न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

[ez-toc]

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें: अगर आप एक बिगेनर है जो नया-नया न्यूज़ पोर्टल बना कर काम कर रहें हैं तो आपको ये जरूर जानना होगा कि अपने न्यूज़ पोर्टल में SEO कैसे करें या फिर अपने न्यूज़ र्टिकल को SEO friendly कैसे बनाएं। SEO करने के लिए उसके पीछे बहुत ही ज्यादा भागदौड़ है परन्तु उसे सीखने से पहले आपको SEO के बेसिक को अच्छी तरह से सीखना होगा।

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

जब भी हमें किसी भी चीज के विषय में कुछ जानना होता है तब हम उसके विषय में जानने के लिए गूगल (Google) का इस्तेमाल करते हैं। उस चीज की जानकारी के लिए सर्च (Search) करने पर हमें बहुतायत मात्रा में रिजल्ट (results) दिखाई पड़ते हैं लेकिन उनमें से जो सबसे बेहतर रिजल्ट होते हैं वो ही सर्च इंजन (Search Engine) में रैंक कर पाते हैं। अब सवाल उठता है की गूगल (Google) या कोई दूसरे सर्च इंजन (Search Engine) को कैसे पता चलता है कि इस कंटेंट (Content) में उचित जवाब है जिससे की इसे रैंक कराना चाहिए। बस यहीं पर ही SEO का कंसेप्ट आता है। यही SEO (Search Engine Optimization) है जो की आपके न्यूज़ वेबसाइट के पेज को गूगल (Google) में रैंक करवाता है।

यदि आपके मन में भी “SEO क्या है और पत्रकार SEO कैसे कर सकते हैं” से सम्बंधित कुछ भी सवाल हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है। 7knetwork.com के साथ अंत तक बने रहे और SEO के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करें। चलिए फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

अपने न्यूज़पोर्टल (News Portal) का SEO (Search Engine Optimization) शुरू करने से पहले आपको एक प्रभावशील SEO अभियान मे शामिल प्रक्रिया को समझना बेहद महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हमने आपको आसानी से समझाया है की किस तरह से आप अपने न्यूज़ पोर्टल का SEO अच्छे से कर सकते हैं।

एक सफल न्यूज़ पोर्टल SEO के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
  • कीवर्ड्स रिसर्च (Keywords Research)
  • कंटेंट निर्माण
  • ऑन पेज ऑप्टीमाइजेशन (On-Page Optimization)
  • ऑफ पेज ऑप्टीमाइजेशन (Off-Page Optimization
  • टेक्निकल (Technical SEO)

रिसर्च (Research)

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

रिसर्च (Research) में आपको 2 प्रकार के रिसर्च करने होंगे:

  1. कीवर्ड रिसर्च
  2. कॉम्पिटिटर रिसर्च

कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research)

न्यूज़ पोर्टल का SEO आप इसलिए करते हैं ताकि वह गूगल (Google) में रैंक हो सके इसलिए सबसे पहले आपको उन सभी कीवर्ड्स (Keywords) को पहचानना होगा, जो लोग गूगल पर सर्च करते हैं इसलिए कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) बेहद ज़रूरी प्रक्रिया (Process) है।

कीवर्ड (Keyword) वह शब्द होते हैं जिससे जुड़े सवालों का ज़वाब यूजर सर्च इंजन (Search Engine) पर सर्च करता है। यह प्रारंभिक चरण महत्वपूर्ण है, इसमें आपको मेन कीवर्ड (Main Keyword) के साथ अन्य कीवर्ड (Keyword) भी रिसर्च करने होते हैं।

कीवर्ड रिसर्च कहाँ से होता है?

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

आप गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keyword Planner ) का इस्तेमाल करके कई सारे कीवर्ड्स (Keywords) का लिस्ट निकाल सकते हैं।

अगर आपका न्यूज़ पोर्टल अभी नया है तो लम्बे कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करें क्यूंकि उस पर रैंक करना आसान होता है।

प्रतिस्पर्धी रिसर्च (Competitor Research)

एक बार टारगेट कीवर्ड रिसर्च करने के बाद, अब आपको आपके सबसे बड़े प्रतिस्पर्धियों (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों प्रतियोगियों का उपयोग करके) के खिलाफ पूरी तरह से कॉम्पिटिटर एनालिसिस करें।

SEO मेट्रिक्स की एक श्रृंखला का उपयोग करें जिसमें

  1. इंडेक्सड कंटेंट (Indexed Content)
  2. एलेक्सा रेटिंग (Alexa Rating)
  3. इनबाउंड लिंक (Inbound Link)
  4. डोमेन एज (Domain Age)
  5. सोशल मीडिया (Social Media)

इन सभी की अपने कॉम्पिटिटर से तुलना (Compare) करें।

आकर्षक कंटेंट निर्माण कीजिए

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

SEO प्रक्रिया कुछ ऐसी है जो कुछ चरणों को करने के बाद समाप्त नहीं होती है बल्कि निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए, उसके परिणामों की निगरानी करना और निरंतर आधार पर मौलिक और आकर्षक कंटेंट का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कंटेंट SEO का राजा है। सर्च इंजन को भी आकर्षक कंटेंट पसंद है, इसलिए आपके न्यून्यूज़ पोर्टल के लिए आपको न्यूज से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाला न्यूज कंटेंट बनाना सबसे जरुरी है।

क्वालिटी कंटेंट (Quality Content)

क्वालिटी कंटेंट का मतलब होता है विजिटर को नई जानकारी देना और जो वह ढूँढना चाहता है उसका जवाब उसे आपके न्यूज़ पोर्टल (News Portal) पर मिल जाना चाहिए।

अगर आपके न्यूज़ पोर्टल (News Portal) पर उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट है तो आपके न्यूज़ पोर्टल पर विजिटर लम्बे समय तक रहते हैं और इससे आपके न्यूज़ पोर्टल का ड्वेल टाइम (Dwell Time) बढ़ता है और SEO improve होता है।

ऑन पेज एसईओ (On-Page SEO)

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

नई, उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट को शामिल करने के बाद, अब आपको ऑन पेज ऑप्टीमाइजेशन (On Page Optimization) करना होगा।

आप अपने न्यूज़ पोर्टल (News Portal) के ऑप्टिमाइजेशन के लिए जो भी सुधार अपने न्यूज़ पोर्टल (News Portal) के ऊपर करते हैं उसे ऑन पेज एसईओ (On-Page SEO) कहा जाता है।

ऑन पेज एसईओ On-Page SEO को इम्प्रूव करने से आपके न्यूज़ पोर्टल (News Portal) की रैंकिंग बढ़ता है।

टेक्निकल एसईओ (Technical SEO) एवं ऑफ पेज एसईओ (Off-Page SEO)

अच्छे तरीकों से ऑन पेज एसईओ (On-Page SEO) एवं ऑफ पेज एसईओ (Off-Page SEO) करने के लिए नीचे बताये गए बातों पर अमल करें।

शीर्षक (Title)

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

सुनिश्चित करें कि आपके न्यूज़ पोर्टल के शीर्षक (Title) में मुख्य कीवर्ड मौजूद है कि नहीं। अगर आपके न्यूज़ पोर्टल के मुख्य कीवर्ड वेबसाइट के टाइटल में मौजूद नहीं हैं तो रैंकिंग करना मुश्किल होगा।

कंटेंट में कीवर्ड (Keyword) का इस्तेमाल

मेन कीवर्ड्स (Main Keywords) को ब्लॉग के पहले पैराग्राफ के बीच में लिखने से रैंकिंग की संभावना बढ़ जाती है, क्यूंकि इससे गूगल को यह समझ में आता है की आपके वेबसाइट का आर्टिकल किस बारे में है।

साथ ही, बड़े फ़ॉन्ट आकारों का उपयोग करना और लिखे को बोल्ड करना इसके महत्व पर जोर दे सकता है और उस कीवर्ड (Keyword) के लिए पेज (page) की रैंकिंग को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

साइटमैप (Sitemap) का इस्तेमाल

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

अपनी वेबसाइट का साइटमैप (Sitemap) बनायें जिसमें आपकी साइट के सभी महत्वपूर्ण पेज के लिंक एक सुव्यवस्थित सूची में शामिल हो और आपके होम पेज पर साइट मैप के लिए एक टेक्स्ट लिंक भी शामिल हो।

साइटमैप (Sitemap) आपके न्यूज़ पोर्टल के स्ट्रक्चर को सही ढंग से बनाता है जिससे गूगल का बोट (bot) आपके न्यूज़ पोर्टल आर्टिकल के स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ सकता है।

अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस (WordPress) में है तो आपको बस एसईओ प्लगिन्स (SEO plugin) इनस्टॉल करना होगा। वह आपके न्यूज़ पोर्टल का साइटमैप (Sitemap) आटोमेटिक बना देता है।

आकर्षक मेटा डिस्क्रिप्शन लिखें

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में एसईओ प्लगिन्स (SEO plugin) है तो उसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट आर्टिकल में 160 करैक्टर तक डिस्क्रिप्शन एड कर सकते हैं जो की सर्च करते वक्त शीर्षक के नीचे में दिखाई देता है और यह बताता है की आपका न्यूज आर्टिकल किस बारे मे है।

इंटरनल (Internal) और एक्सटर्नल (External) लिंकिंग करें

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

इंटरनल लिंकिंग (Internal Linking) का अर्थ है अपने किसी वेबसाइट आर्टिकल में अपने ही दूसरे वेबसाइट आर्टिकल का लिंक देना और एक्सटर्नल लिंकिंग (External Linking) का अर्थ है अपने वेबसाइट आर्टिकल में किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक देना।

गेस्ट पोस्ट लिखें

आप दूसरों के वेबसाइट पर अपने आर्टिकल को पब्लिश कर सकते हैं और अपने वेबसाइट का लिंक उसी आर्टिकल में दे सकते हैं।

प्रेस रिलीज़ बैकलिंक

न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?
न्यूज पोर्टल (News Portal) का SEO कैसे करें?

अगर आपके बिज़नेस के बारे में आप कोई न्यूज़ छापना चाहते हैं तो आप प्रेस रिलीज़ कराकर न्यूज़ वेबसाइट से बैकलिंक ले सकते हैं।

डिक्शनरी सबमिशन

हज़ारों डायरेक्टरी वेबसाइट में आप अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट कर सकते हैं।

फोरम बैकलिंक

मीडियम (Medium) और कोरा (Quora) जैसे फोरम वेबसाइट से भी आप लिंक बना सकते हैं।

वैसे तो बैकलिंक बनाने के और भी कई सारे तरीकें हैं लेकिन नेचुरल बैकलिंक सबसे सही होता है। जब धीरे धीरे आपका वेबसाइट रैंक होता है तो लोग खुद ही आपके रैंकिंग वेबसाइट को बैकलिंक देते हैं।

Also: Get a news portal that is optimized for better Google Rankings!

एक बार जब आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप को सही से करते हैं तो आप आसानी से अपने न्यूज वेबसाइट का SEO कर सकते हैं और उसे गूगल पर रैंक करा सकते हैं। तो दोस्तो हमारी जानकारी कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बतलाएं और अपने सुझावों को लिखना न भूले। बने रहिए हमारी वेबसाइट 7knetwork.com के साथ।

Also: न्यूज़ पोर्टल पर ट्रैफिक कैसे लाएं ?

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें