न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

[ez-toc]

Google Adsense के अन्य विकल्प क्या हैं?: आज के समय में Google Adsense का अप्रूवल लेना काफी कठिन हो गया है। चाहे आप एक नए ब्लॉगर हो या फिर एक डिजिटल पत्रकार। क्योंकि आए दिन Google Adsense अपने नियम (Google Adsense Rules) मे बदलाव करता रहता है। जिससे कई बार एडसेंस का अप्रूवल मिल जाने वाले खातें भी उन नियमो के कारण अमान्य (disapproved) हो जाते है।

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गूगल एडसेंस के विकल्प बतलाने जा रहें है जिससे आप बिना गूगल एडसेंस (Google Adsense) के एक अच्छी कमाई (earnings) कर सकते हैं।

इन गूगल एडसेंस के विकल्पों (Google Adsense Alternatives) मे से कुछ ऐसे भी एड नेटवर्क हैं, जिनसे आप Google Adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं और कई एडसेंस विकल्प (adsense alternatives) ऐसे भी हैं, जो आपको जीरो ट्रैफिक होने पर भी तुरन्त अप्रूवल (instant approval) देंगे। इसलिए यदि आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिला हुआ है। फिर भी आप बैकप के लिए इन गूगल एडसेंस के विकल्पों (google adsense alternatives) का इस्तेमाल जरूर करें।

  • एडनाउ (Adnow)
  • इंफोलिंक (Infolinks)
  • स्किमलिंक्स (Skimlinks)
  • विगलिंक्स (Viglinks)
  • पापो कैश (Popcash)
  • पोपोएड्स (PopAds)
  • हिल टॉप एड्स (Hilltopads
  • एडस्टेरा (Adsterra)
  • वायलिक्स (Yllix)
  • क्लिक एड यू (ClickADu)
  • मीडिया डॉट नेट (Media.net)
  • एडबफ Adbuff)
  • एड मावेन (AdMaven)
  • सोवर्न (Sovrn)
  • एडवर्सल (Adversal)
  • बय सेल एड्स (BuySellAds)
  • रेवकन्टेन्ट (Revcontent)
  • एड थ्रीव (AdThrieve)
  • बिडवर्टाइजर (Bidvertiser)
  • प्रोपेलर एड्स (Propeller Ads)
  • रेवेन्यू हिट्स (RevenueHits)

इन Google Adsense के विकल्पों का मिनिमम पेआउट (Minimum payout) कितना है?

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

इनमे से कई विज्ञापन नेटवर्क (Advertising Network) का मिनिमम विदड्रॉल सिर्फ $1 से $20 तक है। और कुछ एड नेटवर्क का मिनिमम विदड्रॉल $50 से $100 तक है। ये सारे भरोसेमंद विज्ञापन नेटवर्क हैं। इनमे से कई विज्ञापन नेटवर्क (advertising network) से आप तुरन्त विदड्रॉल ले सकते हैं। और कई विज्ञान नेटवर्क से विदड्रॉल लेने मे आपको एक से दो दिन तक का समय लग सकता है।

Google Adsense के विकल्पों में पेमेंट मेथड (Payment method) कौन-कौन से हैं?

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

इन विज्ञापन नेटवर्क (advertising network) मे आपको लगभग सभी प्रकार के पेमेंट का विकल्प (option) मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल कर आप अपना पेमेंट ले सकते हैं।

  • पेपल (PayPal)
  • पयोनीर (payoneer)
  • वायर ट्रांसफ़र (wire transfer)
  • पैक्सम (paxum)
  • वेबमनिब(Webmoney)
  • ई पेमेंट (ePayments)
  • बिटक्वाइन (Bitcoin)
  • स्क्रिल (skrill)

Google Adsense के इन विकल्पों के लिए Minimum Traffic Requirement कितनी है?

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

इन गूगल एडसेंस के विकल्पों (Google Adsense alternatives) मे कुछ एड नेटवर्क ऐसे हैं। जिन पर आपको कोई ट्रैफिक की अवश्यकता नही है। और कुछ एड नेटवर्क ऐसे भी जिनका अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग पर 2000 से 2500 तक ट्रैफिक होना चाहिए।

Google Adsense के मौजूदा विकल्प

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

एडनाउ (Adnow)

यह एक विकल्प के रूप में विज्ञापन नेटवर्क (native advertising network) है, जो कि इंडियन ट्रैफिक (indian traffic) के लिए एक बेहतर गूगल एडसेंस अल्टरनेटिव्स (google adsense alternatives) मे से एक है। यह एक सीपीएम बेस्ड एड नेटवर्क (CPM based ad Network) है। जिसमे आपको इम्प्रेशन (impression) प्रति 1000 क्लिक (click) के पैसे मिलते हैं।

इस एड नेटवर्क मे अप्लाई करने पर आपको तुरन्त अप्रूवल मिलता है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई ट्रैफिक रिक्वायरमेंट नही है। इसकी मिनिमम $20 हैं।

इंफोलिंक्स (Infolinks)

यह एड नेटवर्क 100 से अधिक देशों में अपने एड को सर्व करता है। ये अपने क्वालिटी एड को विजिटर के सर्च के अकॉर्डिंग ही शो करते हैं जिससे यूजर का इंगेजमेंट आपकी वेबसाइट पर बढ़ जाता है। चलिए इसे उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

यदि कोई यूजर आपके वेबसाइट पर ‘headphone’ सर्च करके आता है तो ये ‘headphone’ का ही एड शो करेंगे। इसी कारण 1 लाख से भी अधिक प्रकाशक इनसे जुड़े हुए हैं। इनका कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छा है। आप चाहे तो इस नेटवर्क का इस्तेमाल जरूर करें।

स्किमलिंक्स (Skimlinks)

यह एक टेक्स्ट एडवरटाइजिंग नेटवर्क (text Advertising Network) है। जब कोई विजिटर आपके लिंक से कुछ खरीदता है। तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिलता है।

विगलिंक्स (Viglinks)

विगलिंक्स (Viglinks) भी स्किमलिंक्स (Skimlinks) की तरह ही एक टेक्स्ट एडवर्टाइजिंग नेटवर्क (text Advertising network) है। इस नेटवर्क का अप्रूवल पाना काफी आसान है। इसमें आपको अधिक ट्रैफिक की आवश्यकता नही होती है।

पोपोकैश (Popcash)

पोपोकैश (Popcash) एक सीपीएम बेस्ड एड नेटवर्क (CPM based ads Network) है जो कि छोटे वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस एड नेटवर्क मे आपको प्रति 1000 इम्प्रेशन पर $3 आराम से मिल जाएंगे। यदि आपका ज्यादा ट्रैफिक टियर 1 देश से आता है तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

पॉपएड्स (PopAds)

इस नेटवर्क मे ट्रैफिक और भाषा का कोई क्राइटेरिया नही है। ये किसी भी भाषा वाले ब्लॉग को तुरन्त अप्रूवल (instant approval) देते है। चाहे आपके ब्लॉग पर क्यों न जीरो ही विजिटर आ रहे हो। इसमे उचित राशि जमा होने के बाद आप जब चाहे तुरन्त पेमेंट (instant payment) ले सकते हैं। आप इस नेटवर्क को जरूर अप्लाई करे।

हिल टॉप एड्स (Hilltopads)

यह 130 से अधिक देशो मे अपने एड को सर्व करते हैं। यह सीपीएम मॉडल पर काम करता है, इसमे आपको हर 1000 इम्प्रेशन के पैसे मिलते हैं। इस नेटवर्क की खास बात यह है,कि आपको इसमे पेमेंट पाने के लिए लंबे समय तक इंतेज़ार नही करना पड़ता है।

आपके अकाउंट मे उचित राशि जमा होने पर आप साप्ताहिक पेमेंट (Weekly payment) ले सकते हैं। इस एड नेटवर्क मे आपको एंटी एड ब्लॉकर (anti-ad blocker) जैसे फीचर्स (feature) मिल जाते हैं, जो आपके रेवेन्यू लॉस (revenue loss) को कम करता है। जिससे आप इस नेटवर्क से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। हिल टॉप एड्स (Hilltopads) मे आपको वीडियो एड्स के साथ-साथ कई प्रकार के हाई क्वालिटी एड्स (high quality ads) मिल जाएंगे।

एड्स टेरॉ (Adsterra)

यदि आपका टार्गेटेड कंट्री भारत है, तो एड्सटेरा (Adsterra) आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इस एड नेटवर्क मे गेम से रिलेटेड एड दिखाए जाते हैं। इस एड नेटवर्क से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ साइन अप (sign up) करना होता है। साइन अप (sign up) करने के तुरंत बाद ही आपको अप्रूवल मिल जाता है।

वायलिक्स (Yllix)

यह एक बेहतरीन गूगल एडसेंस का विकल्प (Google Adsense alternatives) है। इनका मिनिमम पेआउट (minimum payout) किसी भी एड नेटवर्क (ad network) से बहुत कम है। सिर्फ $1होने पर भी आप वायलिक्स (yllix) से विदड्रॉल (withdrawal) ले सकते हैं। यह एड नेटवर्क आपको तुरन्त पेमेंट (instant payment) के साथ – साथ रोजाना पेमेंट (daily payment) की भी अनुमति देता है।

यदि आपका डाउनलोडिंग साइट (downloading site) है, तभी आप इस नेटवर्क का इस्तेमाल करे वरना अवॉयड करे क्योंकि यहां आपको इम्प्रेशन के कोई पैसे नहीं मिलते हैं, ये सिर्फ डाउनलोडिंग (downloading) के ही पैसे देते हैं।

क्लिक एड यू (ClickADu)

इससे आप डिसेंट ट्रैफिक मे भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह सीपीएम बेस्ड एड नेटवर्क (CPM based ads network) है जिससे आप 1000 इम्प्रेशन पर $1 से $2 तक आराम से कमा सकते हैं। आपको इसमे 24*7 सपोर्ट मिल जाता है। क्लिक एड यू (ClickADu) मे ट्रैफिक का कोई क्राइटेरिया नहीं है। लेकिन आपका क्वालिटी कंटेंट (quality content) होना चाहिए। तभी ये आपको अप्रूवल देंगे

मीडिया डॉट नेट (Media.net)

यही एकमात्र ऐसा एड नेटवर्क है जो गूगल एडसेंस (Google adsense) को भी टक्कर दे सकता है। यह पूरी दुनिया का दूसरा सबसे पॉपुलर एड नेटवर्क है। इस एड नेटवर्क मे आपको क्वालिटी एड्स (quality ads) के साथ-साथ एड को कस्टमाइज (customize) करने की भी सुविधा मिलती है।

जिससे आप अपने एड को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। जिससे आपके वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स का अनुभव काफी अच्छा होगा। यूजर एक्सपीरिएंस (user experience) अच्छा होने के कारण विजिटर आपकी वेबसाइट पर आना पसंद करेंगे। जिससे आप एक अच्छी कमाई (Earnings) कर सकते हैं।

लेकिन इसके अप्रूवप के लिए आपका कंटेंट इंग्लिश मे ही होना चाहिए। ये सिर्फ इंग्लिश कंटेंट वाले ब्लॉग को ही अप्रूवल देते हैं। अगर आपके ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कंटेंट (high quality content) है, तो आपको दो दिन के अंदर ही मीडिया डॉट नेट (media.net) का अप्रूवल मिल जाएगा।

एडबफ (Adbuff)

यह एक हाई क्वालिटी गूगल एडसेंस विकल्प (high quality google adsense alternatives) है। यह ब्लॉगर्स (bloggers) के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन (option) है। लेकिन इसकी क्राइटेरिया (criteria) दूसरी एड नेटवर्क से थोड़ी अलग है।

ये सिर्फ उन ब्लॉग को ही अप्रूवल (approval) देते हैं, जिनका ज्यादातर ट्रैफिक टियर (traffic tier) 1 देश से आता हो, और उनके कंटेंट अंग्रेजी मे लिखे हो। यदि आपका ब्लॉग इन क्राइटेरिया को पूरा करता है ,तो आप इस एड नेटवर्क से जुड़ कर एक अच्छी कमाई (earnings) कर सकते हैं।

एड मावेन (AdMaven)

यह एक बहुत फेमस एडवरटाइजिंग नेटवर्क (advertising network) है। जो कि आपको एक हायर सीपीएम रेट (higher CPM rate) के साथ-साथ हाई क्वालिटी एड्स (high quality ads) प्रदान करता है। एड मावेन (AdMaven) अपने पब्लिशर को $3 से $5 तक का सीपीएम देता है जो कि किसी भी सीपीएम मॉडल एड नेटवर्क से अधिक है।

सोवर्न (Sovrn)

इसमे आपको साइन अप (sign up) करने के 48 घंटे के भीतर ही रिस्पॉन्स (response) आ जाता है, कि आपकी वेबसाइट अप्रूव्ड हुई है या नही। गूगल एडसेंस (Google Adsense) की तरह आपको इसमे लम्बे समय तक इंतज़ार नही करना पड़ता है। यदि आपका क्वालिटी कंटेंट है तो 90 प्रतिशत चांस है कि आपको इनका अप्रूवल मिल जाएगा। यह काफी भरोसेमंद एड नेटवर्क है जिसमे आपको प्रीमियम एड मिल जाते हैं।

एडवर्सल (Adversal)

एडवर्सल एडवरटाइजिंग नेटवर्क (Adversal advertising network) का अप्रूवल लेने के लिए आपके पास एक कस्टम डोमेन (custom domain) होना अनिवार्य है। ये सब डोमेन (sub domain) पर अप्रूवल (approval) नही देते हैं। इसमे आपको वीडियो एड के साथ-साथ अनेक प्रकार के एड मिल जाएंगे। हलांकि इसकी ट्रैफिक रिक्वायरमेंट (traffic requirement) बहुत अधिक है।

बय सेल एड्स (BuySellAds)

यह कोई सीपीसी या सीपीएम बेस्ड एड नेटवर्क नहीं है बल्कि इस नेटवर्क मे आपको प्रोडक्ट बिकने पर पैसे मिलते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर चलने वाले एड पर कोई क्लिक करके कोई सामान खरीदता है, तो आपको उस सामान का 75 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

लेकिन इसका अप्रूवल मिलना थोड़ा कठिन है। क्योंकि उसके अप्रूवल के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए। अगर आप इनकी ट्रैफिक रिक्वायरमेंट (traffic requirement) को पूरा कर लेते हैं। तो आप इस एड नेटवर्क से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

रिवकन्टेन्ट (Revcontent)

यह एडवरटाइजिंग नेटवर्क (advertising network) किसी भी एड नेटवर्क के मुकाबले आपको 30 से 50 प्रतिशत अधिक रेट देते हैं। इस एड नेटवर्क की सबसे अच्छी बात यह है, कि ये उचित समय में उचित जगह पर ही अपने एड शो करता है।

एड्थ्रीव (AdThrieve)

एडसेंस (Adsense) और मीडिया डॉट नेट (media.net) के बाद एड्थ्रीव (AdThrieve) ही सबसे अच्छा एड नेटवर्क है। एड्थ्रीव का अप्रूवल पाने के लिए आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए। अप्रूवल मिलने पर ये अपने पब्लिशर को खुद बताते हैं, कि आपको अपने एड कहाँ-कहाँ लगाने है।

ये बात इन्हें और किसी भी एडवरटाइजिंग नेटवर्क (advertising network) से अलग करती है। इस एड नेटवर्क से आप गूगल एडसेंस (Google Adsense) और मीडिया डॉट नेट (Media.net) की तरह ही सीपीसी और सीपीएम दोनो से ही कमाई कर सकते हैं। आप इस एड नेटवर्क से जुड़ कर गूगल एडसेंस (Google Adsense) से अधिक भी कमाई कर सकते हैं।

बिडवर्टाइजर (Bidvertiser)

इस गूगल एडसेंस विकल्प (Google Adsense alternatives) का अप्रूवल पाने के लिए आपके पास एक कस्टम डोमेन (custom domain) और उसके साथ-साथ आपका वेबसाइट 3 महीने से पुराना होना चाहिए।

तभी आपको इस नेटवर्क का अप्रूवल मिलेगा। वैसे तो इस एडवरटाइजिंग नेटवर्क (advertising network) मे ट्रैफिक की कोई क्राइटेरिया नही है। लेकिन आपके वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट (quality content) होना जरूरी है।

प्रोपेलर एड्स (Propeller Ads)

प्रोपेलर एड्स (Propeller Ads) छोटे वेबसाइट के लिए एक बेहतर गूगल एडसेंस विकल्प (Google Adsense alternatives) है। इसमें आपको अप्लाई करने के तुरंत बाद ही अप्रूवल मिल जाता है।

यह एक सीपीएम बेस्ड नेटवर्क है। जिसमे आपको $1 से $3 तक आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको तरह-तरह के एड फॉर्मेंट मिल जाएँगे

रेवेन्यू हिट्स (RevenueHits)

इस गूगल एडसेंस विकल्प (Google Adsense alternatives) मे आपको कई तरह के एड मिल जाएंगे। जैसे – टॉप बैनर (Top banner), पोपेड्स (popads), स्लाइडर (Slider), बटन (Button), डिस्प्ले बैनर (Display banner)आदि।


बिना किसी रिक्वायरमेंट (requirement) के आप इस नेटवर्क से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस एड नेटवर्क मे आपको साइन अप (sign up) करने के साथ ही इंस्टेंट अप्रूवल (instant approval) मिल जाता है। इसका मिनिमम विदड्रॉल $20 है।

निष्कर्ष

न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?
न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense के अलावा क्या विकल्प हैं?

किसी भी एड नेटवर्क से जुड़ने से पहले आप कम से कम 4 से 5 बेहतरीन क्वालिटी पोस्ट जरूर लिखे साथ ही प्राइवेर्सि पॉलिसी (privacy policy), अबाउट अस (About us), टर्म एंड कंडीशन (Terms & Condition), डिस्क्लेमर (Disclaimer), कॉन्टेक्ट अस (Contact us) जैसे पेजेस (pages) ज़रूर बनाए।

Also: Get a news portal that is optimized for better Google Rankings!

किसी भी एड नेटवर्क का चयन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • आपकी ब्लॉग पर कितनी ट्रैफिक आती है
  • आपकी टार्गेटेड कंट्री कौन है
  • आपके ब्लॉग का नीश (neche) क्या है

Also: Google Adsense क्या हैं? न्यूज़ पोर्टल के लिए Google Adsense कैसे अप्प्रूव करें ?

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें