Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

[ez-toc]

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?: गूगल न्यूज़ (Google News) का सबसे खाश बात यह है, की इसमें कोई गूगल ऑफिशयल राइटर (Google Official Writer) के द्वारा लिखा आर्टिकल पब्लिश नहीं होता है।यहाँ पर गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine) पर अलग-अलग प्रकाशक (Publisher) द्वारा प्रकाशित (Publish) किये गए आर्टिकल को उनके परफार्मेंश (Performance) के हिसाब से गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) द्वारा सलेक्ट किया जाता है और न्यूज में पब्लिश किया जाता है।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

गूगल न्यूज़ (Google News) आसान शब्दों में क्या है?

अच्छी क्वालिटी की खबरों को दिखाकर, गूगल न्यूज़ (Google News) आस-पास की दुनिया को समझने में आपकी मदद करता है। एंड्रॉइड (Android), आईओएस (iOS) के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर और ब्राउज़र में, गूगल न्यूज (Google News) उन खबरों को ढूंढने में आपकी मदद करता है जो आपके लिए अहम हैं।

गूगल न्यूज़ (Google News) की मदद से पत्रकारिता

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

नवोदित पत्रकारों को गूगल न्यूज़ निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है:

  • अलग-अलग प्रकाशकों के मौजूदा इवेंट, दुनिया भर की खबरें, और कई तरह का कंटेंट हम गूगल न्यूज (Google News) की मदद से खोज सकते हैं।
  • खास विषयों और खबरें उपलब्ध करवाने वाली खास कंपनियाें की सदस्यता भी गूगल न्यूज के माध्यम से ली जा सकती है।
  • अपने आर्टिकल्स को बुकमार्क और शेयर किया जा सकता है।
  • गूगल न्यूज के “आपके लिए” सेक्शन में अपने हिसाब से हर तरह के कंटेंट को देखा जा सकता है।

पत्रकार गूगल न्यूज़ (Google News) पर अपने न्यूज़ पोर्टल की खबरों को सबमिट कैसे करें?

चूँकि इंटरनेट (Internet) पर बहुत से कैटेगरीज (Categories) के न्यूज आर्टिकल और वेबसाइट है। लेकिन गूगल न्यूज (Google News) में सभी को सबमिट नहीं किया जा सकता है। गूगल (Google) ने खबरों के प्रकाशक (News Publishers) के लिए अपनी कुछ पॉलिसी (Policy) बनाई हैं। जिनका न्यूज़ पोर्टल उन पॉलिसी को फॉलो करता है वही गूगल न्यूज़ पब्लिशर (Google News Publisher) बन सकते हैं।

गूगल की पॉलिसी क्या कहती है?

गूगल न्यूज़ पब्लिशर्स (Google News Publishers) के लिए सबसे ज़रूरी पॉलिसी (Policy) है कंटेंट पॉलिसी (Content Policy), हम तभी अपने न्यूज़ आर्टिकल को गूगल न्यूज़ (Google News) पर अपडेट (Update) कर सकते है जब हमारा कंटेंट वेबमास्टर गाइडलाइन (Webmaster Guideline) के हिसाब से हो।

उदाहरण :

  1. कंटेंट मौलिक होना चाहिए
  2. किसी भी वेबसाइट से कॉपी नहीं होना चाहिए
  3. रिस्ट्रिक्टेड टॉपिक (Restricted Topic) पर कंटेंट नहीं होना चाहिए
  4. स्पैम कंटेंट (Spam Content) नहीं होना चाहिए

गूगल न्यूज़ (Google News) का सेट-अप कैसे होता है?

सबसे पहले पब्लिकेशन सेंटर की वेबसाइट https://publishercenter.google.com/publications खोलें। उसके बाद ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक करें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी। पहली जानकारी में अपना अपने न्यूज़ पब्लिकेशन को एक नाम देना होगा जो आप गूगल पर दिखाना चाहते हैं। उसके बाद आपको अपने न्यूज़ पोर्टल का URL डालना होगा। इसके बाद आप लोकेशन लिखें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

नाम रखने से जुड़े कुछ सुझाव निम्न है:

  • ऐसा नाम चुनें जो आपके कॉन्टेंट और ब्रैंड की सही जानकारी देता हो। उदाहरण के लिए, “Google Crime Update”
  • आपके प्रकाशन का नाम दूसरे प्रकाशनों के नाम से बिल्कुल अलग और आपकी साइट के मुताबिक होना चाहिए।
  • “The Times” या “The Chronicle” जैसे नाम न रखें, ताकि उपयोगकर्ताओं को कोई भ्रम न हो।
  • “The” जैसे अतिरिक्त शब्दों का इस्तेमाल न करें।
  • नाम में ब्यौरा देने के हिसाब से कुछ न जोड़ें।

अब ऐड पब्लिकेशन पर क्लिक करें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

अब भाषा चुनें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

अब लोकेशन चुनकर गूगल सर्च कंसोल को वेरीफाई करें।

Google News में News Portal को Submit कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

वेरीफाई सर्च कंसोल पर क्लिक करते ही ये वेरीफाई हो जाएगा और वेरिफाइड का मैसेज दिखेगा।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

अब पब्लिकेशन सेटिंग पर क्लिक करें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

अब गूगल न्यूज़ पर क्लिक करें।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

फीड पर क्लिक करने के बाद आप उसमे अपने पोर्टल का नाम और RSS फीड की डिटेल देनी होगी।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

अब आपको नीचे दी गई स्क्रीन के जैसे प्रीव्यू दिखाई पड़ेगी। और फिर आपको पब्लिश पर क्लिक करना हैं।

Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?
Google News में News Portal सबमिट कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें?

सारे स्टेप पुरे करने के बाद आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी। इसके बाद गूगल न्यूज़ अप्रूव या रिजेक्ट होने का स्टेटस आपको मेल पर आएगा।

गूगल न्यूज़ (Google News) पर अपने पब्लिकेशन का नाम कैसे बदलें?

पब्लिकेशन का नाम बदलने का अनुरोध करने के लिए निम्न तरीक़े है:

  • पब्लिशर सेंटर में साइन इन करें।
  • अपना प्रकाशन चुनें।
  • पब्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें।
  • अपने पब्लिकेशन के नाम के बगल में, बदलने का अनुरोध करें को चुनें।
  • फ़ॉर्म में अपना नाम, ईमेल पता, और पब्लिकेशन का पुष्टि किया गया डोमेन डालें, “हम किस तरह सहायता कर सकते हैं?” वाले फ़ील्ड में और नए पब्लिकेशन का नाम डालें।
  • ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करें।

सलाह: जल्द से जल्द जवाब पाने के लिए, अनुरोध फ़ॉर्म में सभी ज़रूरी जानकारी दें।

also: न्यूज़ पोर्टल में Google साइट किट का सेट-अप कैसे करें?

गूगल न्यूज़ (Google News) को लेकर लिखी गई हमारी जानकारी आपको कैसी लगी, कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने द्वारा दिए गए सुझावों को लिखना न भूलें।

Also:

Get a news portal that is optimized for better Google Rankings!

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें