कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) क्या है?: वर्तमान के डिजिटल युग मे इन्टरनेट पर मौजूद लगभग हर एक बेहतरीन और डायनमिक न्यूज पोर्टल के पीछे कोई न कोई सीएमएस जरुर होता है। यदि आप भी एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट यूजर हैं तो आपको भी सीएमएस के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है क्योंकि आने वाला कल सीएमएस से भरा हुआ कल होगा।
जानकारी के लिए हम बता दे कि यदि सीएमएस न हो तो न्यूज पोर्टल या फिर वेबसाइट बनाने में काफी ज्यादा वक्त लगता है क्योंकि आपको हर एक छोटे से छोटे काम खुद से कोडिंग करके करना पड़ता है और न्यूज पोर्टल वेबसाइट को डेवलप करना पड़ता है।
सीएमस ने आज न्यूज पोर्टल या फिर न्यूज वेबसाइट के डेवलपमेंट को बेहद ही आसान बना दिया है जिसके जरिये आप चंद मिनटों में ही एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट तैयार कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज हम इसी सीएमएस पर बात करने वाले हैं जो आने वाले कल में आपको बेहद प्रभावी रूप से मदद करने वाला है, बस बने रहिए अंत तक हमारे साथ।
बिना तकनीकी जानकारी के भी आप बना सकते हैं न्यूज पोर्टल
- हम आपको बता दे कि सीएमएस का पूरा नाम कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जो कि एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिससे न्यूज पोर्टल औऱ वेबसाइट के कंटेंट को बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी के बावजूद क्रिएट, अपडेट और मैनेज किया जा सकता है, कुल मिलाकर सीएमएस तकनीकी रूप से कम जानकारी रखने वालों के लिए एक वरदान स्वरूप बनाया गया गैजेट है।
- यह हम सभी जानते हैं की एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट(News Website) को बनाने में काफी सारी कोडिंग करनी पड़ती है, काफी सारे HTML फाइल्स क्रिएट करने पड़ते हैं, डेटाबेस को मैनेज करना पड़ता हैं, ये सारे काम यदि अगर व्यक्तिगत किया जाये तो इसके लिए आपके पास न्यूज पोर्टल या वेबसाइट डेवलपमेंट की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए पर सीएमएस के होने से आपको अब ज्यादा टेक्निकल नॉलेज रखने का मेंटल प्रेसर नहीं होगा।
- यही हम आसान शब्दों में अगर कहें तो सीएमएस एक प्रकार का बना बनाया सिस्टम होता है जहाँ आपको किसी प्रकार की कोडिंग नही करनी पड़ती है, बस आपको एक आसान से इंटरफ़ेस में अपने कंटेंट लिख कर पोस्ट करने होते हैं जहाँ से कंटेंट का सारा मैनेजमेंट सीएमएस करता है।
CMS का काम करने का तरीका
यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि सीएमएस अपने यूजर को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह ही एक साधारण सा GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) देता है जिसके जरिये हम बड़ी आसानी से अपने न्यूज पोर्टल और वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड कर पाते हैं और उस कंटेंट को मैनेज कर पाते हैं।
हम बता दे कि सीएमएस को अनुभवी प्रोग्रामर्स द्वारा बनाया गया होता है जिसमे हर एक काम के लिए कई सारे फंक्शन के कलेक्शन बने होते हैं जो की अपने आप या यूजर के आदेश के द्वारा काम करते हैं, ऑटोमेटिक वर्क सीएमएस का मुख्य खाशियत है।
अगर हम उदहारण के लिए देखे तो; यदि आप अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर कोई इमेज अपलोड करना चाहते हैं तो यह काम आप बिना सीएमएस के कैसे कर पाएंगे तो हम बता दे कि इसके लिए आपको सर्वर पर जाकर डेटाबेस में एक उचित स्थान जो कि एक फोल्डर है उस पर अपने इमेज को FTP के जरिये अपलोड करना होगा जो कि काफी लेंदी प्रोसेस है मगर यही काम अगर आप सीएमएस के द्वारा करेंगे तो इसके लिए मात्र चंद सेकंड्स लगेंगे और यही काम आप मात्र एक क्लिक से करेंगे।
ऐसे होता है सारा प्रोसेस
जब हम इमेज को सलेक्ट करके अपलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो बैकेण्ड में इससे सम्बंधित फंक्शन चालू हो जायेगा और हमारा इमेज स्वतः ही सीएमएस के डेटाबेस में सेव हो जायेगा।
इसी तरह से हर एक काम के लिए सीएमएस में फंक्शन बने होते हैं जिसमे कुछ फंक्शन तो ऐसे भी होते हैं जो ऑटोमेटिक एक्सीक्यूट होते हैं जैसे आपने कोई पोस्ट लिख कर उसे शेड्यूल कर दिया है तो यह स्वतः ही आपके द्वारा बताये गये वक्त पर आपके पोस्ट को पब्लिश कर देगा। तो दोस्तो इस तरह से कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम काम करता है।
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के भाग
मुख्यतः कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के दो भाग होतें है;
कंटेंट मैनेजमेंट एप्लिकेशन (CMA)
यूजर्स को हम बता दे कि आपके सारे कंटेंट को क्रिएट करने और मैनेज करने की जिम्मेदारी इस सीएमए के पास ही होती है। सीएमए आपके द्वारा इनपुट किये गये सारे डेटा या कंटेंट को डेटाबेस पर सुरक्षित करने का काम करता है।
कंटेंट डिलेवरी एप्लिकेशन (CDA)
जानकारी के लिए हम बता दे कि सीडीए का काम डेटाबेस से डेटा निकाल कर न्यूज पोर्टल वेबसाइट के विजिटर्स को दिखाना होता है जिसमे सीएमए और सीडीए मिलकर आपके काम को बेहद ही ज्यादा सरल कर देते हैं।
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम से किस प्रकार के न्यूज पोर्टल और वेबसाइट बनाये जाते हैं?
यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे की सीएमएस के माध्यम से आप लगभग हर प्रकार की न्यूज पोर्टल और वेबसाइट बना सकते हैं। आगे इस लेख में हमने कुछ न्यूज पोर्टल वेबसाइट के प्रकार बताने की कोशिश की है जिन्हें आप कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा बनाकर तैयार कर सकते हैं।
- ब्लॉग
- सोशल मीडिया वेबसाइट; फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि
- न्यूज़ वेबसाइट
- ई-कॉमर्स
- बिज़नस वेबसाइट
- वेब पोर्टल
- पोर्टफोलियो वेबसाइट
- बिज़नस डायरेक्टरी
- ऑनलाइन फोरम
- रिव्यु वेबसाइट
- क्लासिफाइड साईट
- स्टैटिक वेबसाइट
- कूपन साईट
- ऑक्शन वेबसाइट
- ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम
- स्कूल / कॉलेज मैनेजमेंट वेबसाइट
सीएमएस को उदाहरण के साथ समझे
यूजर्स को हम बता दे कि वैसे तो सीएमएस के काफी सारे प्लेटफार्म हैं लेकिन उनमे से सबसे 3 सबसे मुख्य सीएमएस के प्लेटफार्म है जो कि निम्नलिखित है;
वर्डप्रेस
- वर्डप्रेस दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है।
- यह उपयोग करने में बेहद ही सरल है।
- इस प्लेटफार्म का उपयोग करके अब तक करोड़ों न्यूज पोर्टल और वेबसाइट्स बनाये जा चुके हैं।
- वर्डप्रेस PHP में बना हुआ है और इन्टरनेट में उपलब्ध अधिकतर ब्लॉग और न्यूज पोर्टल इसी प्लेटफार्म के द्वारा बनाये गये हैं जो कि ब्लॉगर्स और न्यूज पोर्टल यूजर्स की पहली पसंद है।
- वर्डप्रेस पर हजारों की संख्या में प्लगिन्स हैं जिन्हें इंस्टाल करके आप अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट के फीचर्स को बढ़ा सकते हैं साथ ही बात वेबसाइट डिजाइनिंग की तो यहाँ जिन्हें HTML, CSS नही आती वो भी WYSIWYG एडिटर के द्वारा बड़ी ही आसानी से यह काम कर सकते हैं।
जूमला
- जूमला एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम का प्लेटफार्म है।
- जूमला वर्डप्रेस की तुलना में थोडा अधिक एडवांस है।
- वर्डप्रेस की ही तरह जूमला को भी इनस्टॉल करना बहुत आसान है और इस पर काम करना भी बेहद आसान है।
- जूमला पर भी आपको कई प्रकार के प्लगिन्स और एक्सटेंशन्स मिल जायेंगे।
- यदि आप अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट की लुक बदलना चाहते हैं तो कई प्रकार के थीम भी जूमला पर उपलब्ध हैं।
- जूमला पर आप कुछ पेड रिसोर्सेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जूमला आपको मल्टी लेंग्वेज सपोर्ट भी उपलब्ध कराता है जिसके लिए किसी अतिरिक्त प्लगिन्स को इनस्टॉल करने की जरूरत नही पड़ती है।
ड्रुपल
- ड्रुपल भी एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है।
- ड्रुपल अपने, यूजर मैनेजमेंट सिस्टम, परमिशन सेटिंग्स और सिक्युरिटी फीचर्स की वजह से यह बिज़नस वेबसाइट, सरकारी संस्थाओ की साईट, न्यूज पोर्टल्स आदि के लिए बेहद पसंदीदा प्लेटफार्म है।
- ड्रुपल उपयोग करने में थोडा सा कठिन होता है लेकिन यदि आपको थोड़ा बहुत भी वेब डेवलपमेंट का ज्ञान है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट सीएमएस साबित हो सकता है।
वैसे यूजर्स को हम बता दे कि इन तीनो के अलावा मैग्नेटो (ई-कॉमर्स), स्क्वायरस्पेस, विक्स (WIX) जैसे और भी काफी सारे कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग उनके यूजर्स अपनी जरुरत के अनुसार करते रहते है।
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम से वेबसाइट बनाना।
यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि किसी भी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम से न्यूज पोर्टल या वेबसाइट बनाने के लिए कुछ सामान्य से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार हैं;
- डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदें।
- होस्टिंग सर्वर में अपने पसंद के कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को इंस्टाल करें।
- सीएमएस को आवश्यकतानुसार कंफिगर करें।
- न्यूज पोर्टल वेबसाइट के लिए थीम, एक्सटेंशन्स और जरुरी प्लगिन्स को इंस्टाल करें।
- अब अपना कंटेंट लिखना और अपलोड करना शुरू कर सकते है।
ऊपर में हमारे द्वारा बताए गए ये कुछ आसान से स्टेप्स हैं जिनसे आप बड़ी ही आसानी से न्यूज पोर्टल वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर यूज सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जाना जिसमे सीएमएस किस तरह से प्रोग्राम करता है और इसके अवयव क्या क्या है इसको विस्तार से समझा है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरुर शेयर करें और यदि इस विषय में हमसे आप और कुछ बात करना चाहते हैं तो आप अपनी प्रतिक्रियाओं के रूप में नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर हम तक जरुर पहुचाएं क्योंकि आपके सुझाव और विचार हमारे लिए मूल्यवान है।