अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?

[ez-toc]
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?

अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें? न्यूज पोर्टल में हम कंटेंट लिखते है और प्रकाशित करते है जिससे हमारे लिखे हुए कंटेंट को पाठक पढ़ते हुए हमारे न्यूज पोर्टल पर ट्रैफिक बनकर आते है। पाठकों का यह ट्रैफिक ही हमारे न्यूज पोर्टल के मोनेटाइज होने पर हमको मुनाफा बनकर मिलता है जो हर एक न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए आय का स्त्रोत होता है। पर अक्सर हमे यह सुनने को मिलता है कि कंटेंट चोरी हो गया या यह कंटेंट चोरी का है। तो इसके लिए तो सबसे पहले हमें यह जानने की जरूरत है की असल चोरी किया हुआ कंटेंट होता क्या है और कैसे चोरी किया जाता है, आइए जानते है।

न्यूज़ पोर्टल में कंटेंट चोरी क्या है?

अक्सर कई बार ऐसा देखने को मिल जाता है कि आपने एक क्वालिटी कंटेंट लिखा है जो सर्च इंजन के अल्गोरिदम को पूरी तरह से मैच करता हो पर आप एक नए यूजर रहते है इस वजह से मन मुताबिक ट्रैफिक नहीं ला पाते, मगर कोई बड़ी ट्रैफिक वाला न्यूज पोर्टल यूजर आपके क्वालिटी कंटेंट को कॉपी कर लेता है और आपसे काफ़ी ज्यादा मुनाफा कमा लेता है। इसी क्रिया को हम कंटेंट का चोरी होना कहते है और आगे के हमारे इस लेख में हम कंटेंट चोरी के सम्बंधित ही जानकारी देने वाले है।

अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • आपके क्वालिटी कंटेंट को कॉपी करने से बचाने के लिए कुछ तकनीक है जो हम आपको बताने वाले है क्योंकि आज के समय में हर कोई न्यूज पोर्टल यूजर बनने का सपना देखता है लेकिन वह सफल यूजर तभी बन सकता है जब वह अपने असली विचारो को अपने राइटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए और उनकी मदद करे परन्तु यह भी एक सत्य है कि सभी व्यक्ति एक समान नहीं होते है।
  • न्यूज पोर्टल यूज करने वालो में से कुछ ऐसे भी होते है जो मेहनत नहीं करना चाहते और दूसरे के पोस्ट को कॉपी करके अपने न्यूज पोर्टल पर पब्लिश कर देते है।
  • जिससे आने वाले समय में दोनों को नुकसान होता है क्योंकि गूगल कंटेंट को समझने के लिए रोबोट का सहारा लेता है और जब रोबोट एक ही प्रकार के आर्टिकल पोस्ट को दो अलग अलग न्यूज पोर्टल या वेबसाइट पर देखता है तो वह कंफ्यूज हो जाता है कि किसका कंटेंट असली है और किसका कंटेंट चोरी किया गया है।
  • अमूमन कभी कभी तो असली कंटेंट को भी रोबोट के द्वारा नकल मान लिया जाता है जिसकी वजह से जिस लेखक ने अपनी मेहनत से पोस्ट लिखा था उसका आर्टिकल रिजेक्ट कर दिया जाता है।

इसलिए आज हम जानेंगे कि हम अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी या चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं। हम अपनी वेबसाइट पर बहुत महनत करते हैं अगर उस मेहनत को कोई और चोरी कर ले तो हमारी सारी मेहनत पानी में चली जाती है अतः आज हम कुछ ऐसी ट्रिक्स लेके आयें है जिससे आप अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी होने से रोक सकते है, तो चलिए जानते हैं की अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के कंटेंट को हम चोरी होने से कैसे बचाएं।

न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?

न्यूज़ पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से रोकने के लिए आप को एक वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल करना होगा जिसकी मदद से आप अपने न्यूज़ आर्टिकल को कॉपी होने से रोक पाएंगे।

  • अपने न्यूज़ पोर्टल के डैशबोर्ड में लॉगिन करें।
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • प्लगइन सेक्शन पर क्लिक करें। उसके बाद ऐड नई प्लगइन पर क्लिक करें।
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • अब ” WP Content Copy Protection & No Right Click ” सर्च करके। प्लगइन एक्टिवेट करके इनस्टॉल करें।
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • अब इसके सेटिंग में जाएं और राइट क्लिक को डिसएबल कर दें।
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • अंत मे उसके बाद आपको सेव बटन पर क्लिक कर देना है।
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
  • अब आपके न्यूज पोर्टल वेबसाइट से कोई भी आपके कंटेंट को कॉपी नहीं कर सकता है।

अतः इस तरह से आप अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी या चोरी होने से बचा सकते हैं जो अक्सर ही आपके किए गए मेहनत का दूसरों के लिए फायदा बनता है।

इसके आलावा दूसरा विकल्प ये है कि हम अपने न्यूज पोर्टल यूजर को यह बता दे कि न्यूज पोर्टल के लिए एक कोड होता है जिसे आप अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट में डाल कर अपने क्वालिटी कंटेंट को चोरी होने से बचा सकते हैं इसके लिए;

इसके लिए आपको अपने न्यूज़ पोर्टल के कस्टमाइजेशन सेक्शन में जाना होगा। और साइड बार में मौजूद एडिशनल CSS में ये कोड पेस्ट करके सेव पर क्लिक करना होगा।

अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे रोकें?
< body ondragstart="return false" onselectstart="return false" >

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने में जाना कि अपने न्यूज पोर्टल के कंटेंट(News Portal Content) को कॉपी होने से कैसे रोकें? कुछ आसान स्टेप्स के बारे में जाना जिससे हम हमारे न्यूज पोर्टल या वेबसाइट में लिखे हुए हमारे पोस्ट में सुरक्षा कवच डालकर अपने कंटेंट को चोरी होने से बचा सकते है। इससे हमारे मेहनत के फल को हम चोरी होने से बचा सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरुर शेयर करें और यदि इस विषय में हमसे आप और कुछ बात करना चाहते हैं तो आप अपनी प्रतिक्रियाओं के रूप में नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर हम तक जरुर पहुचाएं क्योंकि आपके सुझाव और विचार हमारे लिए मूल्यवान है।

दोस्तो हमारी कम्पनी 7k नेटवर्क भारत की प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट, न्यूज पोर्टल एवं न्यूज एप डेवलपमेंट(News Website Development) करने वाली कम्पनी है जो काफी किफायती कीमत में अपने ग्राहकों को शून्य त्रुटि के साथ अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराती है। तो अगर आपको भी अपने लिए न्यूज वेबसाइट, न्यूज पोर्टल या एक पत्रकार बनकर न्यूज एप समेत तीनो प्लेटफॉर्म पर खुद को स्थापित करना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें