अगर आप पत्रकारिता(Journalism) जगत में अपना योगदान देने के लिए न्यूज़ पोर्टल(News Portal) पर काम करने वाले हैं तो सबसे पहले आपको एक आकर्षक नाम चुनना होगा जो आपके न्यूज़ पोर्टल का डोमेन नेम(News Portal Domain Name) होगा। किसी भी न्यूज़ पोर्टल को शुरू करने के लिए, डोमेन नेम चुनना सबसे ज़रूरी स्टेप्स में आता है।
विजिटर भी सबसे पहले आपका डोमेन नेम ही देखते हैं जो आपके न्यूज़ पोर्टल को लेकर उनकी थिंकिंग पर प्रभावी रूप से असर डाल सकता है। एक बेहतर डोमेन नेम, आपके न्यूज़ पोर्टल में विजिटर्स की दिलचस्पी बढ़ा सकता है और आपकी साइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक(Traffic On News Portal) लाने में मदद करता है। अगर आप डोमेन नेम को सीरियसली नहीं ले रहे और लापरवाही कर रहे हैं तो आपको इसके लिए विपरीत नतीजे मिल सकते हैं।
वैसे डोमेन नेम को तकनीकी रूप से चुनना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि हर बार ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके चुने हुए डोमेन नेम आसानी से रैंक कर ही जाए। अगर आपको डिटेल में यह जानकारी चाहिए कि डोमेन नेम को कैसे चुना जाए तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।
एक अच्छा डोमेन नेम चुनने के लिए निम्न तरीकों को आजमाएं
डोमेन नेम की लंबाई छोटी रखें
डोमेन नेम जितना छोटा हो उतना ही बेहतर होता है और जल्दी रैंक करने की संभावना होती है क्योंकि छोटे नामों को याद रखना और लिखना विजिटर्स(News Portal Visitors) के किए आसान होता है जिससे गूगल सर्च इंजन(Google Search Engine) में ख़ोज करने वाले विजिटर्स आप तक आसानी से पहुँच सकते हैं। सीधा-सा मतलब यही है कि आपके न्यूज़ पोर्टल में ट्रैफिक विजटर्स के आने से ही बढ़ेगी और आपका डोमेन नेम जितना छोटा और आसान होगा उतनी ही आसानी विजटर्स को आप तक पहुँचने में मदद होगी। ध्यान रहे कि डोमेन नेम अगर छोटा हो तो वह अलग से दिखाई देता है। डोमेन का नाम दो-तीन शब्दों से ज़्यादा न होना ही सबसे बेहतर विकल्प है।
डोमेन नेम आसान रखें
अगर आप चाहते हैं कि विजिटर्स आपके डोमेन नेम याद रखें और उसे सही से लिखते जाएं जिससे आप तक पहुँचने में उन्हें मुश्किलों का सामना न करना पड़े तो आप अपने डोमेन नेम को आसान शब्दों मे लिखें जिसको विजिटर्स के लिए लिखने या याद करने में जरा भी कठिनाई न हो क्योंकि कठिन शब्दों को याद करना मुश्किल होता है साथ ही आपके कंटेंट उनके काम के भी हों तो उनके लिए ख़ोज पाने में दिक्कत होती है जिसका सीधा प्रभाव आपके न्यूज़ पोर्टल में आने वाली ट्रैफिक पर पड़ता है।
अपने काम से सम्बंधित कीवर्ड(Keyword) रखें
अगर आपके काम मे किसी विशेष प्रकार का प्रभाव है तो अपने डोमेन नेम में अपने काम से सम्बंधित कीवर्ड(Domain Name Related Keywords) डालें जिससे विजिटर्स के लिए आपके न्यूज़ पोर्टल(News Portal) को पहचानने में आसानी हो साथ ही उन्हें आपको खोजने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि अगर आपका डोमेन नेम विजिटर्स को याद न भी रहे तो आपके काम से सम्बंधित ख़ोज करने पर उन्हें आपके डोमेन नेम दिखाई देने लग जाते है जो आपको पहचानने में विजिटर्स की मदद करते हैं।
सर्च इंजन के विजिटर्स एक नज़र में यह पहचान लेते हैं कि आप क्या करते हैं और अगर कीवर्ड में यह शामिल हो सकता है कि आप क्या करते हैं, क्या उपलब्ध कराते हैं तो विजिटर्स के लिए आपको चुनना बेहद आसान हो जाता है।
उदाहरण के लिए अगर आप एक क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर(Crime News Reporter) हैं तो अपने डोमेन नेम के कीवर्ड्स को क्राइम न्यूज़(Crime News) से मिलता-जुलता आप रख सकते हैं।
अपने डोमेन नेम को ब्रैंड बनाएं
अपनी विशिष्टता के आधार पर आप आपके डोमेन नेम से बनी पहचान की ब्रांडिंग करें।
अगर आप किसी कारोबार को चला रहे हैं तो अपने कारोबार के ब्रांड नेम(Brand Name) से अपने वेब पोर्टल(Web Portal) के डोमेन नेम को चुनें इससे आपके कारोबार का भी प्रमोशन(News Portal Promotion) आपके डोमेन के आधार पर होगा साथ ही आपके डोमेन नेम की ब्रांडिंग भी आपके कारोबार के आधार पर होगी। इससे आपको दो फायदे होंगे; एक तो आपके कारोबार के ब्रांड का प्रमोशन होगा दूसरा आपके कारोबार के सम्बंधित विजिटर्स आपके वेब पोर्टल की ट्रैफिक बढ़ाने का काम करेंगे।
एक बात याद रखें कि आपके डोमेन नेम का ब्रैंड तैयार करने में समय लग सकता है। आपके डोमेन में आपके खास ब्रैंड का नाम शामिल करने से, आप अलग से दिखाई देते हैं, पर ध्यान रखें कि आप किसी मौजूदा ब्रैंड का नाम या ट्रेडमार्क(Trademark) का इस्तेमाल अपने डोमेन नेम के लिए न करें।
मिलता जुलता नाम रखने में सावधानी रखें
अगर आप अपने ब्रांड का डोमेन नेम रख रहें हैं तो कोशिश करें कि डोमेन नेम में अपने ब्रैंड का नाम बिल्कुल एक जैसा या जितना हो सके उतना मिलता-जुलता रखें क्योंकि ऐसा न हो कि लोग आपके डोमेन नेम को लिखकर आपको सर्च कर रहें हैं और वह किसी दूसरी वेबसाइट(Others News Website) पर जाकर चले जाए और आपकी ट्रैफिक का फायदा किसी और को मिलता रहे।
डोमेन नेम चुनने में अनावश्यक समय बर्बाद न करें
आपके डोमेन का नाम अच्छा होना चाहिए, परन्तु बहुत बढ़िया न भी हो तो भी चलेगा क्योंकि ज़्यादातर लोग, डोमेन का बहुत बढ़िया नाम खोजने के चक्कर में काफ़ी समय बर्बाद कर देते हैं जिसके लिए उस समय का इस्तेमाल वे डोमेन को एक अच्छे नाम के साथ एक बेहतरीन ब्रैंड तैयार करने के लिए कर सकते थे। आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना ही पड़ेगा कि हमेशा डोमेन नेम को चुनने में अपने काम के प्रति बाकी समय को बर्बाद न करें। ऐसा न हो कि आप डोमेन का बहुत बढ़िया नाम खोजते-खोजते अपने न्यूज़ पोर्टल की पत्रकारिता, अपने कारोबार या अपने प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अपना कीमती समय बर्बाद करने लग जाएं क्योंकि वर्तमान में समय से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है।
डोमेन नेम खोजते वक्त यह न करें
ऐसी बहुत सी बातें है जिन बातों से आपके डोमेन के बारे में राय बनाने वाले लोगों की राय पर असर हो सकता है
- आप अपने डोमेन नेम के साथ अनावश्यक नम्बर या अल्फाबेट मत लिखें, इससे विजिटर्स को आपके कारोबार या न्यूज़ पोर्टल पर भरोसा कम हो सकता है जिसका पूरा असर आपके वेबसाइट की ट्रैफिक(News Portal Traffic) पर पड़ेगा।
- उटपटांग शब्द या स्पेलिंग अपने डोमेन नेम में एड न करें या ऐसे शब्द जो अलग-अलग तरीकों से लिखे जा सकते हैं (जैसे कि “way” या “too”); ऐसे शब्दों को डालने से आपके विजिटर्स के लिए, आपके वेब पोर्टल को ढूंढना मुश्किल हो सकता है।
- अपने डोमेन नेम में गलती से भी गलत स्पेलिंग मत डाले, इससे लोगों को आपकी विश्वसनीयता पर शक हो सकता है कि आपके कारोबार के सम्बंधित वेब पोर्टल या साइट कोई फ़िशिंग साइट(Phishing) हैं जो धोखाधड़ी के लिए लोगो की शिकायतो में अक्सर सुनने को मिलते हैं।
- गलती से भी ऐसे ट्रेडमार्क और ब्रैंड के नाम इस्तेमाल अपने डोमेन नेम के लिए इस्तेमाल न करें जो दूसरी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। ऐसे करने से सम्बंधित कम्पनियां आपके डोमेन नेम के आधार पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही(Legal Action On News Portal) भी कर सकती हैं।
- असल में आपके डोमेन नेम में पहले से नियोजित कम्पनियों के नाम का इस्तेमाल कभी भी नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा आपके डोमेन को बंद भी किया जा सकता है।
निष्कर्ष
डोमेन नेम सर्चिंग के लिए अब आपको कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देशों(Terms & Conditions) के बारे में पता चल गया होगा जो आपके एक नए न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत करने के किए काफी हो सकता है। हम आगे भी आपके लिए और भी ज्यादा बेहतर जानकारी ढूंढ कर लाएंगे और आपके लिए और भी नई चीज़ें खोजेंगे, और देखेंगे कि आपके लिए ख़ास कौन से डोमेन उपलब्ध हैं। आप हमेशा डोमेन नेम ढूंढते वक्त दो-चार नाम एक विकल्प के रूप में सोच कर रखें क्योंकि, हो सकता है कि आपके डोमेन का जो नेम आपको चाहिए वह आपके लिए उपलब्ध न हो आ किसी और के लिए बुक कर दिया गया हो।
जब आप इस प्रोसेस पर काम करें तब विकल्प के तौर पर आप न्यूज पोर्टल या वेब पोर्टल निर्माण से सम्बंधित सारी आवश्यक जानकारियां हमसे प्राप्त कर सकते है, साथ ही हम आपको डोमेन नेम(News Portal Domain Name) से लेकर वेबसाइट होस्टिंग(News Portal Hosting) के लिए पूरी मदद करने के लिए तैयार हैं जिसके लिए आप कभी भी हमारी कम्पनी 7k Network से सम्पर्क कर सकतें हैं।