7k Network

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें : कोई टेंशन नहीं लेने का। हम बताएंगे कि एक न्यूज पोर्टल पर आप न्यूज़ को कैसे अपलोड कर सकते है। तो बने रहिए हमारे 7k नेटवर्क (News Network) के साथ। हम बताएंगे आपको की एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट (News Portal Website) पर हम हमारी खबरों को कैसे पोस्ट करते है।

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

शुरुआत आईडी (ID) और पासवर्ड (Password) से

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

किसी भी वेबसाइट का एक अपना सीक्रेट (Secret) ID और पासवर्ड (Password) होता है जिससे हम वेबसाइट में लॉग इन (Log in) करते है। लॉग इन के उपरांत ही हमारे वेबसाइट का होमपेज (Homepage) ओपन (Open) हो जाएगा। होमपेज खुलते ही आपके पास वेबसाइट में लिखने का ऑप्शन (Option) दिखाई देने लगेगा जिसपर जाकर आपको अपने लिखने की शुरुआत करनी पड़ेगी।

लिखने की शुरुआत हेडिंग (Heading) से

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

अगर आपको किसी भी खबर (News) को प्रकाशित (Publish) करनी है तो सबसे पहले आपको उस खबर के लिए एक सही हेडिंग का चुनाव करना लड़ेगा।

हेडिंग आपके खबर का मुख्य चेहरा होता है जो आपकी लिखी खबर को पूरी पढ़े जाने या नहीं पढ़े जाने का निर्धारण करता है। एक सही हेडिंग, आपके लिखी खबर से आपकी वेबसाइट (Website) में लाखों विजिटर्स ला सकता है।

खबर का सारांश शुरुआत के पंक्तियों में

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

शुरुआत के दो या तीन पंक्तियों में खबर का सारांश लिखना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि कुछ दिमाग की जरूरत लायक प्रश्न होते है जो यदि शुरुआत में ही मिल जाए तो खबर को पूरी पढ़ने के लिए विजिटर्स रोक कर रखने का काम करता है।

इन सारांश में खबर की घटना का, स्थान समेत मुख्यबिन्दु को अंकित किया जाता है। यदि उदाहरण के रूप में आपको समझाया जाए तो किसी हत्याकांड की खबर में सारांश को निम्न प्रकार से लिख सकते है।

“अनुपपुर जिले के पयारी गांव में, आधी रात को 3 युवकों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर डाली”

उदाहरण के लिए लिखे गए उक्त सारांश में घटना के स्थान समेत घटना का परिणाम भी शुरू में ही अंकित है। क्राइम न्यूज (Crime News) के पाठक इस खबर को पूरी पढ़ेंगे यह जानने के लिए की घटना कैसे घट गई।

सब हेडिंग (Sub Heading) पाठक को रोक कर रखती है, जरूर डालें

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

किसी भी खबर को एक साथ चिट्ठी की तरह लंबा चौड़ा लिखने के बजाय सब हेडिंग्स अर्थात टुकड़ो में लिखी जानकारी को, एक अलग हेडिंग बनाकर लिखना चाहिए। यह जल्दी खत्म हो जाएगा और पाठकों को कम से कम उस हेडिंग को पढ़ने के लिए रोक कर रखेगा।

सब हेडिंग्स के लिए वेबसाइट में H1,H2 से लेकर H6 तक का ऑप्शन होता है। यदि उदाहरण के लिए उस अनुपपुर के बुजुर्ग दंपत्ति के हत्याकांड की बात करें तो हमारी निम्न सब हैडिंग्स होंगी।

  • H2 – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह निकला।
  • H3 – पुलिस ने यह कहा।
  • H4 – हत्या कारण यह हो सकता है।
  • H5 – यह मामला दर्ज हुआ इस हत्याकांड में।

इत्यादि प्रकार के सब हेडिंग्स डालकर हम बड़ी घटना को टुकड़ो में कवर कर सकते है और क्राइम न्यूज के पाठकों को रुकने पर मजबूर कर सकते है।

मुख्य बातों को कोट (Quote) जरूर करें

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

खबर लिखते वक्त उसमे ऐसी जानकारी जिसको हाइलाइट (Highlight) होना जरूर चाहिए उसको कोट ऑप्सन के साथ Quote कर देना चाहिए।

Also:  (News Portal) न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाएं?

जरूरी लिंक को इन्सर्ट कर के प्रयोग करें

(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें
(News Portal) न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

किसी भी हेडिंग एवं विवरण (डिस्क्रिप्शन Description) में, यदि किसी समझाने योग्य शब्द (Word) निकल कर आ जाए तो उस शब्द में ही उसके विवरण की लिंक को डाल देना चाहिए। इससे पाठक को आपके वेबसाइट में सेटिस्फिक्सन (Satisfaction) मिलेगा। उदाहरण के अनुसार खबर में “भारतीय दंड संहिता” शब्द आ रहा है-

“हत्यारों के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया”

वेबसाइट में भारतीय दंड संहिता के ऊपर यदि आपने अपने वेबसाइट में कोई आर्टिकल लिखा है तो उसके लिंक को उस शब्द के ऊपर एड कर सकते है।

न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे पोस्ट की जाती है इसके बारे में अधिक जानने के लिए देखिये हमारी यूट्यूब वीडियो:

न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ कैसे अपलोड करें

Also: RNI Registration for Online News Portal in 2022

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें