बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

[ez-toc]

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?: अमूमन न्यूज पोर्टल यूजर्स द्वारा की जाने वाली पत्रकारिता के लिए किसी भी प्रकार के डिग्री की कोई भी औपचारिक आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना डिग्री के हम पत्रकार कैसे बन सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है, जिसके माध्यम से आप बिना पत्रकारिता की डिग्री के ही किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर में पत्रकार बन कर अपनी पत्रकारिता कर सकते हैं, बस बने रहिए इस लेख में अंत तक।

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

बिना पत्रकारिता की डिग्री के भी मिल सकते है जॉब

न्यूज पोर्टल यूजर्स को यह बात काफी अच्छे से पता होनी चाहिए कि आज के समय मे पत्रकारिता एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमे अधिकांश लोग कैरियर बनाना चाहते हैं और अपना नाम कमाना चाहते हैं, क्योंकि इस सेक्टर की खास बात ये है कि इनमें जॉब मिलने के अवसर काफी ज्यादा हैं। आज के समय मे इतने ज्यादा न्यूज पेपर, न्यूज़ चैनल्स तथा न्यूज़ पोर्टल्स चल रहे हैं कि आप उनमे आसानी से जॉब कर सकते हैं। बस आपके अंदर पत्रकारिता की बेसिक समझ होनी चाहिए। तो ज्यादा समय ना लेते हुए आइए जानते हैं कि बिना डिग्री के पत्रकार बनकर हम कैसे पत्रकारिता में जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते है?

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें? क्या स्किल्स चाहिए ?

चूंकि न्यूज पोर्टल के माध्यम से आप बेशक अपनी पत्रकारिता के गुण को पाठकों के आगे परोस रहे है मगर फिर भी काफी लोग इस बात की जानकारी जानना चाहते हैं कि वे बिना डिग्री के ही पत्रकारिता में जॉब के अवसर कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि, बिल्कुल आप शत प्रतिशत बिना पत्रकारिता की डिग्री के पत्रकारिता में जॉब कर सकते हैं, बस इसकी कुछ जरूरी रिक्वायरमेंट होती है जिन्हें अगर आपको पूरी करनी पड़ेगी, तो आइए जानते है उन जरूरी रिक्वायरमेंट के बारे में।

आपको पत्रकारिता में इंट्रेस्ट होना जरूरी है

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

भले आपको न्यूज पोर्टल के प्रयोग करने की काफी अच्छी जानकारी होगी मगर पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए यह जरूरी है कि आपको पत्रकारिता में इंट्रेस्ट होना चाहिए। यह मानवीय स्वभाव है कि जब भी आपकी किसी फील्ड में इंट्रेस्ट होता है तो उस काम को करने मे आपका मन भी अच्छे से लगता है जिससे आपके लिए उस फील्ड में सफलता अर्जित करना बेजद ही आसान हो जाता है। हमने ऐसे बहुत से ऐसे लोगों को देखा हैं जोकि सिर्फ पत्रकारिता का रुतबा और मीडिया की चमक दमक देखकर इस फील्ड में आ जाते हैं मगर उन्हें पत्रकारिता में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं होता, जिसका परिणाम ये होता है कि वे अच्छे पत्रकार बनने में असफल हो जाते हैं और अपने पत्रकारिता के लक्ष्य से भटककर आगे बढ़ जाते हैं।

पत्रकारिता की जानकारी होना जरूरी है

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

न्यूज पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता करना आपको बिल्कुल आ काम आ सकता है लेकिन, यदि आपको बिना डिग्री के ही अच्छा पत्रकार बनना है तो आपको पत्रकारिता की अच्छी खासी जानकारी भी होनी चाहिए; क्योंकि जब आपको इस फील्ड की सही से जानकारी होगी तभी आप एक पत्रकार के तौर पर किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़पेपर में जॉब हासिल कर सकते हैं। जानकारी को संग्रह करने के लिए किसी भी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आपको अपने भीतर जर्नलिज्म के स्किल्स लाने के लिए जर्नलिज्म की जानकारी रखनी पड़ेगी। इसके लिए आप जर्नलिज्म से संबंधित विभिन्न प्रकार के वीडियो देख सकते है और न्यूज पोर्टल वेबसाइटों की मदद ले सकते है।

नोट:- हमारे 7k नेटवर्क की वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल के माध्यम से आप पत्रकारिता से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसकी लिंक आपको हमारी इस वेबसाइट में मिल जाएगी।

किसी से बात करने का प्रोफेशनल तरीका आना चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

जर्नलिज्म के इस विशालकाय क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। आपको लोगों से किस तरह बात करना है ये प्रोफेशनली आपको बखूबी आना चाहिए। आपके भीतर की यह पत्रकारिता की स्किल आपको एक प्रोफेशनल पत्रकार की तरह समाज में पेश करेगा।

प्रेस के कानूनों की जानकारी होनी चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए जरूरी है कि आपको प्रेस से सम्बंधित सभी कायदे और कानून की जानकारी होनी चाहिए। आपके जनाकारी के लिए हम बता दे कि मीडिया के भी कुछ कायदे और कानून होते हैं, जिसका हर पत्रकार को पालन करना होता है। यह कायदे कानून ही आपको पत्रकार साबित करते है और आपके पत्रकारिता में समर्थन करते है।

न्यूज राइटिंग की जानकारी होनी चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपको न्यूज़ राइटिंग यानी खबरो के लेखन की जनाकारी होनी चाहिए, कि न्यूज़ कैसे और किस फार्मेट में लिखी जाती है। इस स्किल की जानकारी के बगैर आप एक प्रोफेशनल क्या, एक न्यूज पोर्टल के भी पत्रकार नहीं बन सकते है।

न्यूज रिपोर्टिंग की जानकारी होनी चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

एक पत्रकार के लिए न्यूज़ रिपोर्टिंग यानि खबरों को पेश करने की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है। आपको ये मालूम होना चाहिए कि किस भी न्यूज़ की रिपोर्टिंग कैसे की जाती है और उस समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इन सब बातों का आपको ज्ञान होना चाहिए तभी आप एक प्रसिद्ध पत्रकार के रूप में ख्याति प्राप्त कर सकते है।

कैमरे को देखकर डरना नहीं चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

अक्सर ऐसा होता है कि आप एक बेहतरीन वक्ता होने के बावजूद कैमरे के आगे हैजिटेट होने लग जाते है और डरने लग जाते है। इसलिए अगर आप टीवी न्यूज़ चैनल में पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको कैमरे के सामने बोलने में हेजिटेशन नही होना चाहिए। आप पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने न्यूज़ की जानकारी देने में समर्थ हो यह स्किल आपको अपने भीतर डेवलप करनी पड़ेगी। शुरुआत थोड़ा वक्त जरूर लगेगा पर बाद में आपको इसकी आदत हो जाएगी

एक बढ़िया पर्सनालिटी होनी चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

बेशक आप एक बढ़िया पत्रकार हो पर अगर आपको देखकर ही न लगे कि आप एक पत्रकार हो तो ऐसे में पत्रकार कहलाने का क्या ही मतलब है। इसलिए एक पत्रकार के लिए अच्छी पर्सनालिटी रखना भी बहुत जरूरी होती है। अगर आप अपने पर्सनालिटी से खुद को एक पत्रकार के रूप में पेश करने में सफल हो जा रहे है तो बड़े से बड़ा अधिकारी भी आपके आगे कुर्सी पेश करेगा और आपके लिए चाय का ऑर्डर करेगा।

करेंट अफेयर्स की जानकारी होनी चाहिए

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

कई बार जब कोई अपने आपको एक पत्रकार होने का परिचय देता है तो लोग उससे खबरों की जानकरी लेना चालू कर देते है। उस वक्त अगर आप चुप रह गए तो आपको अपमानित होना पड़ सकता है। अतः आपको पत्रकार बनने के लिए जरूरी है कि आपको करेंट अफेयर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी घटनाएं ज्यादा ट्रेंड में हैं और कौन सी ब्रेकिंग न्यूज़ हैं, जिनको लोगों को तुरंत ही बताना जरूरी है। आपको हर समसामयिक मुद्दे की जानकारी से अपडेट रहना होगा तभी आप लोगों के आगे एक बेहतरीन पत्रकार के रूप में खुद को प्रस्तुत कर पाएंगे।

अतः जब आपके अंदर ऊपर बताई गई सारी स्किल्स आ गयी हैं तो निःसंकोच इसके बाद अब आप पत्रकारिता के फील्ड में बिना डिग्री के ही पत्रकार बन सकते हैं और लोगों को खबरों की जानकारी देते हुए ख्याति प्राप्त कर सकते है।

बिना डिग्री हासिल किए न्यूज़ इंडस्ट्री में जॉब कैसे पाएं

अब हम उस जरूरी मुद्दे पर आते है जो हमारे इस लेख का मुख्य बिंदु है कि बिना डिग्री के पत्रकारिता में जॉब कैसे पाए, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ;

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

न्यूनतम बारहवीं पास करें

तो इसके लिए हम आपको बता दे कि एक पत्रकार बनने की जॉब हासिल करने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति ने किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन किया है तो ज्यादा अच्छा है, अन्यथा न्यूनतम 12वीं पास आप होकर ही इस फील्ड को चुने।

पत्रकारिता की भाषा को निखारे

एक पत्रकार बनने के लिए आप जिस भी भाषा मे पत्रकारिता करना चाहते हैं उस भाषा की अच्छी पकड़ रखें। अगर आप हिंदी में पत्रकारिता करना चाहते हैं तो हिंदी भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और हर महत्वपूर्ण शब्दो का ज्ञान होना चाहिए।

इंटर्नशिप करें

भाषायी पकड़ होने के बाद आप किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर में 3 से 6 महीने तक इंटर्नशिप करें। जिससे कि आपको पत्रकारिता की अच्छी जानकारी हो जाएगी। अगर आप अपनी इंटर्नशिप मेहनत के साथ ईमानदारी से करते हैं और आप सीखने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आपका काम आपके सीनियर्स को प्रभावित कर सकता है जिससे वह आपको उसी मीडिया संस्थान में जॉब ऑफर हो कर सकते है।

इंटर्नशिप के बाद जॉब अप्लाई करे

अपने पत्रकारिता की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अब आप विभिन्न न्यूज़ चैनल्स, न्यूज़पेपर और न्यूज़ पोर्टल्स में जॉब के लिए अप्लाई करके अपनी विशिष्टता के अनुरूप जॉब हासिल कर सकते हैं।

खुद की न्यूज एजेंसी; बिना डिग्री के पत्रकारिता का बेहतर विकल्प

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

बिना डिग्री लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए उपरोक्त स्किल्स के अलावा, खुद की न्यूज एजेंसी स्थापित करना एक बेहतर विकल्प है। बिना डिग्री लिए पत्रकारिता करने के लिए आप पत्रकारिता करने का एक निजी मंच स्थापित कर सकते है जिनके माध्यम से पत्रकारिता करने में आपको किसी भी प्रकार के पत्रकारिता की डिग्री की आवश्यकता नहीं है। तो आइए जानते है उन निजी मंचो के बारे में जिनके माध्यम से आप पत्रकारिता कर सकते है;

न्यूज पोर्टल

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

स्वयं का एक न्यूज पोर्टल डेवलप कर के आप अपने पत्रकारिता की शुरुआत कर सकते है। आपको न्यूज पोर्टल से पत्रकारिता करने में किसी भी प्रकार के डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

Suggested Read: Best News Portal Development Company in Jaipur 

यू ट्यूब

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?
बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

स्वयं का एक यू ट्यूब(YouTube) चैनल बना कर भी आप अपने वीडियो पत्रकारिता की शुरुआत कर सकते है। आपको यू ट्यूब से पत्रकारिता करने में किसी भी प्रकार के डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

फेसबुक

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

स्वयं का एक फेसबुक न्यूज पेज बना कर के आप अपने पत्रकारिता की शुरुआत कर सकते है। फेसबुक अपनी पॉलिसी में भी अब नवीन पत्रकारो को बढ़ावा दे रहा है। आपको फेसबुक न्यूज पेज से पत्रकारिता करने में किसी भी प्रकार के डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

इंस्टाग्राम

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

स्वयं का एक इंस्टाग्राम न्यूज पेज बना कर के भी आप अपने फेसबुक न्यूज पेज को मर्ज कर सकते है। इंस्टाग्राम फेसबुक के साथ साझा रूप से अपनी पॉलिसी में नवीन पत्रकारो को बढ़ावा दे रहा है। आपको इंस्टाग्राम न्यूज पेज से पत्रकारिता करने में किसी भी प्रकार के डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

ट्विटर

बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें?

स्वयं का एक ट्विटर अकाउंट बना कर के आप अपने पत्रकारिता की शुरुआत कर सकते है। वर्तमान में काफी सारे पत्रकार अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्रकारिता कर रहे है। नवीन पत्रकारो को ट्विटर बढ़ावा दे रहा है और वेरिफाइड कर रहा है। आपको ट्विटर से भी पत्रकारिता करने में किसी भी प्रकार के डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

एक न्यूज़ पोर्टल को उचाईयों तक ले जाने के लिए आपको सिर्फ न्यूज़ पोर्टल ही नहीं सही ट्रेनिंग और सपोर्ट की भी जरूरत पड़ेगी। 7k नेटवर्क आपको उचित दाम में बेहतरीन पोर्टल और साल भर के सपोर्ट के साथ मुफ्त ट्रेनिंग की सुविधा भी देता है। हम न केवल आपको न्यूज़ पोर्टल ऑपरेट करना सिखाएंगे बल्कि उसका SEO , कैसे ट्रैफिक लेकर आना है इत्यादि जरूरी जानकारी भी देंगे। आप मुझे +91 82879 35889 पर कॉल या व्हाट्स ऐप करें और अपने लिए एक न्यूज़ पोर्टल आज ही बनवाएं। ध्यान रहे की पत्रकार बनने के लिए प्लेटफार्म यानि न्यूज़ पोर्टल का होना बेहद जरूरी है।

Also Visit: Best news portal development company in Lucknow

FAQ

प्रश्न:-1- पत्रकारिता की डिग्री का नाम क्या होता है?

पत्रकारिता की डिग्री का नाम बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन है।

प्रश्न :- 2- पत्रकारिता की डिग्री कितने साल की होती है?

पत्रकारिता की डिग्री; बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन आप 3 वर्षों में प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न :- 3- क्या पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स भी होता है?

हाँ, डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन भी पत्रकारिता का क्षेत्र है जिसकी अवधि 1 वर्ष की होती है।

प्रश्न :- 4- पत्रकारिता की वास्तविक परिभाषा क्या है?

पत्रकारिता की वास्तविक परिभाषा के अनुसार ; ज्ञान और विचारों को समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना ही पत्रकारिता है। यह वह विद्या है जिसमें सभी प्रकार के पत्रकारों के कार्यो, कर्तव्यों और लक्ष्यों का विवेचन होता है। पत्रकारिता समय के साथ समाज की दिग्दर्शिका और नियामिका है।

प्रश्न :- 5- पत्रकरिता का प्रमुख लक्ष्य क्या होता है?

पत्रकारिता का सबसे प्रमुख लक्ष्य खबरों की निष्पक्षता होती है।

Read Full Details: Best News Portal Development Company in India

निष्कर्ष

तो आज के इस ब्लॉग में हमने जाना बिना डिग्री के पत्रकारिता कैसे करें? पत्रकारिता के क्षेत्र की चाह रखने वालों को हम बता दे कि आज के समय मे काफी ऐसे पत्रकार हैं, जोकि बिना किसी डिग्री के ही अच्छे पत्रकार हैं। इस तरह आप भी इंटर्नशिप करने के बाद में पत्रकार के तौर पर जॉब कर सकते हैं। आपको बता दें कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता का कोर्स करना जरूरी नही होता है। अगर आपको न्यूज़ रिपोर्टिंग, न्यूज़ राइटिंग, मीडिया लॉ की अच्छी समझ है तो बिना डिग्री के ही आप पत्रकार आसानी से बन सकते हैं।

वैसे हम आपको सलाह के रूप में यह बता दे कि बिना डिग्री के पत्रकार के तौर पर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है कि आप अपना खुद का न्यूज़ पोर्टल शुरू कर लें उसके बाद अपने स्किल्स को खुद अपने न्यूज पोर्टल का मालिक बनकर पेश करे। इससे आपको किसी न्यूज चैनल के अधीन की जाने वाली जॉब के बराबर ही, बहुत कम खर्च के साथ 50 हजार से 70 हजार तक की बड़े आसानी से कमाई हो सकेगी।

तो दोस्तों अगर आप भी डिग्री न होने के बावजूद खुद को एक पत्रकार के रूप में विकसित करना चाहते है तो आप न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए हमारी कम्पनी 7k नेटवर्क से सम्पर्क कर सकते है। हम आपकी पत्रकारिता को निखारने के लिए शानदार किफायती पैकेज में आपके लिए न्यूज पोर्टल, न्यूज वेबसाइट(News Website Development) और न्यूज एप डेवलप(News App Development) करने के कार्य मे माहिर है।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें