Google News Publisher में News Portal को कैसे सबमिट करें?

[ez-toc]

Google News Publisher: अक्सर आपने भी यह नोटिस किया होगा कि जब भी Google पर आप कोई टॉपिक सर्च करते हैं जिसपर कोई न कोई खबर आती रहती है तो आपको सर्च इंजन के रिजल्ट के टॉप में कुछ न्यूज पोर्टल वेबसाइट(News Portal Website) के लिंक मिलते है। ये लिंक टॉप स्टोरीज या फिर ट्रेंडिंग न्यूज(Trending News) के सेक्शन के अंदर मिलते हैं।

Google News Publisher
Google News Publisher

हम बता दे कि ये लिंक्स उन न्यूज पोर्टल या वेबसाइट्स के होते हैं जोकि खबरें देने वाली होती हैं। जिनके मदद से अब आप आसानी से अपनी न्यूज वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक एक दम से प्राप्त कर सकते हैं। यह Google News Publisher की वजह से ही होता है।

तो दोस्तो Google News Publisher पर अपने न्यूज पोर्टल को कैसे सबमिट करें यह जानने से पहले हम बता दे कि; यदि आपके पास भी एक न्यूज पोर्टल है और आप भी चाहते हैं कि आपकी न्यूज पोर्टल वेबसाइट के आर्टिकल भी गूगल में ऐसे ही डिस्प्ले हों तो आपको भी Google News Publisher के लिए अप्लाई करना होगा, सारा प्रोसेस जानने से पहले चलिए यह जान लेते है कि गूगल न्यूज पब्लिशर क्या है?

Google News Publisher क्या है?

Google News Publisher
Google News Publisher

अपने न्यूज पोर्टल ऑडिएंस को हम यह बता दे कि Google News Publisher एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जो कि आपको न्यूज प्रोवाइड करवाता है। जो भी ट्रेंडिंग खबरे होती है वह गूगल के पेज पर दिखाई देती है।

जब भी कोई बड़ी न्यूज़ पब्लिश होती है तो Google News Publisher के द्वारा बड़ी न्यूज़ को अपनी गूगल न्यूज में दिखाया जाता है क्योंकि न्यूज पोर्टल साइट का एसईओ(News Portal SEO) इतना मजबूत नहीं होता है।

Google News Publisher का प्रयोग क्यों किया जाता है?

जो न्यूज़ आज अपडेट हुई है उसको गूगल जल्दी से रैंक करा देता है ताकि सब लोग उस न्यूज़ को पढ़ सकें और उसके बारे में जान सकें इसलिए गूगल न्यूज पब्लिशर का प्रयोग किया जाता है।

Google News Publisher किन-किन साइट्स को अप्रूवल देता है?

अक्सर हम देखते है कुछ लोगों का सवाल होता है कि Google News Publisher किन-किन साइट्स को अप्रूवल देता है, तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आपकी न्यूज पोर्टल वेबसाइट अगर आप गूगल न्यूज़ में सबमिट कर आना चाहते हैं|

तो आपकी न्यूज पोर्टल की कैटेगरीज(News Portal Categories) निम्नलिखित प्रकार की होनी चाहिए।

  • आर्किट्रेक्चर (Architecture)
  • आर्ट्स (Arts)
  • ऑटोमोटिव (Automotive)
  • बिजनेस एंड फाइनेंस (Business & Finance)
  • क्राफ्ट एंड हॉबीज (Crafts & Hobbies)
  • क्यूरेटर (Curators)
  • डिजाइन (Design)
  • मनोरंजन (Entertainment)
  • समारोह (Events)
  • फैशन एंड स्टाइल (Fashion & Style)
  • फूड एंड ड्रिंक (Food & Drink)
  • खेल (Games)
  • स्वास्थ्य और फिटनेस (Health & Fitness)
  • होम एंड गार्डन (Home & Garden)
  • लोकल (Local)
  • मैन लाफस्टाइल (Mens Lifestyle)
  • न्यूज एंड पॉलिटिक्स (News & Politics)
  • पैरेंटिंग एंड चिल्ड्रन (Parenting & Children)
  • पेट्स (Pets)
  • फोटोग्राफी (Photography)
  • रियल स्टेट (Real Estate)
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Science & Technology)
  • शॉपिंग (Shopping)
  • सोशल गुड (Social Good)
  • स्पेशल इंट्रेस्ट (Special Interest)
  • खेल (Sports)
  • यात्रा (Travel)
  • वूमेन लाइफस्टाइल (Womans Lifestyle)

तो दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर न्यूज पोर्टल वेबसाइट की कैटेगरी लिस्ट देख ली होगी और आप भी इन सभी कैटेगरी की न्यूज पोर्टल वेबसाइट को गूगल न्यूज पब्लिशर में सबमिट कर सकते हैं और वहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल भी ले सकते हैं।

Google News Publisher में अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट को कैसे सबमिट करें यह जानने से पहले हमारे यूजर्स को हम बता दे कि;

  • गूगल न्यूज एक ऐसी जगह है जहां सभी न्यूज पोर्टल और वेबसाइट के पब्लिशर, अपना आर्टिकल सबमिट कर सकते हैं।
  • यहां आप कम समय में अपने आर्टिक्ल को ज्यादा लोगों को दिखा सकते हैं।
  • साथ ही आप अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं।

Google News Publisher में अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट को कैसे सबमिट करें?

Steps For Submitting News Portal to Google News Publisher: हमारे यूजर्स को हम बता दे कि आप अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट को गूगल न्यूज पर लाने के लिए नीचे बताए गये तरीकों को फॉलो कर सकतें है;

Google News Publisher
Google News Publisher
  • अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में Google News Publisher सर्च करें और उसे ओपन करें।
  • इसके बाद ये आपसे आपकी बुनियादी जनाकारी जैसे पब्लिशर का नाम, डिसक्रिप्शन, कांटैक्ट आदि की जानकारी पूछता है,जिसे आपको सही-सही भरना है।
  • इसके बाद Google News Publisher आपके कंटेंट की जानकारी लेता है।
  • आपको अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट की कैटेगरी का URL-Link देना है और अपने कंटेंट के लिए लेबल्स चुनने है।
  • इसके बाद आपको अपनी न्यूज पोर्टल का एक स्क्वायर साइज लोगो जो 1000×1000 पिक्सल या 512×512 पिक्सल में होना चाहिए।
  • लोगो का फॉर्मेट PNG या JPG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपने Google Adsense की जानकारी देनी होती है, अगर आप नहीं देना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन को छोड़ भी सकते हैं।
  • इसके बाद आपको फॉर्म भरकर सबमिट करना है।
  • हम बता दे कि सबमिट करने के 2 से 3 हफ्तों के अंदर आपको ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दे दी जाती है।

Click Here: Steps for Submission of a News Website to Google News Publisher

न्यूज पोर्टल की Google News Publisher से अप्रूव होने की शर्तें क्या है?

Google News Publisher
Google News Publisher

हमारे ऑडिएंस को हम बता दे कि Google News से अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट को अप्रूव करवाने के लिए आपको काफी मेहनत लगेगी। इस पर अप्रूव होने की कुछ शर्तें हैं जो आगे हम आपको बताएंगे;

  • गूगल न्यूज पर अप्रूव होने के लिए आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए।
  • आपका प्लागरिज्म कंटेंट नहीं होना चाहिए।
  • इस्तेमाल किए जा रहे फोटो पर भी कॉपीराइट का मामला नहीं होना चाहिए।

कंटेंट प्लागरिज्म क्या होता है?

किसी भी कंटेंट को कॉपी कर के प्रयोग करना या किसी कंटेंट की चोरी करना कंटेंट प्लागरिज्म(Content Plagiarism) कहलाता है।

गूगल न्यूज अप्रूवल कैसे लें?

गूगल, न्यूज अप्रूवल करने के लिए आपके आपके न्यूज पोर्टल वेबसाइट के अपडेट को देखता रहता है।

  • गूगल न्यूज पर अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट अप्रूव करवाने के लिए आपका रोजाना हर सेगमेंट को अपडेट करना जरूरी है।
  • आपने जितनी भी न्यूज कैटेगरी बनाई है उन्हें रोजाना अपडेट करें।
  • आपके न्यूज पोर्टल में उस समय से जुड़ा हुआ न्यूज कंटेंट(News Portal Content) हो जो गूगल को चाहिए होता है।

इतना कुछ करने के बाद जाकर गूगल न्यूज आपके न्यूज पोर्टल को अप्रूव करता है।

निष्कर्ष

आज हमने Google News Publisher के बारे में जानकारी हासिल की। एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट(News Portal Website) बनाना आसान काम है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी तकनीकी जानकारी होनी चाहिए। आपका काम सिर्फ न्यूज पोर्टल से नहीं चलेगा बल्कि आपको उस पर अच्छा और काम का कंटैंट भी रेगुलर पोस्ट करना होगा, तब जाकर आप आसानी से गूगल न्यूज पर अपने न्यूज पोर्टल वेबसाइट को अप्रूव करा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें!

ऑनलाइन समाचार से संबंधित अपने प्रश्नों के समाधान के लिए इस फॉर्म को भरें