न्यूज पोर्टल पोस्ट में SEO-Friendly URL कैसे सेट करें?

SEO-Friendly URL: आज के इस ब्लॉग में हम न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के URL को कस्टम तरीके से सेट करने की जानकारी लेकर आए हैं। आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यूज़ पोर्टल पोस्ट में कस्टम URL कैसे बनाएं और उसे एडिट कैसे करें? साथ ही हम ये भी जानेंगे कि इसके तरीके के बारे में है जहाँ हम आपको SEO-Friendly URL बनाने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाले हैं जिससे आप अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का URL बिल्कुल परफेक्ट बना सकते हैं जो आपको गूगल रैंकिंग में काफी मदद करेगा।

SEO-Friendly URL
SEO-Friendly URL

हमारे यूजर्स की जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आप आज के समय में अपनी पोस्ट को गूगल में अच्छी पोजिशन पर रैंक कराना चाहते हैं तो अच्छी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट लिखने के साथ आपको अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का SEO-Friendly URL बनाने पर भी ध्यान देना होगा क्योकि आपकी पोस्ट कितनी भी अच्छी क्यों ना हो अगर उसका URL सही नही है तो आप उस पोस्ट को गूगल में रैंक नही करा सकते हैं।

न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के कस्टम URL की ख़ासियत

अगर आपके पोस्ट का SEO-Friendly URL बिल्कुल सही है तो काफी हद तक आपके पास मौका है कि आपकी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट गूगल में अच्छी पोजिशन पर रैंक करेगी क्योंकि यहाँ गूगल में रैंकिग को लेकर जितने भी फैक्टर बनाये गये हैं उसमें एक फैक्टर URL का भी होता है जहाँ आपको अपनी पोस्ट हिसाब से पोस्ट का URL बनाना होता है तभी आपकी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट गूगल पर रैंक करती है।

अब न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का SEO-Friendly URL गूगल रैकिंग में कितना अहम रोल प्ले करता है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में बहुत सी ऐसी पोस्ट हैं जो सिर्फ यूआरएल के बेस पर गूगल के टॉप पोजिशन पर रैंक करती हैं। जिसको वहाँ से हटाना किसी यूजर के लिए संभव नही है। लेकिन अगर कीवर्ड प्लेसमेंट के दम पर गूगल में रैंक करते हैं तो उस पोस्ट को हटाकर कोई भी न्यूज़ पोर्टल यूजर आसानी से वहाँ रैंक कर सकता है अगर उसकी पोस्ट में आपकी पोस्ट से बेहतर क्वालिटी है तो।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि कैसे लोग SEO-Friendly URL कैसे बनाते हैं जिससे उनकी पोस्ट अच्छी पोजिशन पर रैंक करती है। अगर आप भी न्यूज पोर्टल पोस्ट का यूआरएल कैसे बनाएं इस बात को लेकर परेशान हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इसमें आपकी सभी समस्या का समाधान मिलेने वाला है।

न्यूज़ पोर्टल पोस्ट URL क्या होता है?

SEO-Friendly URL
SEO-Friendly URL

आप की जानकारी के लिए हम बता दें कि न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के URL का मतलब एक ऐसे लिंक से है जिस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट ओपन होती है चाहे आप अपनी पोस्ट कही भी शेयर करे या गूगल में रैंक कराएं, लोग इसी URL के जरिए ही आपकी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट तक पहुँच पाते है जोकि वह आपकी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का URL होता है।

वैसे एक न्यूज़ पोर्टल यूजर को यह बताने की जरूरत तो नही होनी चाहिए कि न्यूज पोर्टल पोस्ट का यूआरएल क्या होता है लेकिन बहुत से नए यूजर न्यूज़ पोर्टल के URL के बारे में जानते ही नही है कि न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का यूआरएल भी होता है और उसे गूगल रैंकिग की लिए अच्छा भी बनाना होता है या फिर इसी यूआरएल का एसईओ भी करना होता है जो न्यूज पोर्टल यूजर को ही करना पड़ता है ताकि वह अपने पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ा सकें।

यूजर्स आज कल ब्लॉगर के मुफ्त प्लेटफार्म से न्यूज़ पोर्टल यूज करते हो या फिर वर्डप्रेस के पेड प्लेटफार्म से न्यूज़ पोर्टल यूज करते हों, न्यूज़ पोर्टल पोस्ट पब्लिश करते समय वहां आटोमेटिक रूप से हर पोस्ट का एक URL बनता है जिसे हम उस न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का URL कहते हैं।

परन्तु यह URL कैसा बनेगा यह कोई निश्चित नही होता है क्योकि यहाँ न्यूज़ पोर्टल के प्लेटफार्म और आपकी पोस्ट के हिसाब से ऑटोमेटिक एक यूआरएल बनता है जो गूगल रैंकिंग के हिसाब से परफेक्ट एसईओ फ्रेंडली नही होता है, इसे आपको एडिट कर के बनाना होता है। तो आइए जानते हैं यह न्यूज पोर्टल पोस्ट यूआरएल कैसे बनाया जाता है।

न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के URL को SEO Friendly बनाने के स्टेप्स

न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का URL बनाने को लेकर लोगो के कॉमन से मत होते हैं कि अपने फोकस कीवर्ड ही URL में डाले या जोड़ें लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि क्या सिर्फ कीवर्ड एड कर देने से आपका न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का SEO-Friendly URL हो जाएगा तो इसका उत्तर है नही।

क्योकि यहाँ यूआरएल को बनाने के भी कुछ नियम है और आप सभी तरह के शब्दो को यूआरएल में ऐड नहीं कर सकते हैं। यहाँ कुछ शब्द ऐसे है जो यूआरएल में ऐड ही नही होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो आसानी से तो ऐड हो जाते हैं लेकिन उन्हे एड करना नियमो के विरूद्ध हो जाता है।

तो आइए हम जानते हैं कि आप अपने न्यूज पोर्टल पोस्ट का यूआरएल किस तरह बना सकते हैं।

पहला स्टेप: यूआरएल में अपने फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें

दोस्तो यह सामान्य सी बात है कि आपको अपने URL में अपने फोकस किए गए कीवर्ड का ही इस्तेमाल करना है क्योंकि फोकस कीवर्ड मतलब वह कीवर्ड है जिस कीवर्ड के लिए आपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट लिखा है, जिस कीवर्ड के लिए आप गूगल में रैंक करना चाहते हैं अथवा जो आपके न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का मेन कीवर्ड है वही आपको यूआरएल में ऐड करना है।

नोट: हम बता दें कि यहाँ पर आपको URL ज्यादा लम्बा नही बनाना है, आपको सिर्फ उतना ही ऐड करना है जितना आपका मेन कीवर्ड है और फालतू का कुछ शब्द भी ऐड नही करना है। हालांकि यहाँ गूगल का ऐसा कोई नियम नही है कि आपको यूआरएल छोटा ही रखना है लेकिन 60 कैरेक्टर से ज्यादा का यूआरएल बनाना एसईओ के हिसाब से उचित नही माना जाता है।

उदारहण के लिए आप इस कीवर्ड “घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं” के लिए पोस्ट लिखे हैं तो आप ज्यादा लम्बा URL नही बना सकते। यहाँ आपको एक कीवर्ड टारगेट करना होगा और वही URL बनना होगा क्योकि वैसे भी आप सभी कीवर्ड के लिए गूगल में रैंक नही कर सकते हैं।

दूसरा स्टेप: अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के यूआरएल में स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग ना करें

यूजर्स को हम बता दें कि आप अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के यूआरएल में स्पेशल कैरेक्टर जैसे कि @, #, & आदि का यूज नही कर सकते हैं। यह स्पेशल कैरेक्टर न्यूज पोर्टल प्लेटफार्म में उपयोग किया जाना उचित नहीं होता है। वर्डप्रेस प्लेटफार्म में तो यह स्पेशल कैरेक्टर यूआरएल में ऐड ही नही होता है।

तीसरा स्टेप: URL को छोटा रखें

अपने यूजर्स को हम बता दें कि हमारे द्वारा URL को छोटा रखने की कई बार बात हो चुकी है। वैसे यूआरएल को छोटा रखने या बड़ा रखने से गूगल को कोई दिक्कत नही होने वाली और ना ही इससे रैंकिंग में इससे कोई फर्क पड़ेगा। आपके यूआरएल छोटा ऱखने से आपको यही फायदा कि:

चौथा स्टेप: अपने न्यूज़ पोर्टल यूआरएल को टाइटल के रिलेवेंट लिखें

यूजर्स को हम बता दे कि बहुत से न्यूज़ पोर्टल पोस्ट लोग इस तरह पब्लिश करते हैं जहाँ टाइटल कुछ और लिखा होता है और यूआरएल कुछ अलग होता है जोकि गूगल रैंकिग के लिए काफी नुकसान दायक होता है, हम बता दें कि इस तरह की पोस्ट का बहुत कम चांस होता है वह गूगल में रैंक करे इसलिए आपको टाइटल हमेसा से पोस्ट के रिलेटेड यूआरएल बनाना चाहिए।

पांचवा स्टेप: अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट URL में हिंदी शब्दो का इस्तेमाल ना करें

यूजर्स को हम बता दें कि यह समस्या हिंदी न्यूज़ पोर्टल यूजर्स के साथ अक्सर रहती है कि वह अपनी पोस्ट हिंदी में लिखते है और वही हिंदी कीवर्ड को यूआरएल में भी ऐड करते हैं जो कि टोटली गलत यूआरएल हो जाता है। यहाँ पर भले ही हिंदी यूआरएल के साथ आपकी पोस्ट गूगल में रैंक भी हो जाये लेकिन वह यूआरएल एसईओ फ्रेंडली नही रह जाएगा क्योकि जब भी आप हिंदी शब्दो का यूआरएल बनाते हैं तो आपका यूआरएल बहुत लम्बा हो जाता है और उटपटाँग नजर आता है जहाँ आप बाद में खुद अपने यूआरएल को देखकर यह नही बता सकते हैं कि यह यूआरएल आपकी किस पोस्ट का है।

वैसे हम बता दें कि गूगल ऐसे URL को भी समझ जाता है कि इस URL में क्या लिखा है लेकिन कोई व्यक्ति इसे देखकर नही बता सकता है कि यह किस पोस्ट का यूआरएल है और इससे आपको बाद में लिंकिंग करने में समस्या हो सकती है इसलिए आपको इंग्लिश शब्दो में ही यूआरएल बनाना चाहिए चाहे आपकी पोस्ट हिंदी में ही क्यो ना हो।

छठवां स्टेप: यूआरएल में सारे अक्षर अंग्रेजी के छोटे शब्दों में लिखें

हम बता दें कि वैसे तो वर्डप्रेस न्यूज़ पोर्टल में आप URL में कैपीटल लेटर लिखे या स्मॉल लेटर वर्डप्रेस ऑटोमेटिक रूप से आपके लेटर को स्मॉल ही कर देता है लेकिन अगर किसी कारण वश ऐसा नही होता है तो आपको खुद अपने से सभी यूआरएल लेटर को स्मॉल लेटर लिखना चाहिए।

कुछ दूसरे प्लेटफार्म पर बनाये गये न्यूज़ पोर्टल पोस्ट में आप जैसा शब्द लिखते हैं वह वैसा ही रहता है तो यहाँ पर आपको स्मॉल शब्द लिखने की जरूरत होगी इसलिए आप यूआरएल में बड़े अक्षरो का उपयोग ना करे बल्कि यहाँ छोटे शब्द लिखें जो ज्यादा बेहतर रहेगा।

सातवां स्टेप: URL में शब्दों को अलग करने के लिए (-) चिन्ह का प्रयोग करें

यूजर्स को हम बता दे कि अगर आपका न्यूज़ पोर्टल वर्डप्रेस पर बना है तो ऐसा करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योकि यह चिन्ह वर्डप्रेस ऑटोमेटिक रूप से आपके यूआरएल में ऐड कर देता है, बस आपको शब्दो के बीच स्पेस रखना है उस स्पेस की जगह यह चिन्ह (-) वर्डप्रेस ऑटोमेटिक रूप से ऐड कर देगा आपके न्यूज़ पोर्टल में।

वैसे हम बता दें कि अगर आप वर्डप्रेस के अलावा कोई दूसरा न्यूज़ पोर्टल प्लेटफार्म यूज करते हैं या किसी कारण से इस तरह का चिन्ह आपके यूआरएल में ऐड नही हो रहा है तो आपको मैनुअली इस तरह सभी शब्दो के बीच यह चिन्ह एड करना होगा ताकि गूगल यह बेहतर समझ सकें कि यूआरएल में क्या लिखा है या क्या कीवर्ड ऐड किया गया है।

तो दोस्तों यह थे कुल सात स्टेप जिसकी मदद से आप अपने न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के SEO-Friendly URL बना सकते हैं और अपनी समस्या; न्यूज़ पोर्टल पोस्ट का यूआरएल कैसे बनाए का समाधान कर सकते हैं। जिससे आपकी पोस्ट भी गूगल पर एक अच्छी पोजिशन में रैंक करेंगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी हमारे द्वारा दी गई कुछ जानकारी जो न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के SEO-Friendly URL बनाने के बारे में थी जिसमें हमने एक एसईओ फ्रेंडली यूआरएल कैसा होता है यह आपको स्टेप बाई स्टेप लिख कर समझाया। इससे आप किसी भी न्यूज़ पोर्टल पोस्ट के URL को कभी भी उक्त बातों का ध्यान रखते हुए SEO-Friendly URL बना सकते हैं। हम यह आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा। तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट सेक्शन में लिख सकते है और साथ ही अपने हर सवालों का जवाब हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हमारा उन सभी प्रतिक्रियाओ का जवाब देने का पूरा प्रयास रहेगा।

FAQs

प्रश्न: URL में क्या लिखा जाता है?

दोस्तो यूआरएल में मुख्यत: यूजर का मेन कीवर्ड लिखा जाता है जो उनकी पोस्ट की गूगल रैंकिंग के लिए बिल्कुल जरूरी होता है।

प्रश्न: क्या यूआरएल को एसईओ फ्रेंडली बना बना लेने से मेरी पोस्ट टॉप पर रैंक करेगी?

नही सिर्फ यूआरएल आपकी पोस्ट को गूगल में रैंक नही कर सकते बल्कि URL के साथ आपके पोस्ट का कंटेंट भी बहुत मैटर करता है।

हमारी कम्पनी 7k Network भारत की प्रतिष्ठित News Website Development और News App Development कम्पनी है जो काफी किफायती कीमत में अपने ग्राहकों को शून्य त्रुटि के साथ अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराती है। तो अगर आपको भी अपने लिए न्यूज वेबसाइट, न्यूज पोर्टल या एक पत्रकार बनकर न्यूज ऐप समेत तीनो प्लेटफॉर्म पर खुद को स्थापित करना है तो आप 7k Network से संपर्क कर सकते हैं।