न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

[ez-toc]

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स: वर्तमान आज डिजिटल युग मे चल रहा है। डिजिटल जर्नलिज्म वर्तमान में क्रांति की तरह दौड़ रही है जिसमे वीडियो जर्नलिज्म उस क्रांति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। न्यूज पोर्टल यूजर्स अपनी पत्रकारिता को और निखारने के लिए वीडियो बनाकर खबरों को अब मजबूती से पेश करने लग गए है।

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

वीडियो जर्नलिस्ट “वीजे”

असल मे अपने न्यूज पॉर्टल वेबसाइट पर स्वतंत्र रूप से वीडियो बनाकर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों ‘वीजे’ यानी ‘वीडियो जर्नलिस्ट’ कहा जाता है जो अपने वीडियो जर्नलिज्म के माध्यम से डिजिटल जर्नलिज्म को नया आयाम प्रदान कर रहें है।

आज वीडियो बनाने का शौक बहुत लोगों को है कोई शौक के लिए वीडियो बना रहा है तो कोई पैसे कमाने के लिए वीडियो बना रहा है लेकिन यदि वीडियो फोन या कैमरे से बनाई गई है तो आप उसे किसी जगह अपलोड करने से पहले उसे अच्छी एडिट करना चाहे तो वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है और आज इतने अच्छे-अच्छे वीडियो एडिटर आएंगे की आप वीडियो को किसी भी तरह एडिट कर सकते हैं और उसे एक अलग और नया रूप दे सकते हैं

यदि आप अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको इन वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करना पड़ता है, क्योंकि यदि आप वीडियो को अच्छी तरह एडिट नही करेंगे तो यूजर को आपकी वीडियो कम समझ जाएगी और यूजर का आकर्षण, एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग के साथ प्रस्तुत किया गया वीडियो होता है।

तो आगे हम आपको बताएंगे कि वीडियो एडिट करने के लिए आप कौन-कौन से वीडियो एडिटर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर वीडियो जर्नलिस्ट के रूप में की जाने वाली पत्रकारिता को एक बेहतरीन आकर्षण प्रदान करेगा।

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

1. एडोब प्रीमियर प्रो (Adobe Premier Pro)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स को हम बता दे कि यह वीडियो एडिटर एप, विंडो और मैक (MAC) के लिए है जिसको एडोब ने डेवलप किया हुआ है।

फीचर्स

  • यह बहुत ही हाई क्वालिटी का वीडियो एडिटिंग एप है।
  • प्रोफेशनल काम के लिए यूज होता है।
  • आउटपुट और इनपुट में लगभग सभी पॉपुलर वीडियो फार्मेट सपोर्टेबल है।
  • इसकी कीमत- यदि इसके कीमत की बात करें तो हर ऑनलाइन वेबसाइट पर इस एप की कीमत अलग अलग है जो अलग अलग प्लान के साथ खरीदा जा सकता है, जो मासिक $20.99 डॉलर से लेकर सालाना $299.88 डॉलर तक है।

2. फाइनल कट प्रो (Final Cut Pro)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स को हम बता दे कि फाइनल कट प्रो भी एक बेस्ट वीडियो एडिटर में से एक है जिसको आप विंडो में वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वीडियो एडिटर को बड़े-बड़े स्टूडियो में इस्तेमाल किया जाता है जो इतना लोकप्रिय वीडियो एडिटर है की बड़े-बड़े प्रोफेशनल एडिटर भी इसको इस्तेमाल करते हैं।

फीचर्स

  • शानदार इंटरफ़ेस है।
  • कंप्यूटर के बहुत सारे शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • विंडो के साथ साथ मैक (MAC) में भी चलाया जा सकता है।
  • एप्पल (Apple) ने डेवलप किया है।
  • इनपुट में AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD समेत लगभग सभी फाइल सपोर्ट करता है और आउटपुट में AVI, MP4, WMV, SWF, FLV, MPG सभी फाइल सपोर्ट देता है।
  • इसकी कीमत- फाइनल कट प्रो का यदि आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत लगभग $299 डॉलर है।

3. सोनी वेगास मूवी स्टूडियो (Sony Vegas Movie Studio)

हमारे न्यूज पोर्टल वेबसाइट यूजर्स को हम बता दे कि यह भी एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप है।

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

अगर आप ज्यादा कमीशन सोर्स का इस्तेमाल ना करके एक बढ़िया वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह वीडियो एडिटर सोनी वेगास मूवी का सबसे छोटा वर्जन है जिसको कई प्रोफेशनल वीडियो एडिटर इस्तेमाल करते हैं।

इसके फीचर्स

  • इसके अंदर जल्दी से वीडियो एडिट हो जाती है।
  • इस्तेमाल करने में मुश्किल नहीं है।
  • सिर्फ विंडो में काम करता है।
  • इनपुट में MP4, AVI, WAV, WMV, QuickTime, MPEG-4 आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट में AVI, MP4, MPEG-4, WMV, WAV आदि फाइल्स का सपोर्ट देता है।
  • इसकी कीमत- इस वीडियो एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है और पर यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत $49.95 डॉलर है।

4. लाइटवर्क्स (Lightworks)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

हम अपने न्यूज पोर्टल यूजर्स को बता दे कि लाइटवर्क्स भी एक बेहतरीन वीडियो एडिटर है।
अगर आप अलग-अलग वीडियो प्लेटफार्म के लिए, अलग-अलग वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दे कि यह वीडियो एडिटर लगभग सभी वीडियो प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है और आपको उन सभी अलग-अलग वीडियो एडिटर के फीचर्स इसके अंदर मिल जाएंगे, जिससे आप अलग प्लेटफार्म की वीडियो को भी इसी एडिटर के माध्यम से एडिट कर सकते हैं।

फीचर्स

  • मल्टी कैंप एडिटिंग फीचर।
  • वेब एक्सपोर्ट ऑप्शन। 
  • बैक्ग्राउंड एक्सपोर्ट इंपोर्ट फीचर।
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडो OS X और Linux. चलता है।
  • इनपुट और आउटपुट में लगभग सभी फॉर्मेट की वीडियो सपोर्टेबल है।
  • इसकी कीमत- इसकी कीमत इसके नॉर्मल और प्रो वर्जन के हिसाब से तय होती है जो ₹99.99 डॉलर से लेकर $239.99 डॉलर तक है।

5. सोनी वेगास प्रो (Sony Vegas Pro)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स को हम यह बता दे कि सोनी वेगास मूवी स्टूडियो की तरह ही सोनी वेगास प्रो भी एक वीडियो एडिटर है जो सोनी वेगास मूवी स्टूडियो को अपग्रेड करके बनाया गया है।

फीचर्स

  • एक्स्ट्रा फीचर।
  • पावरफुल इफेक्ट। 
  • 3D एडिटिंग। 
  • 4k वीडियो क्वालिटी सपोर्ट।
  • इनपुट में AVI, MP4, WMV, WMA, OMA, OGG, AAF, AIF और आउटपुट में MP4, WAV, WMV, MVC, MP3 आदि फाइल्स का सपोर्ट प्रदान करता है।
  • इसकी कीमत- इस एडिटर के भी सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है परन्तु यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत $599.95 डॉलर है।

6. वीडियो पेड एडिटर (Video Pad Editor)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि वीडियो पेड एडिटर विंडो यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी वीडियो एडिटर है क्योंकि इसके अंदर पावरफुल फीचर्स है और यह बिल्कुल ही सिंपल है।

फीचर्स

  • इसके अंदर तीन सेक्शन होते हैं
  1. टाइमलाइन
  2. वीवर्स
  3. रिसोर्स
  • सिर्फ आप विंडो में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इनपुट और आउटपुट में सभी प्रकार की एच.डी वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट होती है
  • इसकी कीमत- यूजर्स के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि आप इस वीडियो एडिटर को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

7. कोरल वीडियो स्टूडियो (Corel Video Studio)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि कोरल वीडियो स्टूडियो एक सिंपल वीडियो एडिटर है जिसको आप अगर किसी वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इसे इस्तेमाल करने में बहुत ही आसानी होती है।

फीचर्स

  • पॉपुलर ग्राफिक्स सूट।
  • अल्टीमेट वर्जन के अंदर मल्टी मॉनिटर सपोर्ट और स्टॉप मोशन एनिमेशन है।
  • इनपुट और आउटपुट में सभी पॉपुलर फॉर्मेट के वीडियो को सपोर्टेबल है।
  • इसकी कीमत- कोरल वीडियो स्टूडियो के अल्टीमेट वर्जन की कीमत $79.99 डॉलर है जिसमे यह एचडी वीडियो सपोर्ट के साथ 6 वीडियो ट्रैक 4 ऑडियो ट्रैक देता है।

8. आई मूवी (iMovie)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

हमारे न्यूज पोर्टल यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि आई मूवी भी एक बेहद ही पॉपुलर वीडियो एडिटर है जिसको एप्पल ने डेवलप किया हुआ है। हम बता दे कि यह केवल Macintosh और iOS डिवाइस में ही चलता है।

फीचर्स

  • मल्टीपल फीचर्स।
  • सिर्फ iphone, iPod iPad के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इनपुट और आउटपुट में सभी एचडी फार्मेट सपोर्टेबल है।
  • इसकी कीमत- आई मूवी के सपोर्टिव गैजेट्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यदि आप इसको प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत $14.99 डॉलर है।

9. साइबर लिंक पावर डायरेक्टर (Cyber Link Power Director)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल वेबसाइट यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दे कि साइबर लिंक पावर डायरेक्टर एक पॉपुलर वीडियो एडिटर है।
यह एक सिंपल और शानदार इंटरफ़ेस वीडियो एडिटर है जिसके अंदर सिंपल UI और बहुत सारे फीचर्स टूल है।

फीचर्स

  • एक्स्ट्रा वीडियो एडिटिंग टूल्स।
  • सिर्फ विंडो में चलता है।  
  • मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है। 
  • इनपुट में FLV, AVI, 3GP, AVI, DAT, WMV, MPEG-4, MP4 और आउटपुट में MVC, MPEG-4, MKV, WMV, QuickTime फाइल्स का सपोर्ट प्रदान करता है।
  • इसकी कीमत- साइबर लिंक पावर डायरेक्टर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है लेकिन अगर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत $74.99 डॉलर है।

10. एवीएस वीडियो एडिटर (AVS Video Editor)

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

हमारे न्यूज पोर्टल यूजर्स को हम वीडियो एडिटिंग एप में आज के अंतिम विकल्प एवीएस वीडियो एडिटर के बारे में बता रहे है जो कि एक टॉप क्लास का वीडियो एडिटर है। यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की विडियो को एडिट करना चाहते है तो अपने विंडो कंप्यूटर से आप इस वीडियो एडिटर को इस्तेमाल कर सकते है।

फीचर्स

  • ऑनलाइन मीडिया टेक्नोलॉजी से बना है।
  • मल्टीपल फीचर्स। 
  • सिर्फ विंडो में ही काम करता है।
  • इनपुट में AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD और आउटपुट में AVI, MP4, WMV, SWF, FLV, MPG फाइल्स को सपोर्ट प्रदान करता है।
  • इसकी कीमत- इस एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है लेकिन अगर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा जिसकी कीमत $59 डॉलर है।

आपके वीडियो की क्वालिटी में सुधार करने के महत्वपूर्ण सुझाव

न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स
न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स

न्यूज पोर्टल यूजर्स जब वीडियो के माध्यम अपनी पत्रकारिता के लिए जाए तो हमारे बताए निम्न सुझावों को जरूर ध्यान में रखकर आगे बढ़े। यह सुझाव आपके वीडियो जर्नलिज्म को प्रभावी बनाने के लिए कारगर है।

लाइट पर ध्यान दें

जब आप एक प्रोफेशनल वीडियो बनाते हैं तो लाइट बहुत बड़ा अंतर डालता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका फुटेज पर्याप्त लाइट के साथ लिया गया है। यदि आपके पास प्रोफेशनल सॉफ़्टबॉक्स नहीं है, तो धूप का उपयोग करें। सुबह या शाम की हल्की रोशनी वीडियो के लिए सबसे अच्छी रहेगी।

सही बैकग्राउंड का चुनाव करें

गंदा बैकग्राउंड आपके वीडियो को खराब कर सकती है और आपकी ऑडिएंस को आपके कंटेंट से दूर कर सकती है। इस लिए वीडियो बनाते वक्त सही बैकग्राउंड का चुनाव करें।

ऑडियो क्वालिटी पर ध्यान दें

वीडियो जर्नलिज्म के लिए ऑडियो मायने रखता है। अधिकांश लोग वीडियो को क्वालिटी ऑडियो के साथ देखना पसन्द करते है लेकिन खराब क्वालिटी का ऑडियो सुनने के बाद वह आपके कंटेंट से आगे बढ़ जाएंगे क्योंकि उनका इंट्रेस्ट खत्म हो जाएगा। इसलिए एक अच्छा सा माइक्रोफोन लेकर ही अपने वीडियो जर्नलिज्म को आगे बढ़ाए।

कैमरा हिलने ना पाएं

हिलता डुलता वीडियो बिल्कुल अनप्रोफेशनल लगता है (विशेष मामलों और स्टिंग्स को छोड़कर) जो एक और कारण है जिससे ऑडिएंस आपका वीडियो देखते समय बैक बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इसलिए आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ट्राइपॉड का उपयोग कर सकते हैं या अपने कैमरे को एक स्थिर सतह पर रख सकते हैं।

क्वालिटी वीडियो एडिटर का यूज करें

एक सिंपल इंटरफ़ेस के साथ एक क्वालिटी वीडियो एडिटर का यूज करना, वीडियो जर्नलिज्म के लिए एक प्रोफेशनल वीडियो बनाने का महत्वपूर्ण स्त्रोत है। इसलिए उपरोक्त लिखित किसी एक वीडियो एडिटर का इस्तेमाल आप जरूर करें।

आकर्षक हेडिंग और थम्बनेल यूज करें

हेडलाइन और थम्बनेल अपने आपके ऑडिएंस को आपके वीडियो को देखने के लिए आकर्षित करता है इसलिए अपने वीडियो जर्नलिज्म में आप एक आकर्षक हेडलाइन और अगर आप यू ट्यूब के माध्यम से वीडियो जर्नलिज्म कर रहे है तो अपने यू ट्यूब वीडियो थंबनेल को आकर्षक बनाए।

FAQ

प्रश्न: 1- अधिकांश वीडियो जर्नलिस्ट अपने वीडियो एडिट करने के लिए किसका उपयोग करते हैं?

तीन सबसे लोकप्रिय एडिटर है जो वीडियो जर्नलिस्ट अपने वीडियो एडिट करने के लिए उपयोग करते हैं, iMovie, Final Cut Pro और Adobe Premiere Pro हैं।

प्रश्न: 2- वीडियो एडिटर्स को किन स्किल्स की आवश्यकता है?

कुछ बेसिक एडिटर, जैसे iMovie, को किसी फोटोग्राफी, तकनीक या डिज़ाइन स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। वीडियो को एडिट करने के लिए आपके पास किसी भी डिवाइस से वीडियो फुटेज और कंप्यूटर होना चाहिए।

प्रश्न: 3- एडिटिंग के प्राथमिक कार्य क्या हैं?

सामान्य वीडियो एडिटर में ऐसे टूल शामिल होते हैं जो फ़ाइल के साइज को परिवर्तित करने, क्लिप को काटने, क्लिप को फिर से एड करने करने, रोटेट या क्रॉप करने, साउंड एड करने, ब्राइटनेस/कंट्रास्ट बदलने, या इफेक्ट जोड़ने में मदद करते हैं। प्रथम चरण में इन्हें यूज करना सीखना होता है।

प्रश्न: 4- वीडियो एडिटिंग के स्टेप क्या हैं?

वीडियो एडिटिंग के पांच मुख्य स्टेप है जिसमे लॉगिंग, फर्स्ट असेंबली, रफ कट, एक्सीलेंट कट और फाइनल कट शामिल हैं।

प्रश्न: 5- मैं अपने वीडियो एडिटिंग स्किल को कैसे सुधार सकता हूँ?

वीडियो एडिटिंग सहित किसी भी चीज़ में अपने स्किल को बेहतर बनाने के लिए अभ्यास सबसे अच्छा तरीका है। कृपया इस में से दिए गए एक या कुछ वीडियो एडिटर टूल्स चुनें, उन्हें इंस्टॉल करें और अभ्यास करना शुरू करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज हमने न्यूज पोर्टल यूजर्स के लिए टॉप 10 वीडियो एडिटिंग टूल्स के बारे में जाना जिसको न्यूज पोर्टल यूजर्स अपने वीडियो जर्नलिज्म को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। बेशक इन वीडियो एडिटर्स को आप कुछ कीमत देकर खरीद रहे है लेकिन इसके खाशियत और क्वालिटी का आउट पुट आपके पत्रकारिता और नाम को शोहरत प्रदान करेगा जिसके मुकाबले में इन वीडियो एडिटर्स के लिए अदा की गई कीमते कुछ भी नहीं है।

हमने इन टॉप 10 वीडियो एडिटर्स की लिस्ट में कम्यूटर के साथ मोबाइल फोन में भी सपोर्ट करने वाले एप के बारे में भी बताया है साथ ही हमने ऐसे भी वीडियो एडिटर के बारे में बताया है जो बिल्कुल मुफ्त है। आप अपने कमेंट के माध्यम से हमारे इस लेख पर अपनी राय दे सकते है कि आप कौन सा वीडियो एडिटर इस्तेमाल करने वाले है।

दोस्तो यदि आप एक पत्रकार बनना चाहते हैं या पत्रकारिता क्षेत्र में अपने आपको तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए, न्यूज़ पोर्टल(News Portal Website) के लिए वीडियो ग्राफ़िक्स सर्विस(News Portal Video Graphics) चाहते हैं तो आप हमारी कम्पनी 7k Network से संपर्क कर सकते हैं।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें