क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

[ez-toc]

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है? ये सवाल आपको अक्सर परेशान करता होगा। चलिए जानते हैं इसका जवाब इस ब्लॉग में। प्रेस कार्ड(Press Card) न्यूज एजेंसी(News Agency) द्वारा अपने पत्रकारों(Journalists) के लिए जारी किया गया एक पहचान पत्र होता है जिसके माध्यम से आप किसी भी मंच पर एक पत्रकार को प्राप्त अधिकारों के तहत अपनी पत्रकारिता(Journalism) कर सकतें है।

प्रेस कार्ड क्या होता है? क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड जारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

प्रेस कार्ड का महत्व एक पत्रकार ही समझ सकता है क्योंकि उसको मालूम है कि पत्रकार अपने प्रेस कार्ड की बदौलत किसी भी मंच से अपनी खबरों को साझा कर सकता है साथ ही वह पत्रकार अपने प्रेस कार्ड को, एक सरकारी पहचान(Government Identity) पत्र के माफिक ही सम्हाल कर रखता है।

प्रेस कार्ड का महत्व

अगर आप पेशे से एक पत्रकार है तो आपके इस कार्यभार के अंतर्गत इस देश में क्या हो रहा है इस चीज को, आपको कवर करना होगा। इस कवरेज के लिए आपको बाहर निकलने, रिकॉर्ड करने और रिपोर्टिंग करने का काम आपकी पत्रकारिता के पेशे द्वारा सौंपा गया है। आपको भी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा क्योंकि आपका प्रेस कार्ड आपको हर खबरों तक पहुंच प्रदान करने और आपको सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त माना जाता है।

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

वास्तव में, यह वही प्रेस कार्ड है जो आपकी पहचान बताता है कि आप एक पत्रकार है और इस प्रेस कार्ड में आपके नाम, ब्लड ग्रुप और आपके न्यूज एजेंसी से सम्बंधित जानकारी दर्ज होती है जो आपको पत्रकारिता करने की अधिमान्यता(Accredited Journalism) देती है।

एक प्रेस कार्ड जारी करने का क्या प्रोसेस है?

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

  • न्यूज़ एजेंसियों(News Agencies) को सरकार द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करना होता है जिसके तहत उन न्यूज़ एजेंसियों को अपनी सारी निजी जानकारी सरकार के पास देनी होती है।
  • यह जानकारी न्यूज़ एजेंसियों के विश्वसनीयता को बताती है कि वह किसी गलत काम के उद्द्येश्य से वह रजिस्ट्रेशन नम्बर जारी नहीं करवा रहें।
  • न्यूज़ एजेंसियों द्वारा जानकारी को देने के उपरांत सरकार द्वारा उन न्यूज़ एजेंसियों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाता है जिसके बाद उन न्यूज़ एजेंसियों के लिए रजिस्ट्रेशन नम्बर को जारी किया जाता है।
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर को जारी हो जाने के बाद ही न्यूज़ एजेंसियों के अधिमान्यता का रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जाता है और वह इस रजिस्ट्रेशन नम्बर को अपने पत्रकारों के प्रेस कार्ड पर लिख कर उनके लिए जारी कर देते है।
  • न्यूज़ एजेंसियों को पहले अन्य प्रकार से अपने न्यूज़ एजेंसियों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था परन्तु अब यह प्रक्रिया सहज हो चुकी है।

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

इस सवाल का जवाब देने की अगर हम बात करें तो इसका जवाब है हाँ।

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

डिजिटल मीडिया भी ऑनलाइन माध्यम से अपने न्यूज़ पोर्टल का रजिस्ट्रेशन(News Portal Registration) करवा कर आरएनआई नम्बर प्राप्त कर सकती है। यह आरएनआई नम्बर(RNI Number) ही डिजिटल मीडिया संचालको(Digital Media Publishers) को उनके पत्रकारों के लिए प्रेस आईडी जारी करने का जरिया है।

आरएनआई नम्बर से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट 7k Network पर विजिट कर सकते हैं।

प्रेस कार्ड होने के फायदे

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

  • सबसे पहले तो आप प्रेस कार्ड जारी होते ही एक पत्रकारिता के पेशे को प्राप्त कर लेते हैं।
  • एक पत्रकार के तौर पर कवरेज के लिए आप हर उस स्थान पर जाने के लिए अधिकृत हैं जहाँ पर एक आम इंसान सम्भवतः नहीं जा सकता हो।
  • एक पत्रकार के भूमिका में आपके नाम को भी काफी बढ़ावा मिलता है जिससे आपको ख्याति प्राप्त होती है।
  • प्रेस कार्ड जारी होने के बाद आपके लिए न्यूज़ पोर्टल एक अच्छी खासी आय(News Portal Earning ) प्राप्त करने का अवसर लेकर आती है जिसका मुख्य स्रोत विज्ञापन होता है।
  • आपका प्रेस कार्ड आपको हर उस मंच पर आत्मविश्वास देता है जहाँ एक आम इंसान जाने में कतराता है।
  • आप अपने प्रेस कार्ड के बदौलत किसी भी सरकारी अधिकारी से साक्षात्कार कर सकते है चाहे वो कलेक्टर हो या मिनिस्टर।
  • आपका प्रेस कार्ड आपको काफी सारे मामलों में रियायतें प्रदान करती है जैसे अगर आपके पास अधिमान्य पत्रकार(Accredited Journalist) होने का प्रेस कार्ड है तो आप टोल टैक्स में राहत, रेलवे के सफर में राहत और अन्य सरकारी लाभ प्राप्त कर सकतें है।
  • अगर आपने अपना प्रेस कार्ड अपने पास रखा है तो बिना किसी विशेष कारण के ट्रैफिक पुलिस आपको रास्ते मे रोककर परेशान नही करेगी, क्योंकि उन्हें यह पता होगा कि प्रकाशन के लिए आपका समय अत्यंत कीमती है।

प्रेस कार्ड ज़ारी करने से पहले ध्यान देने योग्य बात

क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?
क्या डिजिटल मीडिया प्रेस कार्ड ज़ारी कर सकता है?

अक्सर यह देखा गया है कि बहुत सारे न्यूज पेपर, ऑनलाइन मीडिया(Online Media), न्यूज़ पोर्टल और न्यूज वेबसाइट मीडिया से सम्बंध रखने वाले संगठन और कम्पनियां, राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी अधिमान्य पत्रकारों के परिचय-पत्र से मिलते-जुलते परिचय-पत्र ज़ारी कर रहे हैं।

कई सारे वेब पोर्टल और न्यूज पोर्टल के संचालक(News Portal Owners) खुद को उसी पहचान पत्र के धौंस पर सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास करते है जो कि एक गलत सन्देश है। पत्रकारिता के एक दायरे को प्राप्त करने के उपरांत आप भी उन अधिमान्य पत्रकारों की तरह दर्जा प्राप्त कर सकते है।

अगर आप न्यूज पोर्टल(News Portal) के माध्यम से पत्रकारिता कर रहें है एवं गैर अधिमान्य पत्रकार(Non-Accredited Journalist) है तो शासकीय मानकों को अपनाते हुए अपना कार्य करें। सरकार आपको आपके अनुभव और आपके न्यूज पोर्टल में आने वाले विजटर्स के आधार पर अधिमान्य पत्रकार होने का दर्जा प्रदान कर देगी। बस आप अधिमान्य पत्रकार बनने के दायरे को पूर्ण करने के बाद जनसंपर्क कार्यालय को इसकी सूचना प्रदान करें। और अगर आप पत्रकार हैं जो अपने न्यूज़ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन(News Portal Registration) के लिए परेशान हैं तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। 

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें