।
नोट:- ठेकेदारों के संदर्भ में कही गयी उपरोक्त बात लेखक के निजी विचार व जनचर्चाओ की भाषा है। 7k नेटवर्क किसी भी भ्रष्टाचार को समर्थन कर के आय कमाने की सलाह नहीं देता है।
इंडस्ट्रियल कम्पनियों से
अगर आपके लोकल स्तर पर किसी भी उत्पादन की इंडस्ट्री है तो उसके अधिकारी भी आपको मन मुताबिक विज्ञापन प्रदान करेंगे। उन्हें भी अपने गुणवत्ता की बदनामी होने का भय रहता है। उन्हें भी बिजली, पानी और अधिग्रहण के नियमों की वजह से अपने उत्पादन में बाधा उत्पन्न होने का भय है। पत्रकार अच्छे अच्छे भ्रस्टाचार करने वालो के लिए भय का विषय है।
नोट:- 7k Network पत्रकारों को किसी भी भ्रष्टाचार को समर्थन करने की सलाह नहीं देता है।
नेताओं से
नेताओ और पत्रकारों की जोड़ी एक दूसरे के कार्य की पूरक होती है। नेता खबरें प्रदान करते है और पत्रकार उन्हें ख्याति प्रदान करते हैं। पत्रकार क्षेत्रीय स्तर पर नेताओ से उनके कद के विस्तार के लिए किए गए हर प्रकाशन के लिए मनचाहा विज्ञापन प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आपका विज्ञापन प्राप्त करना और जनप्रतिनिधियो का विज्ञापन देना एक व्यवहारिक प्रक्रिया है जो आपके पत्रकारिता में कद को देखकर तय होता है। अतः आप पूरी तैयारी के साथ पत्रकारिता के इस इस क्षेत्र में खुद को आगे करें। पूरी लगन से अपनी एक पहचान बनाए। लोग स्वयं आपसे सम्पर्क कर के आपको विज्ञापन प्रदान करेंगे। और अगर आपको अपने न्यूज़ पोर्टल के विज्ञापन के लिए ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सर्विस(News Portal Graphics Designing) चाहिए तो 7k Network की सहायता ले सकते हैं।