न्यूज़ पोर्टल के लिए टॉप वेब होस्टिंग कौन-सी हैं?

[ez-toc]

वेब होस्टिंग: यह दौर डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है। न्यूज़ पोर्टल और वेबसाइट आज हर किसी की जरूरत बन चुकी है। सभी के मन मे यह सवाल है की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है जिससे न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट(News Website) को होस्ट किया जा सके। सभी यूजर्स अपने न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग की तलाश में हैं।

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

तो दोस्तों आज हम भी आपको इस आर्टिकल में सबसे सस्ती और सबसे सहूलियत भरी वेब होस्टिंग कौन सी हैं उसके बारे में पूरी तरह से डिटेल में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें और बने रहिए हमारे साथ।

यूजर्स को हम बता दे कि अगर आप भी एक न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट बनाना चाहते हैं, या फिर आपकी पहले से कोई न्यूज़ पोर्टल या वेबसाइट है और उसके लिए आप एक अच्छी वेब होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, आज हम आपको साल 2023 में प्रयोग किए जाने लायक सबसे अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाले हैं।

वेब होस्टिंग क्यों जरूरी है?

अक्सर यह सवाल यूजर्स द्वारा पूछा जाता रहा है जिसको हम बता दे कि एक अच्छी न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग बहुत जरुरी होती है। अगर आपको आपकी न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट को अच्छे से चलाना है तो इसके लिए आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत होगी क्योंकि वेब होस्टिंग किसी भी मशीन में पड़ने वाले ईंधन की तरह होता है जो मशीन को रन करने के लिए जरूरी है।

आइए आगे हम जानते है उन तमाम वेब होस्टिंग के बारे में।

न्यूज पोर्टल के लिए टॉप वेबसाइट होस्टिंग:

होस्टिंगर (Hostinger)

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

यूजर्स को हम बता दे कि होस्टिंगर (Hostinger) एक आल इन वन सबसे अच्छी वेब होस्टिंग है जो सस्ती होने के साथ-साथ एक अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है। होस्टिंगर में आपको बहुत सारे फीचर्स कम कीमत पर मिल जायेंगे।

हम बता दे कि होस्टिंगर में अगर आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट को होस्ट करते हैं तो, आपको एक बेहद अच्छी स्पीड के साथ-साथ अप टाइम भी अच्छा मिलता है। अगर आप इसके और बड़े प्लान को लेते हैं तो, वहां पर आपको डोमेन होस्टिंग भी फ्री में प्राप्त होता है।

होस्टिंगर की ख़ासियत

  • अगर इसके ख़ासियत की हम बात करे तो ये एक बेस्ट और अफोर्डेबल वेब होस्टिंग कंपनी है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
  • होस्टिंगर के सभी प्लान्स पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलता रहता है जिससे इसकी कीमत दूसरे वेब होस्टिंग कम्पनियों से बहुत कम हो जाती है जो कि नवीन रूप से न्यूज पोर्टल या वेबसाइट यूज करने वाले यूजर्स के बजट के हिसाब से बहुत अच्छी है।
  • इन सभी के अलावा होस्टिंगर की सेवा भी बेस्ट है।

होस्टिंगर की सेवाएं

  • होस्टिंगर में आपको 24/7 का कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है तथा होस्टिंगर आपको 99.9 % अप टाइम गारंटी भी देता है जो कि बहुत अच्छी बात है।
  • होस्टिंगर में आपको शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग इंडिया तथा VPS होस्टिंग आदि की सुविधा मिलता है। लेकिन इन सब में से शेयर्ड होस्टिंग सबसे सस्ती है जोकि नए यूजर्स के लिए किफायती कीमत पर है।

ब्ल्यूहोस्ट (BlueHost)

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

हमारे यूजर्स को हम बता दे कि ब्ल्यूहोस्ट एक बहुत अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनी है। इसका शानदार कस्टमर सपोर्ट, ब्लेज़िंग स्पीड और सिक्युरिटी; हर यूजर्स को अपनी और आकर्षित करता है।

ब्ल्यूहोस्ट की ख़ासियत

  • यूजर्स को हम बता दे कि ब्ल्यूहोस्ट में आपको 24/7 सपोर्ट मिल जाता है साथ ही आपकी न्यूज पोर्टल या वेबसाइट में कोई तकनीकी गड़बड़ी आने पर ब्ल्यूहोस्ट कम्पनी के द्वारा उसे जल्दी से ही ठीक भी कर दिया जाता है।
  • अपने कस्टमर के लिए ब्ल्यूहोस्ट होस्टिंग काफी ज्यादा सजग है।
  • ब्ल्यूहोस्ट के प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान तथा बिजनेस वेब होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ मिल जाती है।
  • जब आप ब्ल्यूहोस्ट का प्रीमियम प्लान लेते है तो आपको मुफ्त डोमेन होस्टिंग प्रोवाइड किया जाता है।
  • ब्ल्यूहोस्ट में आपको क्लाउड फ्लेयर प्रोटेक्टेड नेम सर्वर का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।
  • सबसे अच्छी बात ब्ल्यूहोस्ट को WordPress.org द्वारा भी रिकमेंड किया जाता है।

ब्ल्यूहोस्ट की सेवाएं

  • हमारे यूजर्स को हम बता दें की ब्ल्यूहोस्ट 99.9% का वेबसाइट अप टाइम गारंटी देता है।
  • बेहतर लोडिंग स्पीड प्रदान करता है।
  • बेहतर परफॉर्मेंस प्राप्त करने के लिए आप इसके PHP वर्जन को PHP 7 में अपग्रेड कर सकते हैं।
  • ब्ल्यूहोस्ट में आपको शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, WooCommerce होस्टिंग, VPS होस्टिंग, और डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग की सर्विस मिल जाती है।
  • ब्ल्यूहोस्ट के होस्टिंग प्लान्स आसान और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आते हैं।
  • ब्ल्यूहोस्ट में आपको इसका इस्तेमाल करने में बिलकुल परेशानी नहीं होती है।
  • ब्ल्यूहोस्ट में, सभी होस्टिंग पैकेज के सी पैनल का उपयोग करना बहुत आसान है।
  • ब्ल्यूहोस्ट वन क्लिक इंस्टॉलेशन प्रदान करता है जो आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट जैसे ब्लॉग, फोरम, CMS, विकी, फोटो गैलरी, ई कॉमर्स स्टोर इत्यादि आसानी से बनाने की अनुमति देता है।

हॉस्टगेटर (Hostgator)

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

यूजर्स को हम बता दे कि हॉस्टगेटर भी एक पुरानी और बेहतर वेब होस्टिंग कंपनी है जो उत्कृष्ट सेवाओं के साथ बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध कराती है।

हॉस्टगेटर की ख़ासियत

  • हॉस्टगेटर भी शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, VPS होस्टिंग, डेडिकेटेड होस्टिंग आदि के साथ आता है।
  • हॉस्टगेटर अपने कस्टमर को काफी ज्यादा अच्छा सपोर्ट प्रदान करता हैं।
  • यूजर्स हॉस्टगेटर के साथ लाइव चैट, टिकटिंग सिस्टम और टोल फ्री नम्बर का उपयोग करके 24/7 कस्टमर सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • हॉस्टगेटर अपनी शानदार कस्टमर सपोर्ट, ब्लेज़िंग स्पीड और सिक्युरिटी से, यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

हॉस्टगेटर की सेवाएं

  • यूजर्स को हम बता दे कि हॉस्टगेटर में आपको 24/7 कस्टमर सपोर्ट तो मिलता ही है साथ ही आपकी न्यूज पोर्टल वेबसाइट में कोई तकनीकी गड़बड़ी आने पर भी हॉस्टगेटर के द्वारा उसे जल्दी ही ठीक भी कर दिया जाता है।
  • यूजर्स को हॉस्टगेटर में अच्छी स्पीड के साथ-साथ मुफ्त SSL सर्टिफिकेट भी मिलता है जिससे की आपको और अच्छी सिक्योरिटी भी मिलती है।
  • हॉस्टगेटर में आपको 99.9% अप टाइम, 20X फास्टर सर्वर, बेहतरीन सपोर्ट (फोन, ईमेल व लाइव चैट), अकाउंट माइग्रेशन और मनी बैक गारंटी मिलता है।

यूजर्स को हम बता दे कि हॉस्टगेटर का शेयर्ड होस्टिंग का प्लान भी बेहद सस्ता है जो नए यूजर्स के लिए काफी किफायती है। वैसे इसके सिंगल वेब होस्टिंग प्लान में ईमेल अकाउंट ही मिलता है।

बिगरॉक (Bigrock)

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

यूजर्स को हम बता दे कि बिगरॉक एक भारतीय होस्टिंग कंपनी है। यह कंपनी एक काफी पुरानी होस्टिंग और डोमेन रजिस्टर कंपनी है जिससे आप काफी ज्यादा अच्छे कीमत पर एक बढ़िया होस्टिंग ले सकते हैं।

बिगरॉक की ख़ासियत

  • यूजर्स को हम बता दे कि बिगरॉक Xeon प्रोसेसर और SSD स्टोरेज के साथ डेल रैक सर्वर का उपयोग करता है।
  • इससे आपको एक बेहतर 99.9% अपटाइम की गारंटी बेहतर परफॉरमेंस के साथ मिलती है।
  • बिगरॉक की 24/7 कस्टमर सपोर्ट टीम से टेलीफोन/मोबाइल, टिकट सिस्टम या लाइव चैट के जरिए संपर्क किया जा सकता है।
  • आपको यहां त्वरित सहायता मिल जाएगी।

बिगरॉक की सेवाएं

  • यूजर्स को हम बता दे कि इन सभी के अलावा बिगरॉक आपको मुफ्त डोमेन + प्राइवेर्सि, मुफ्त SSL सिक्युरिटी, अनलिमिटेड होस्टिंग, फ़ास्ट SSD स्टोरेज, आदि की सेवाएं प्रदान करती है।
  • बिगरॉक आपके नए अकाउंट के लिए मुफ्त माइग्रेशन प्रदान करता है।
  • बिगरॉक का सेटअप करना भी काफी आसान है।
  • आप आसानी से इसमें अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं।
  • बिगरॉक के आधुनिक वेब होस्टिंग प्लान और बिजनेस वेब होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ मिल जाती है।
  • SSL सर्टिफिकेट मिलता है।

SSL सर्टिफिकेट क्या है?

यूजर्स को हम बता दे कि किसी भी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए SSL सर्टिफिकेट बहुत काम का होता है जो सर्च इंजन पर वेबसाइट की रैंकिंग को इम्प्रूव करने का एक महत्वपूर्ण कारण होता है। कई होस्टिंग प्लान्स में SSL सर्टिफिकेट आपको मुफ्त में मिल जाता है।

माइल्स वेब (MilesWeb)

वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग

यूजर्स को हम बता दे कि माइल्स वेब एक और भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी है। माइल्स वेब कंपनी अपने सस्ते होस्टिंग प्लान के लिए जानी जाती है जो आपको हर जगह पर कम कीमत पर अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइड कराती हैं।

माइल्स वेब की ख़ासियत

  • माइल्स वेब अपने सर्वर को मैनेज करने के लिए आपको सी पैनल देता है जो उपयोग करने में बहुत ही सरल होता है जिससे आप अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट की सारी टेक्निकल सेटिंग्स कर सकते हैं और उसे रन कर सकते है।
  • माइल्स वेब एक बेहद बहुत सस्ती वेब होस्टिंग सर्विस हैं।
  • इसमें समय–समय पर आपको ऑफर मिलते रहते हैं।
  • इसकी शेयर्ड होस्टिंग आपको बहुत सस्ते दाम में मिल जाती है।

माइल्स वेब की सेवाएं

  • यूजर्स को हम बता दे कि माइल्स वेब से बड़े वेब होस्टिंग प्लान्स खरीदने पर आपको एक डोमेन 1 साल के लिए मुफ्त में मिल जाता है।
  • इसके सभी प्लान में आपको SSL सर्टिफिकेट बिलकुल मुफ्त में मिलता है।
  • माइल्स वेब का कस्टमर सपोर्ट भी काफी अच्छा है।
  • माइल्स वेब में कम्पनी आपको 24*7 कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड करवाती है।
  • माइल्स वेब में जब भी कोई सहायता की जरूरत होगी वो आपको मिल जाएगी।
  • माइल्स वेब अपने यूजर्स को मुफ्त में SSL सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करता है जो आपकी न्यूज पोर्टल वेबसाइट को सिक्योर बनाता है।
  • माइल्स वेब का प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान तथा टर्बो वेब होस्टिंग प्लान में आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ मिल जाती है।
  • अगर आप माइल्स वेब का कोई भी प्लान लेते हो और यदि आपको कुछ दिन बाद कोई प्रॉब्लम होती है या आपको इसका कोई फीचर या सर्विस पसंद नहीं आती है, तो आप 30 दिन के अंदर अपने पैसे वापस भी ले सकते है, क्योंकि यह मनी बैक गारंटी देता है।

यूजर्स कौन-सा होस्टिंग प्लान लें: 7k Network की सलाह

हमारे तमाम न्यूज पोर्टल और वेबसाइट यूजर्स के लिए हमने आज सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन-कौन सी हैं, इन सभी की आज जानकारी दी है। अब इसमें आपको अपने काम के हिसाब से कौन सी अच्छी रहेगी ये स्वयं तय करना है अगर फिर भी आप 7k Network से पूछे तो हम आपको रेकमेंड करेंगे की आप होस्टिंगर या फिर ब्ल्यूहोस्ट के साथ जाए क्योंकि आपको इनमे अच्छी परफॉरमेंस के साथ एक अच्छी सर्विस भी मिल जाएगी वो भी काफी ज्यादा किफ़ायती कीमत पर।

हम भी अपने बहुत सारे यूजर्स को उनकी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के लिए होस्टिंगर या ब्ल्यूहोस्ट की वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करने की सलाह देते आए हैं जिनमे उनके माध्यम से आज तक कभी शिकायत प्राप्त नही हुई है क्योंकि यह बात हमें मालूम है कि इसमें बहुत अच्छी सर्विस के साथ एक अच्छी परफॉरमेंस भी मिलती है जिसमे आप सभी के लिए 24*7 का कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध है।

अतः हम यह बता दे कि अगर आप एक नए यूजर हैं, या नयी न्यूज पोर्टल वेबसाइट शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अगर आप एक ब्लॉगर हैं जोकि कुछ समय से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर चुके हैं और अच्छी होस्टिंग लेना चाहते हैं तो आप ब्ल्यू होस्ट के साथ जा सकते हैं।

अमूमन फिर भी अगर आप एक न्यूज पोर्टल या वेबसाइट यूजर हैं या फिर आप अगर नए यूजर हैं और तुरन्त में नया न्यूज पॉर्टल वेबसाइट ओपन करना चाहते हैं तो आप होस्टिंगर की शेयर्ड होस्टिंग वाला प्लान ले सकते हैं जो आपके सीखने और अनुभव हासिल करने के लिए सबसे बेहतर है।

FAQ

प्रश्न: होस्टिंग क्या है?

होस्टिंग एक ऐसी जगह है जहाँ फ़ाइलें सेव रहती है। होस्टिंग का उपयोग वेब सर्वर या अन्य कंप्यूटर पर आपके न्यूज़ पोर्टल का डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता है ताकि वेबसाइट को इंटरनेट पर एक्सेस किया जा सके।

प्रश्न: सबसे सस्ती होस्टिंग कौन सी है?

यूजर्स को हम बता दे कि सबसे सस्ती होस्टिंग होस्टिंगर है।

प्रश्न: हम होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

आप सस्ती और फ़ास्ट होस्टिंग होस्टिंगर से खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

तो आज के आर्टिकल में हमने जाना कि न्यूज़ पोर्टल के लिए टॉप वेब होस्टिंग कौन-सी हैं? आज के इस डिजिटल युग मे यूजर्स के लिए कौन सा वेब होस्टिंग बेहतर है यह सबसे बड़ा कन्फ्यूजन है जिसको आज हमने क्लियर करते हुए आपको बताया कि सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है और बाकी भी होस्टिंग्स के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसन्द आएगी और आपको इससे मदद मिली होगी साथ ही आपके लिए कोन सी वेब होस्टिंग बेहतर होगी इसका आईडिया भी लग गया होगा।

फिर भी अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो या आपके मन मे होस्टिंग को लेकर कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है जिसमे हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करेंगे।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें