न्यूज पोर्टल पत्रकार जेल के कैदियों की कवरेज कैसे कर सकता है? वर्तमान का दौर डिजिटल पत्रकारों(Digital Journalist) का दौर है। न्यूज पोर्टल का दौर है। एक न्यूज पोर्टल संचालित करने वाला पत्रकार भी अब किसी भी स्तर की पत्रकारिता सकता है। एक न्यूज पोर्टल पत्रकार भी वही सम्मान मिलेगा जो मेन स्ट्रीम मीडिया को मिलता है। एक न्यूज पोर्टल का पत्रकार अब, किसी भी सरकारी अधिकारी से लेकर एक जेल के कैदी तक की कवरेज कर सकता है। तो दोस्तो आज के इस लेख में भी हम इसी बारे में बात करने वाले है कि एक न्यूज पोर्टल का पत्रकार, जेल में बन्द कैदी की कवरेज कैसे कर सकता है।
न्यूज पोर्टल पत्रकार जेल के कैदियों की कवरेज कैसे कर सकता है?
ई-प्रिजन (ePrison) पोर्टल क्या है?
न्यूज पोर्टल और मेन स्ट्रीम पत्रकारो के साथ जेल में बन्द कैदियों के परिवारों के लिए सरकार ने जेल में कैदियों से मुलाकात के लिए ई-प्रिजन (ePrison) पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसके ई-मुलाकात (eMulakat) के माध्यम से जेल में बंद कैदी के परिवार के कोई भी सदस्य घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर सकते है या जेल में फेस टू फेस मुलाकात करने के लिए भी ऑनलाइन ई प्रिजन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
ई-प्रिजन (ePrison) रजिट्रेशन
न्यूज पोर्टल के पत्रकारों को हम बात के कि; कैदियों से मुलाकात करने के लिए कोई भी ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑफलाइन मिलने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है।
हम बता दे कि सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों के रिश्तेदारों से मिलने के लिए eprisons.nic.in ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से कैदी के परिवार के सदस्यों को काफी ज्यादा राहत मिली है। इसलिए अगर आप जानना चाहते है जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए ई-प्रिजन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे तो इस पोस्ट को बने रहिए इस पोस्ट मे अंत तक।
कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात पर रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले तो आपको अपने न्यूज पोर्टल कवरेज के लिए अगर किसी कैदी से मिलना है तो निम्न दस्तावेज जमा करने होंगे जो बेहद जरूरी है;
- आपका परिचय पत्र (Identity Card)
- आधार कार्ड (Adhar card)
- पेन कार्ड (Pan card)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter id)
उसके बाद नीचे दी गयी प्रक्रियाओं को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आपको ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
- अब इसके होम पेज पर आपको ई-मुलाकात (eMulakat) का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- ई-मुलाकात पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी जैसे- नाम, एड्रेस, ईमेल, आधार नंबर, आयु, मोबाइल नंबर आदि को भर लीजिए।
- अब अंत में आपको विजिट मोड (Visit Mode) का ऑप्शन मिलेगा जिनमे निम्न तरह के विकल्प होंगे;
- फिजिकल: अर्थात जेल में जाकर मिलने के लिए।
- वीडियो कांफ्रेंसिंग: अर्थात ऑनलाइन वीडियो कॉल पे बात करने के लिए।
- अब विजिट मोड को सेलेक्ट कर लेने के बाद कैप्चा कोड को डाले।
- कैप्चा कोड को डालकर अब फॉर्म को जमा (Submit) कर दें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जेल में बन्द कैदी का इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया
अगर आपको जेल में बंद कैदी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू लेना है तो इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है-
- सबसे पहले ई प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ई-मुलाकात के फॉर्म को भर ले।
- फॉर्म भरते समय विजिट मोड में वीडियो कांफ्रेंसिंग मोड को सेलेक्ट कीजिए।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वहाँ डाल देना है।
- ई-मुलाकात पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके वीडियो कॉल का समय और तिथि आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा।
- अब निर्धारित समय और तिथि को, आपको एक ईमेल आएगा जिसमे एक लिंक होगा, उस लिंक पर आपको पर क्लिक करना है।
- अब आगे आप यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
- अब आपको रूम पिन डालना होगा जोकि आपके ईमेल आईडी पर आया होगा और आपके मोबाइल नंबर भी एक ओटीपी आया होगा, उसे वहाँ डाल दें।
- अब आपके स्क्रीन पर जॉइन मीटिंग का ऑप्शन मिल जायेगा।
- जॉइन मीटिंग ऑप्शन पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल पर आपकी बात कैदी से शुरू हो जाएगी।
ध्यान रहे कि कैदी से मुलाकात करने के लिए ई-प्रिजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद अगर आपके पास कोई कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आ रहा है तो आप रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
ई-मुलाकात पर दिए आवेदन की स्थिति जांचे
न्यूज पोर्टल के पत्रकार किसी कैदी के इंटरव्यू के लिए, दिए गए अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले आप ई-प्रिजन की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in को ओपन करें।
- अब यहाँ आपको विजिट स्टेटस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ रजिस्ट्रेशन नम्बर मांगा जाएगा।
- यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरे।
- उसके बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक करे।
- अब आपके आवेदन का स्टेटस आपके सामने होगा।
न्यूज पोर्टल पत्रकार ई-प्रिजन शिकायत कैसे करे?
अगर इंटरव्यू लेते वक्त न्यूज पोर्टल पत्रकार को जेल में कैदी से कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है या आपको उस कैदी से मिलने में कोई समस्या हो रही है तो आप अपनी शिकायत ई-प्रिजन पर दर्ज करा सकते है।
नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताए है जिसको फॉलो करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है-
- सबसे पहले आप ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपको यहाँ एक ग्रीवेंस (Grievance) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- ग्रीवेंस पर जाने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज में आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कैदी के साथ मिलने का कारण आदि पूछा जायेगा सभी को भर देना है।
- अब ग्रीवेंस डिटेल में पूछे गए जानकारियों को भरने के बाद मैसेज बॉक्स में अपनी शिकायत दर्ज करे।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी शिकायत सम्बंधित अधिकारी के पास जा चुकी होगी जिसके स्थिति सूचना ई प्रिजन वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी।
ई-प्रिजन में अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच करे?
न्यूज पोर्टल पत्रकार द्वारा दर्ज किये गए शिकायत के बारे में अगर कोई जानकारी नहीं मिलती है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है-
- सबसे पहले ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।
- अब आपको यहाँ ग्रीवेंस स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ग्रीवेंस स्टेटस पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा।
- ओपन हुए पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने शिकायत के स्थिति का स्टेटस खुल जायेगा।
FAQ
प्रश्न:1- जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और ई-मुलाकात पर क्लिक करके न्यू विजिटर रजिस्ट्रेशन फार्म को भरकर सबमिट कर दें।
प्रश्न:2 – ई-मुलाकात के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
ई-मुलाकात के लिए जेल में बंद कैदी के परिवार के साथ साथ वकील,पत्रकार, मित्र इत्यादि सभी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
प्रश्न:3 – ई-प्रिजन का टोल फ्री नंबर क्या है?
ई-प्रिजन का टोल फ्री नंबर 1800 111 555 है।
प्रश्न:4 – ई-प्रिजन में शिकायत दर्ज कैसे करें?
ई-प्रिजन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ग्रीवेंस में क्लिक करे और यहाँ पूछी गयी जानकारी को भरकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
प्रश्न:5 – ईमेल पर वीडियो कॉल का लिंक नहीं मिला फिर क्या करें ?
अगर आपको वीडियो कॉल का लिंक नहीं मिला तो आप अपने ईमेल के स्पैम फोल्डर पर चेक करें।
निष्कर्ष
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि न्यूज पोर्टल पत्रकार जेल के कैदियों की कवरेज कैसे कर सकता है? पत्रकारिता की दुनिया बहुत ही ज्यादा वृहद है एवं डिजिटल पत्रकारिता(Digital Journalism) का युग आते ही न्यूज पोर्टल पत्रकारों की जिम्मेदारी भी पूरी तरह से बढ़ गयी है। आज हमने पढ़ा कि न्यूज पोर्टल पत्रकार को कहीं भी पत्रकारिता करने का अवसर प्राप्त हो सकता है बशर्ते आपको वह तरीका पता होना चाहिए। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जेल में बन्द एक कैदी का इंटरव्यू कैसे ले यह जाना है।
तो ये थी जानकारी न्यूज पोर्टल पत्रकार जेल के कैदियों की कवरेज करने से सम्बंधित। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को जरुर शेयर करें और यदि इस विषय में हमसे आप और कुछ बात करना चाहते हैं तो आप अपनी प्रतिक्रियाओं के रूप में नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर हम तक जरुर पहुचाएं क्योंकि आपके सुझाव और विचार हमारे लिए मूल्यवान है।