7k Network

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

[ez-toc]

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?: किसी भी न्यूज़ पोर्टल का ट्रैफिक बढ़ाना बहुत ही ज़रूरी है क्योकि बिना ट्रैफिक के कोई भी पोर्टल एक सिर्फ एक तस्वीर के सामान है। जो केवल देखा जा सकती है। वो भी तब जब आप कमाई करने के उद्देश्य से न्यूज़ पोर्टल चला रहे हों।

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

हम आगे के पूरे कंटेंट में उन सभी तरीको के बारे में पढ़ने जा रहे है जैसे:

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक लाने के तरीकों के बारे में हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
  • यूनिक कंटेंट से ट्रैफिक आता है
  • गूगल अल्गोरिथम कैसे काम करता है
  • न्यूज पोर्टल स्पीड और लोड टाइम ट्रैफिक के लिए कैसे मायने रखती है
  • SEO से कैसे हम ट्रैफिक लाएंगे
  • कीवर्ड्स (Keywords) का रिसर्च कैसे ट्रैफिक लाता है
  • लांग टेल कीवर्ड्स और ट्रैफिक का क्या सम्बंध है
  • SEO Friendly URL से ट्रैफिक कैसे आता है
  • मेटा डिस्क्रिप्शन (Meta Description) में ट्रैफिक का कैसे सम्बंध है
  • सोशल मीडिया शेयरिंग
  • प्रभावशाली लोगों के साथ सहयोग करें (Collaborate with Influencers)
  • सामुदायिक व्यस्तता

उपरोक्त लिखी बातों से हम न्यूज़ पोर्टल में ट्रैफिक ला सकते हैं। जब आपको अपने न्यूज़ पोर्टल से कमाई होगा तभी आप अपने न्यूज़ पोर्टल पे काम कर पाओगे और तभी आपका मन भी उस ब्लॉग पे लगा रहेगा, अन्यथा आपका उस न्यूज़ पोर्टल पे काम करने का कोई फायदा नहीं है।

यूनिक कंटेंट लिखें (Write Unique Content)

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

जब तक आप अपने न्यूज़ पोर्टल पर खुद का यूनिक कंटेंट लिखकर नहीं पब्लिश करोगे , तब तक आपके न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक लाना या बढ़ाना सम्भव नहीं है। आपको हमेशा मौलिक कंटेंट ही डालना है तभी पाठक आपके न्यूज पोर्टल पर वक्त देगा क्योंकि आपके कंटेंट उसको पसंद आएंगे, अन्यथा गूगल पर ऐसे ढेर भर न्यूज़ पोर्टल मौजूद है जो आपके ही शीर्षक पर कंटेंट उपलब्ध कराते हैं। पाठक दूसरे न्यूज पोर्टल पर चला जाएगा।

गूगल अल्गोरिथम भी यही बोलता है

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

गूगल अल्गोरिथम भी ट्रैफिक के लिए यूनिक कंटेंट ढूंढता है। गूगल का अल्गोरिथम भी ऐसा ही है की जिसका कंटेंट यूनिक होगा उसका ही न्यूज़ पोर्टल या पोस्ट रैंक करेगा। इसलिए अगर आप भी अपने न्यूज़ पोर्टल को ऊपर रैंक करवाना चाहते है, तो आपको भी मौलिक और यूनिक कंटेंट लिखना होगा।

लोड टाइम (Load Time) और ट्रैफिक

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

किसी भी न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक न बढ़ने का ये सबसे बड़ा कारण है कि आप अपने न्यूज़ पोर्टल का लोड टाइम चेक नहीं करते है।न्यूज़ पोर्टल के लोड टाइम को चेक करने के लिए गूगल पर बहुत सारी साइट मौजूद है जिनके द्वारा आप अपनेन्यूज़ पोर्टल का लोड टाइम चेक कर सकते हो। आपके न्यूज़ पोर्टल के खुलने का समय कम से कम होना चाहिए तभी यूजर आपके न्यूज़ पोर्टल पर विजिट कर पायेगा वरना किसी और के न्यूज़ पोर्टल पर वह चला जायेगा।

SEO अनुकूल कंटेंट लिखने से ट्रैफिक आएगा

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

अगर आप पूरी तरह से हेडिंग (Heading), सब हेडिंग्स (Sub Headings) डालकर, अच्छी-अच्छी लाइंस को कोट (Quote) कर के, ज़रूरी चीजों को पुलकोट (Pull quote) करके, क्रमशः लिखी चीजों को लिस्ट (List) कर के जो सारांश है उसको पैरा फोर्मेटेड (Paraformated) तरीके से हर तस्वीरों और सम्बंधित कीवर्ड्स में पैरालिंक (Paralink) का प्रयोग करते हुए अपना कंटेंट लिखेंगे तो आपका यह कंटेंट तकनीकी रूप से SEO फ्रेंडली कहलाएगा जो आपके कंटेंट को गूगल द्वारा HTML वर्जन में आसानी से पढ़ने में सहायता करता है जिससे आपका न्यूज़ पोर्टल आसानी से रैंक हो जाता है।

कीवर्ड्स रिसर्च (Keywords Research) भी ज़रूरी है।

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

मौलिक कंटेंट लिखने के साथ साथ कीवर्ड्स का रिसर्च बेहद ज़रूरी है। आप कितना भी मेहनत करके अपने न्यूज़ पोर्टल पर काम कर लो या कितनी भी लम्बी पोस्ट लिख दो पर बिना कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) के वो पोस्ट किसी भी काम का नहीं है। गूगल उसको रैंक में लाएगा ही नहीं जब तक आप SEO फ्रैंडली आर्टिकल लिखकर उसमें सही तरिके से कीवर्ड डालकर अपने पोस्ट में ऑप्टिमाइज़ करके नहीं लिखते हो।

लॉन्ग टेल कीवर्ड्स (Long Tail Keywords) का महत्व

लॉन्ग टेल कीवर्ड्स (Long Tail Keywords) आपके सर्च इंजन को आपके पोर्टल के कंटेंट को समझने में बहुत मदद करता है। तीन से अधिक शब्दो से बने कीवर्ड्स को लॉन्ग टेल कीवर्ड (Long Tail Keywords) कहते है। इन कीवर्ड्स का गूगल से आपकी साइट तक ट्रैफिक भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उदाहरण के लिए अभी मुझे इंटरनेट पर “News portal Par Traffic Kaise Laye in Hindi” से सम्बंधित आर्टिकल या पोस्ट की खोजते है।

तो मैं इंटरनेट पर केवल News Portal Traffic लिखकर सर्च नहीं करूंगा, क्योकि इतना गूगल के समझ में सही नहीं आएगा और वह किसी दूसरे न्यूज पोर्टल के बहुत सारे रिजल्ट दिखायेगा, इसलिए मुझे गूगल पर “न्यूज पोर्टल पे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये” ये ही लिखकर सर्च करना पड़ेगा, तब गूगल उससे सम्बंधित पोस्ट को सर्च में लाएगा जिसमे आपके न्यूज पोर्टल को भी रैंक करने की संभावना है।

एसईओ फ्रेंडली यूआरएल (SEO Friendly URL) ट्रैफिक लाने में मदद करता है

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

SEO Friendly URL भी आपके न्यूज पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अच्छा और उचित उपाय है। SEO फ्रेंडली URL, गूगल को यह समझने में मदद करता है, कि पोस्ट के अंदर क्या लिखा हुआ है या किस चीज से रिलेटेड जानकारी पोस्ट में समझायी गयी है।

वैसे हमारी यह सलाह है कि SEO फ्रेंडली URL भी आप छोटा ही प्रयोग करें।

आकर्षक मेटा डिस्क्रिप्शन (Meta Description) ट्रैफिक के लिए महत्वपूर्ण है

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

अगर आप एक पत्रकार है और न्यूज पोर्टल चला रहे है तो आप शायद ये अच्छे से जानते होंगे, की मेटा डिस्क्रिप्शन यूजर को आपके न्यूज पोर्टल तक लाने में सहायता करता है। जब भी कोई पाठक कुछ सर्च करता है इंटरनेट पर तब, जो शब्द हम मेटा डिस्क्रिप्शन में लिखते है वो हमारे टाइटल (जो हम सर्च करते है) उसके बिलकुल नीचे दिखाई देता है। उस टाइटल को पढ़कर ही पाठक समझ लेता है की पोस्ट में क्या समझाया गया है जिससे पाठक अपनी सहूलियत के अनुसार आपके न्यूज पोर्टल में इंटर करता है।

इसलिए अपने न्यूज पोर्टल का मेटा डिस्क्रिप्शन सदैव पाठकों को आकर्षक लगने वाला ही रखें जिससे वह खुद को आपके न्यूज पोर्टल में वक्त देने से रोक न पाए।

सोशल मीडिया शेयरिंग

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

अपने न्यूज़ आर्टिकल्स को सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर कीजिए। आपको ये जानकर बिलकुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि शुरुआत में ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सभी को सोशल मीडिया की मदद लेनी पड़ती है। आपको भी instagram, facebook groups, twitter, और linkedin आदि जगह पर अपने न्यूज़ आर्टिकल्स को शेयर करना है। अगर आप लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे तो कुछ मात्रा में आर्गेनिक ट्रैफिक ज़रूर आएगा।

प्रभावशाली लोगों के साथ सहयोग करें (Collaborate with Influencers)

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

हम जानते हैं कि ग्राहकों को लुभाने वाले लोगों/संगठनों से खरीदारी करने की अधिक संभावना होती है, लेकिन आप बढ़िया प्रभावशाली कैसे बनते हैं ? इसके लिए आपको अपने ग्राहकों को प्रसन्न करना होगा। इसका शार्ट कट ये है कि आप प्रभावशाली लोगों के साथ काम करें।
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग आपके पोर्टल पर ट्रैफ़िक लाने के लिए एक बजट-अनुकूल विकल्प है। जब प्रभावशाली लोग डिस्काउंट कोड, लिंक, समीक्षाएं या उपहार पोस्ट करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाने के लिए उनके दर्शकों में टैप कर रहे होते हैं।

ईमेल लिंक बिल्डिंग

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

अपने मौजूदा पाठकों और ग्राहकों का सही उपयोग करना आपके पोर्टल पर ट्रैफ़िक लाने का एक शानदार तरीका है। जब आप कोई नया ब्लॉग या सामग्री ऑफ़र पोस्ट करते हैं, तो आप त्वरित ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए अपने फोल्लोवेर्स/ग्राहकों को उसका प्रचार कर सकते हैं। सामग्री-भारी वेबसाइटों के साथ, ट्रैफ़िक लक्ष्यों, रूपांतरणों और लीड जनरेशन के लिए बार-बार पाठक होना आपके लिए काफी मददगार साबित होता है।

इसके साथ आरंभ करने के लिए, एक ईमेल सूची बनाएं या अपनी वर्तमान सूची बढ़ाएं। नीचे कुछ रणनीतियाँ दी गई हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं:

ऑफ़र: ऐसी सामग्री प्रकाशित करें जिसमें विज़िटर को उस तक पहुंचने के लिए अपना ईमेल पता साझा करने की आवश्यकता हो। अपनी वेबसाइट पर ऑफ़र के लिए उचित सीटीए(Click To Action) का इस्तेमाल करें।

आसान पहुँच न्यूज़लेटर साइन-अप: अपनी वेबसाइट पर अपने होमपेज से लेकर अपने अबाउट पेज तक साइन-अप फॉर्म शामिल करें। यदि किसी विज़िटर को आपकी साइट पर सुखद अनुभव हुआ है, तो हो सकता है कि वे न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करे।

सामुदायिक व्यस्तता

न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?
न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

आपके पास जितनी अधिक ब्रांड पहचान होगी, आप अपनी वेबसाइट पर उतना ही अधिक ट्रैफ़िक लाएंगे। ब्रांड पहचान हासिल करने का एक तरीका मार्केट के भीतर सक्रिय और व्यस्त रहना है। आप अपने उद्योग में फेसबुक समूह चर्चाओं में भाग लेकर, सार्वजनिक मंच वेबसाइटों पर सवालों के जवाब देकर और सोशल मीडिया पर अपने अनुयायियों के साथ बातचीत करके आज सगाई की रणनीति लागू कर सकते हैं।

Also: Get a news portal that is optimized for better Google Rankings!

सोशल मीडिया पर मेरे पसंदीदा न्यूज़ ब्रांडों में से एक “दी लल्लनटॉप” और “जोमाटो” है। दी लल्लनटॉप और जोमाटो अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया पर लगभग हर दिन प्रसन्न करता है। उनके कंटेंट लिखने का तरीका इतना खास है कि लोग खुद उनके कंटेंट को देखना और सुन्ना पसंद करते हैं।

Also: न्यूज़ पोर्टल में Google साइट किट का सेट-अप कैसे करें?


मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें