दोस्तों पत्रकारिता(Journalism) एक जितना वृहद क्षेत्र है उतना ही जिम्मेदारी वाला क्षेत्र भी है। अगर आपके भीतर चालाकी के साथ जानकारी इकट्ठा करने ललक है तो आप पत्रकारिता के माध्यम से अच्छा खासा नाम कमा सकते है साथ ही अच्छा खासी कमाई भी आप कर सकते है।
क्या आपको पता है कि पत्रकारिता क्षेत्र में, वरीयता के पदों में अंतिम माना जाने वाला एक न्यूज रिपोर्टर भी, बेहद आलीशान जिंदगी जी सकता हैं, विश्वास न हो तो अपने आस पास के किसी बड़े न्यूज चैनल के रिपोर्टर की जिंदगी ही देख लीजिए।
वैसे तो हमारा मानना है कि कोई भी न्यूज चैनल(News Channel) और अखबार(Newspaper) कभी, छोटा या बड़ा नहीं होता, क्योंकि इन सभी प्लेटफार्म्स पर खबरें ही मिलती है। असल में बड़ा जो होता है वो उन प्लेटफार्म्स में, खबरों को परोसने का तरीका होता है। यही तरीका उन प्लेटफार्म्स को आप जैसे ऑडिएंस देता है, जिसकी संख्या के आधार पर हम और आप मिलकर उनका स्तर छोटा या बड़ा करते है।
तो दोस्तों मुद्दे की बात यह है कि आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या डिजिटल मीडिया(Digital Media or Digital Journalism) का माध्यम जैसे न्यूज पोर्टल, न्यूज एप, यू ट्यूब चैनल और न्यूज वेबसाइट(News Website Development) को अपनी खबरों को परोसने का माध्यम चुनना है या फिर किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ रुख करना है, यह बताने वाले है। तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक।
पत्रकारिता के माध्यम
तो आइए सबसे पहले विस्तार से हम जान लेते है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर बनाने के माध्यम कौन-कौन से है;
- प्रिंट मीडिया(Print Media)
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(Electronic Media)
- डिजिटल मीडिया(Digital Media or Digital Journalism)
दोस्तों पत्रकारिता एक इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडिंग माध्यम होता है और इन्ही माध्यमो के मुख्य 3 रूप हमने ऊपर में दर्शाया है।
प्रिंट मीडिया
पत्रकारिता जगत का सबसे प्राचीन माध्यम प्रिंट मीडिया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अखबारों का संपादन किया है जिन्हें आज हम आम भाषा मे न्यूज एडिटर कहते है। प्रिंट मीडिया में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक स्तर तक कि खबरों से रूबरू कराने वाली मैगजीन्स, पत्रिकाएं और अखबार आतें है।
प्रिंट मीडिया में कैरियर
- एक नौकरी पेशा व्यक्ति के रूप में यदि प्रिंट मीडिया में कैरियर की हम बात करें तो सन्स्थान की लोकप्रियता के आधार पर आपको भुगतान मिलता है।
- इन लोकप्रिय संस्थानों में कार्य करने के लिए भी काफी सारी योग्यताएं एवं लेखन कुशलता आपके अंदर होनी चाहिए।
- छोटी प्रिंट मीडिया संस्थानों में विज्ञापन के आधार पर ज्यादातर ब्यूरो चीफ नियुक्त किए जाते है।
प्रिंट मीडिया में कैरियर बनाने के लिए आपके अंदर अपने खबरों को लिखने, चुनने और प्रस्तुत करने के तरीके को, उत्कृष्ठटता का अंतिम रूप देना होगा। तब जाकर आप किसी भी महत्वपूर्ण प्रिंट मीडिया संस्थान में अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
प्रिंट मीडिया में कैरियर के फायदे
- लेखन कौशल का विकास
- भाषायी शुद्धिकरण
- समसायिक खबरों की कंठस्थता; क्योंकि खबरों को लिखने से अच्छी तरह याद हो जाते है
- समाज मे एक लेखक के रूप में प्रतिष्ठा
- किसी भी शासकीय मंच में प्राथमिकता क्योंकि आरएनआई नम्बर रजिस्टर्ड आई कार्ड उपलब्ध रहता है
प्रिंट मिडिया के कैरियर के नुकसान
- सैलिरि बेस्ड कैरियर की संभावना कम है
- विज्ञापनो का प्रेशर रहता है
- मांगने वाली फीलिंग का अनुभव बना रहता है
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
सैटेलाइट के माध्यम खबरों को पूरे विश्व भर में टेलीविजन के माध्यम से दिखाने का कार्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(Electronic Media) का है। आप टीवी डिश के माध्यम से जितने भी न्यूज चैनल या इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडिंग चैनल देखते है उन सभी मे खबरों का प्रसारण या फिर लाइव टेलीकास्ट सैटेलाइट के माध्यम से किया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपने पत्रकारिता कैरियर की तलाश कर रहें है तो हम आपको बता दे कि यह काम उतना साधारण और सरल नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बड़ी संस्थाओं के लिए तो पूरी डिग्री और भरपूर योग्यता होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक न्यूज रिपोर्टर मात्र बनने के लिए योग्यता के साथ एक अच्छा खासा अनुभव चाहिए।
- एक नौकरी पेशा व्यक्ति के रूप में यदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर की हम बात करें तो सन्स्थान की लोकप्रियता के आधार पर आपको भुगतान मिलता है।
- इन लोकप्रिय संस्थानों में कार्य करने के लिए भी काफी सारी योग्यताएं एवं वाचन कुशलता आपके अंदर होनी चाहिए।
- छोटी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों में विज्ञापन के आधार पर ज्यादातर ब्यूरो चीफ नियुक्त किए जाते है।
हम बता दे की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कैरियर बनाने के लिए आपके अंदर अपने खबरों को चुनने और प्रस्तुत करने के तरीके को, उत्कृष्ठटता का अंतिम रूप देना होगा। तब जाकर आप किसी भी महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर के फायदे
- वाचन कौशल का विकास
- भाषायी शुद्धिकरण
- समसायिक खबरों की कंठस्थता; क्योंकि खबरों को प्रस्तुत करने से पहले अच्छी तरह याद करना पड़ता है
- समाज मे एक टीवी पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठा
- किसी भी शासकीय मंच में प्राथमिकता क्योंकि टीवी पत्रकार को हमेसा से महत्वपूर्ण दर्जा मिला है
इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के कैरियर के नुकसान
- सैलिरि बेस्ड कैरियर की संभावना कम है
- विज्ञापनो का प्रेशर रहता है
- वीडियो क्वालिटी मेंटेन करने के साथ फिजिकली ज्यादा मेहनत लगती है
- मांगने वाली फीलिंग का अनुभव बना रहता है
- अकेले इंसान के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काफी महंगा प्रोजेक्ट है
डिजिटल मीडिया
न्यूज पोर्टल, न्यूज एप, यू ट्यूब, न्यूज वेबसाइट एवं ई पेपर्स के माध्यम खबरों को पूरे विश्व भर के इंटरनेट उपकरण में डिजिटल माध्यम से दिखाने का कार्य डिजिटल मीडिया का है।
आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप अथवा किसी भी इन्टरनेट उपकरण के माध्यम से जितने भी डिजिटल न्यूज चैनल या इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडिंग वेबसाइट्स देखते है उन सभी का संचालन, इंटरनेट सर्वर के माध्यम से किया जाता है जिससे हमें हर खबरों की प्रस्तुतिकरण डिजिटल माध्यम से प्राप्त होता है।
डिजिटल मीडिया में कैरियर
अगर आप डिजिटल मीडिया के माध्यम से अपने पत्रकारिता कैरियर की तलाश कर रहें है तो हम आपको बता दे कि यह काम बेहद साधारण और सरल है। डिजिटल मीडिया की बड़ी संस्थाओं से लेकर एकल स्वामित्व तक मे भरपूर पैसा है, बशर्ते आप के भीतर एक प्रस्तुतिकरण का टैलेंट होना चाहिए। डिजिटल मीडिया के लिए तो पूरी डिग्री होना जरूरी नहीं है। डिजिटल मीडिया का एक न्यूज रिपोर्टर भी खुद का डिजिटल न्यूज चैनल आसानी से डेवलप करवा सकता है।
- एक नौकरी पेशा व्यक्ति के रूप में यदि डिजिटल मीडिया में कैरियर की हम बात करें तो सन्स्थान की लोकप्रियता के आधार पर आपको भुगतान मिलता है।
- इन लोकप्रिय संस्थानों में कार्य करने के लिए भी काफी सारी योग्यताएं एवं वाचन कुशलता आपके अंदर होनी चाहिए।
- छोटी डिजिटल मीडिया संस्थानों में विज्ञापन के आधार पर ज्यादातर ब्यूरो चीफ नियुक्त किए जाते है।
- सैलिरि बेस पत्रकारों के लिए उनके काम की सही कीमत डिजिटल मीडिया में बहुत कम ही मिल पाता है।
डिजिटल मीडिया में कैरियर के फायदे
- लेखन कौशल, वाचन कौशल के साथ प्रेजेंट ऑफ माइंड का विकास।
- अच्छी लाइफटाइम इनकम का संसाधन।
- भाषायी शुद्धिकरण।
- समसायिक खबरों की कंठस्थता; क्योंकि खबरों को प्रस्तुत करने से पहले अच्छी तरह याद करना पड़ता है।
- समाज मे एक डिजिटल मीडिया पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठा।
- किसी भी शासकीय मंच में स्थान होगा क्योंकि डिजिटल मीडिया पत्रकार के पास भी यह दर्जा प्राप्त है।
डिजिटल मिडिया के कैरियर में नुकसान
- सैलिरि बेस्ड कैरियर की संभावना कम है।
- विज्ञापनो का प्रेशर रहता है।
- वीडियो क्वालिटी मेंटेन करने के साथ फिजिकली ज्यादा मेहनत लगती है।
- वेबसाइट के लिए लिखना भी बेहद पड़ता है।
- एक टाइम टेकिंग प्रोजेक्ट है।
7k Network के अनुसार सर्वश्रेष्ठ माध्यम
दोस्तो आज हमने जाना कि पत्रकारिता के माध्यम कौन से है और उनसे काम करने में कितनी मशक्कत है। उपरोक्त दर्शाए गए सभी माध्यमो में से यदि किसी एक माध्यम की तरफ आपको रुख करना है तो हम बता दे कि आप डिजिटल मीडिया यानी डिजिटल जर्नलिज्म(Digital Journalism) की तरफ रुख कर सकते है।
डिजिटल मीडिया में आपको सामान्य से इन्वेस्टमेंट में पूरी एक स्वामित्व की पत्रकारिता सन्स्थान प्राप्त होगी जिसमें पब्लिशर अथवा मालिक आप स्वयं रहेंगे। आप अपने भीतर के टैलेंट के बलबूते अपने डिजिटल मीडिया चैनल को एक अच्छा खासा मुकाम देकर आजीवन भुगतान प्राप्त कर सकते है। तो दोस्तों हमारी यह प्रस्तुति आपको कैसी लगी कृपया कमेंट कर के जरूर बताएं।
7k Network आपके लिए डिजिटल मीडिया की तमाम सुविधाएं देता है। जैसे कि News website development , News App development , News Portal Registration इत्यादि। अगर आप भी अपने करियर कि शुरुआत डिजिटल मीडिया से करना चाहते हैं तो 7k Network से संपर्क करें।